Question :

मध्यप्रदेश कृषक आयोग के गठन का निर्णय कब किया गया?


A) मार्च, 2004
B) जनवरी, 2005
C) मार्च, 2006
D) जनवरी, 2007

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश में ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार हेतु कृषि सम्बंधी सुझाव देने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय कृषक आयोग के गठन का निर्णय 21 मार्च, 2006 को मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया।


Related Questions - 1


"माता की रसोई" नाम से कार्यक्रम किस जिले की ग्राम सभा द्वारा प्रारंभ किया गया?


A) मण्डला
B) शहडोल
C) कटनी
D) बालाघाट

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश के मेलों से सम्बन्धित असंगत कथन को चुनिए:

 

मेले का नाम स्थान
 1. महामृत्युंजय का मेला  A. रीवा
 2. तेजाजी का मेला  B. सनावद (गुना)
 3. पीर बुधान का मेला  C. साँवरा (शिवपुरी)
 4. नागाजी का मेला  D. भोधरा (सीधी)

A) 1
B) 2
C) 3
D) 4

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में ग्राम सभाओं की लगभग कितनी संख्या है?


A) 25000
B) 44000
C) 53000
D) 72000

View Answer

Related Questions - 4


प्राचीन मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस क्षेत्र के शासक महाभारत युद्ध में कौरवों की तरफ से लड़े थे?


A) अवन्ति
B) अंधन
C) निषद
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के पंचायत संबंधी कार्यों में निम्नलिखित कौन-सा शामिल नहीं है?


A) ग्रामों के असामाजिक तत्वों पर रोक लगाना, उनका निवारण करना
B) 14 वर्ष से कम के बच्चों को शिक्षा प्रदान करना
C) छूत के रोगों की रोकथाम करना
D) ग्राम की सड़कें, पुलिया, बाँध एवं सार्वजनिक भवन बनाना

View Answer