Question :

निम्नलिखित सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) खैरवार (1) कबीर पंथी
(ब) कोल (2) सूअर पूजन
(स) पनिका (3) कत्था बनाने का कार्य
(द) बैगा (4) चौधरी

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 3 4 1 2
D) 3 4 1 2

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश की जनजातियों के संदर्भ में सही सुमेल इस प्रकार हैः (1) खैरवार मध्यप्रदेश की कत्था बनाने वाली जनजाति है, (2) कोल जनजाति का मुखिया ‘चौधरी’ कहलाता है, (3) पनिका प्रदेश की कबीरपंथी जनजाति है, (4) मध्यप्रदेश के बैगा ‘सूअर’ पूजक हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में ‘कवि का एशिया’ नामक आयोजन में 18 एशियाई देशों के 32 कवियों ने भाग लिया था। यह आयोजन कब एवं कहाँ हुआ था?


A) 1975, ग्वालियर
B) 1978, इंदौर
C) 1985, रायपुर
D) 1988, भोपाल

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश सरकार ने निम्नलिखित किस समूह को विशेष पिछड़ी जनजाति समूह में शामिल नहीं किया है?


A) रीवा सम्भाग के कोल
B) मण्डला के बेगाचक क्षेत्र के बैगा
C) छिंदवाड़ा जिले के पातालकोट क्षेत्र के भारिया
D) ग्वालियर सम्भाग के सहरिया

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश का राज्य खेल कौन सा है?


A) कबड्डी
B) कराटे
C) मलखम्ब
D) हॉकी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में वनपालों तथा वन संरक्षकों को ट्रेनिंग कहाँ दी जाती है?


A) अमरकंटक
B) गोविन्द गढ़
C) लखनादौन
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


एक सर्वेक्षण के अनुसार मध्यप्रदेश की नदियों की जल भण्डारण क्षमता कितनी है?


A) 1,10,000 करोड़ घनमीटर
B) 1,25,77 करोड़ घनमीटर
C) 1,40,000 करोड़ घनमीटर
D) 1,50,225 करोड़ घनमीटर

View Answer