Question :

देश में पहली बार जिला स्तर की मानव विकास रिपोर्ट तैयार करने की पहल किस जिले की है?


A) राजगढ़
B) रायगढ़
C) हाजीपुर
D) गोरखपुर

Answer : A

Description :


देश में पहली बाल जिला स्तर पर मानव विकास रिपोर्ट बनाने की शुरुआत मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में की गई। इस प्रकार राजगढ़ देश का पहला स्तरीय मानव विकास रिपोर्ट तैयार करने वाला जिला हो गया।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किसने सर्वाधिक समय तक मुख्यमंत्री के रुप में सेवा की?


A) पंडित रविशंकर
B) अर्जुन सिंह
C) डॉ. कैलाशनाथ काटजू
D) दिग्विजय सिंह

View Answer

Related Questions - 2


मण्डला स्थित मोती महल का निर्माण निम्नलिखित किस शासक द्वारा कराया गया?


A) वीरसिंह देव
B) मदन शाह
C) ह्रदय शाह
D) नरेन्द्र शाह

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौनसी जनजाति मध्यप्रदेश में है?


A) जारवा
B) हो
C) भील
D) संथाल

View Answer

Related Questions - 4


प्राचीन ग्रंथों के अनुसार रेवा (नर्मदा) का विवाह किससे हुआ?


A) मांधाता
B) महिष्मत
C) भड़ श्रव्य
D) पुरुकुत्स

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का कौन-सा औद्योगिक केन्द्र भारत का डेट्राइट कहलाता है?


A) बगसपुर
B) प्रतापपुरा
C) बडेरा
D) पीथमपुर

View Answer