Question :

देश में पहली बार जिला स्तर की मानव विकास रिपोर्ट तैयार करने की पहल किस जिले की है?


A) राजगढ़
B) रायगढ़
C) हाजीपुर
D) गोरखपुर

Answer : A

Description :


देश में पहली बाल जिला स्तर पर मानव विकास रिपोर्ट बनाने की शुरुआत मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में की गई। इस प्रकार राजगढ़ देश का पहला स्तरीय मानव विकास रिपोर्ट तैयार करने वाला जिला हो गया।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में दक्षिण भारतीय पद्धति का मंदिर कौन-सा है?


A) सास-बहू का मंदिर
B) तेली का मंदिर
C) नवग्रह का मंदिर
D) गोपाल मंदिर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित क्रिकेटरों में से किसने भारत की ओर से टेस्ट मैच नहीं खेला है?


A) नरेन्द्र हिरवानी
B) अभय खुरासिया
C) मुश्ताक अली
D) राजेश चौहान

View Answer

Related Questions - 3


देश के 12वें राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने वाले मध्यप्रदेश के विधायकों में दो ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने 1952 में भी प्रथम राष्ट्रपति के चुनाव में भी मतदान किया था। ये विधायक हैं-

 

(1) श्री निवास तिवारी
(2) श्रीमती जमुना देवी
(3) कुमारी जमुना देवी
(4) हजारी लाल रघुवंशी

 

सत्य कूट का चयन करेः


A) (1) एवं (3)
B) (1) एवं (2)
C) (3) एवं (4)
D) (2) एवं (4)

View Answer

Related Questions - 4


किनती आबादी पर एक जनपद पंचायत बनायी जाती है?


A) 3,000
B) 5,000
C) 10,000
D) 20,000

View Answer

Related Questions - 5


पनगुड़िया से प्राप्त हुए हैः


A) शिलालेख
B) पाषाण उपकरण
C) सातवाहन कालीन सिक्के
D) गुप्तकालीन सिक्के

View Answer