Question :

निम्नलिखित सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) खैरवार (1) कबीर पंथी
(ब) कोल (2) सूअर पूजन
(स) पनिका (3) कत्था बनाने का कार्य
(द) बैगा (4) चौधरी

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 3 4 1 2
D) 3 4 1 2

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश की जनजातियों के संदर्भ में सही सुमेल इस प्रकार हैः (1) खैरवार मध्यप्रदेश की कत्था बनाने वाली जनजाति है, (2) कोल जनजाति का मुखिया ‘चौधरी’ कहलाता है, (3) पनिका प्रदेश की कबीरपंथी जनजाति है, (4) मध्यप्रदेश के बैगा ‘सूअर’ पूजक हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में सीसा का उत्पादन कहाँ से होता है?


A) जबलपुर
B) होशंगाबाद
C) दतिया
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में यूरेनियम पाया जाता है-


A) गोंडवाना
B) सरगुजा
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के कुछ प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के नाम और इनसे संबंधित रेलमार्ग का नाम नीचे दिया गया है?

 

सभी कूटों का उपयोग कर उचित विकल्प का चयन करेः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) नोहटा 1. झाँसी-मानिकपुर रेलमार्ग
(ब) चित्रकूट 2. झांसी-इटारसी रेलमार्ग
(स) साँची 3. दिल्ली-मुम्बई रेलमार्ग
(द) विदिशा 4. बीना-कटनी रेलमार्ग

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 1 2 3
C) 2 3 4 1
D) 4 2 1 3

View Answer

Related Questions - 4


मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 किस तिथि को लागू किया गया?


A) 28 सितम्बर, 1993
B) 25 अक्टूबर, 1993
C) 17 नवम्बर, 1993
D) 31 दिसम्बर, 1993

View Answer

Related Questions - 5


पचमढ़ी किस नदी के किनारे स्थित है?


A) बेनगंगा
B) ताप्ती
C) तवा
D) नर्मदा

View Answer