Question :

निम्नलिखित सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) खैरवार (1) कबीर पंथी
(ब) कोल (2) सूअर पूजन
(स) पनिका (3) कत्था बनाने का कार्य
(द) बैगा (4) चौधरी

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 3 4 1 2
D) 3 4 1 2

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश की जनजातियों के संदर्भ में सही सुमेल इस प्रकार हैः (1) खैरवार मध्यप्रदेश की कत्था बनाने वाली जनजाति है, (2) कोल जनजाति का मुखिया ‘चौधरी’ कहलाता है, (3) पनिका प्रदेश की कबीरपंथी जनजाति है, (4) मध्यप्रदेश के बैगा ‘सूअर’ पूजक हैं।


Related Questions - 1


रानी लक्ष्मीबाई की समाधि किस जगह बनाई गई?


A) उज्जैन
B) ग्वालियर
C) झाँसी
D) शहडोल

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के कितने जिले एन.आर.ई.जी.ए. के अन्तर्गत शामिल हैं?


A) सभी जिले
B) 18 जिले
C) 31 जिले
D) इनमे से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में शंखनाद योजना कब प्रारंभ की गई?


A) 1997
B) 1998
C) 1999
D) 2000

View Answer

Related Questions - 4


भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के त्रिपुरी सम्मेलन में वर्ष 1939 में सुभाषचन्द्र बोस को कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया था। यह त्रिपुरी कहाँ है?


A) कलकत्ता
B) पुणे
C) जबलपुर
D) अहमदाबाद

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश सचिवालय किस नाम से जाना जाता है?


A) वल्लभ भवन
B) जवाहर भवन
C) सतपुड़ा भवन
D) विन्ध्याचल भवन

View Answer