Question :

निम्नलिखित सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) खैरवार (1) कबीर पंथी
(ब) कोल (2) सूअर पूजन
(स) पनिका (3) कत्था बनाने का कार्य
(द) बैगा (4) चौधरी

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 3 4 1 2
D) 3 4 1 2

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश की जनजातियों के संदर्भ में सही सुमेल इस प्रकार हैः (1) खैरवार मध्यप्रदेश की कत्था बनाने वाली जनजाति है, (2) कोल जनजाति का मुखिया ‘चौधरी’ कहलाता है, (3) पनिका प्रदेश की कबीरपंथी जनजाति है, (4) मध्यप्रदेश के बैगा ‘सूअर’ पूजक हैं।


Related Questions - 1


दिनकर की उर्वशी नामक कृति किसकी है?


A) शिवमंगल सिंह ‘सुमन’
B) प्रो. नंद दुलारे बाजपेयी
C) गजानन माधव ‘मुक्तिबोध’
D) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’

View Answer

Related Questions - 2


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार, मध्यप्रदेश में ग्रामीण एवं शहरी जनसंख्या का प्रतिशत अनुपात क्या रहा?


A) 75.2 : 24.98 प्रतिशत
B) 74.90 : 25.5 प्रतिशत
C) 72.4 : 27.6 प्रतिशत
D) 72.90 : 27.10 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश राज्य विधानसभा में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित स्थान कितने हैं?   


A) 33
B) 35
C) 36
D) 37

View Answer

Related Questions - 4


भील जनजाति द्वाराक कृषि के लिए पहाड़ी भागों के वनों को जलाकर भूमि प्राप्त की जाती थी, इसे निम्नलिखित किस नाम से जाना जाता है?


A) दजिया
B) हरिया
C) सिचाता
D) चिमाता

View Answer

Related Questions - 5


वर्तमान में क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा जिला युग्म कौन-सा है?


A) छिंदवाड़ा - सीधी
B) छिंदवाड़ा - सागर
C) सागर - मण्डला
D) छिंदवाड़ा - बैतूल

View Answer