मध्यप्रदेश का पहला गरीब बैंक कहाँ स्थापित किया गया है?
A) पेटलावद
B) आलीराजपुर
C) मण्डला
D) नीमच
Answer : D
Description :
मध्यप्रदेश का पहला गरीब बैंक नीमच में स्थापित किया गया है। इसका संचालन नीमच जिला स्व-सहायता समूह सहकारी संघ लिमिटेड के नाम से किया जायेगा। इन बैंकों में गरीबों के लिए 5-5 लाख रुपए की अग्रिम पूँजी रखी जा सकती है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 के अनुसार दिए गए निम्न कथनों में से सही कथनों को चुनिए :
A) राज्य विद्युत ताप गृह द्वारा उत्पादित विद्युत 2857.5 मेगावॉट है।
B) राज्य जल विद्युत गृह द्वारा उत्पन्न विद्युत 922.95 मेगावॉट है
C) केन्द्रीय विद्युत उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश 2040.5 मेगावॉट है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।
Related Questions - 2
‘खेलगाँव’ का शिलान्यास निम्नलिखित किस तिथि को किया गया?
A) 5 अप्रैल, 2007
B) 3 मार्च, 2006
C) 10 मई, 2007
D) 28 फरवरी, 2007
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में सर्वाधिक मात्रा में किस प्रकार का कोयला प्राप्त होता है?
A) बिटुमिनस
B) लिग्नाइट
C) एन्थ्रेसाइट
D) पीट
Related Questions - 4
देश के 12वें राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने वाले मध्यप्रदेश के विधायकों में दो ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने 1952 में भी प्रथम राष्ट्रपति के चुनाव में भी मतदान किया था। ये विधायक हैं-
(1) श्री निवास तिवारी
(2) श्रीमती जमुना देवी
(3) कुमारी जमुना देवी
(4) हजारी लाल रघुवंशी
सत्य कूट का चयन करेः
A) (1) एवं (3)
B) (1) एवं (2)
C) (3) एवं (4)
D) (2) एवं (4)
Related Questions - 5
राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
A) डॉ. हिदायतुल्ला
B) डॉ. फजल अली
C) डॉ. के. एम. पनिकर
D) पं. ह्रदयनाथ कुँजरु