Question :

निम्नलिखित सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) खैरवार (1) कबीर पंथी
(ब) कोल (2) सूअर पूजन
(स) पनिका (3) कत्था बनाने का कार्य
(द) बैगा (4) चौधरी

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 3 4 1 2
D) 3 4 1 2

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश की जनजातियों के संदर्भ में सही सुमेल इस प्रकार हैः (1) खैरवार मध्यप्रदेश की कत्था बनाने वाली जनजाति है, (2) कोल जनजाति का मुखिया ‘चौधरी’ कहलाता है, (3) पनिका प्रदेश की कबीरपंथी जनजाति है, (4) मध्यप्रदेश के बैगा ‘सूअर’ पूजक हैं।


Related Questions - 1


देश का प्रथम विकलांक पुनर्वास केन्द्र प्रदेश में कहाँ स्थापित किया गया है?


A) सागर
B) धार
C) जबलपुर
D) सतना

View Answer

Related Questions - 2


विश्वविख्यात् खजुराहो मन्दिरों का निर्माण चन्देल राजाओं ने कब कराया था?


A) 950 से 1000 ई. के मध्य
B) 1001 से 1026 ई. के मध्य
C) 1030 से 1050 ई. के मध्य
D) 1086 से 1116 ई. के मध्य

View Answer

Related Questions - 3


देश का वह कौन-सा राज्य है जिसमें सरकारी खरीद में भी आरक्षण लागू किया गया है?


A) मध्यप्रदेश
B) उत्तर प्रदेश
C) छत्तीसगढ़
D) राजस्थान

View Answer

Related Questions - 4


अमरकंटक तापविद्युत् गृह किस क्षेत्र में है?


A) राजगढ़
B) शहडोल
C) विदिशा
D) दमोह

View Answer

Related Questions - 5


पुस्तक ‘रंगों की बोली’ के लेखक कौन है?


A) माखन लाल चतुर्वेदी
B) भवानी प्रसाद मिश्र
C) हरिशंकर परसाई
D) शरद जोशी

View Answer