Question :

भू-संरचना की दृष्टि से चम्बल-सोन अक्ष के उत्तर का भाग क्या कहलाता है?


A) मध्य उच्च प्रदेश
B) कैमूर की पहाड़ियाँ
C) सतपुड़ा की पहाड़ियाँ
D) मैकल पर्वत

Answer : A

Description :


भू-संरचना की दृष्टि से मध्यप्रदेश को तीन स्पष्ट भागों में विभाजित किया गया है। चम्बल-सोन अक्ष के उत्तर के भाग को मध्य 'उच्च प्रदेश' नाम दिया गया है, जो दक्कन ट्रैप, विंध्यन शैल समूह तथा ग्रेनाइट-नीस का बना है।


Related Questions - 1


पचमढ़ी से सम्बंधित है-


A) धूपगढ़
B) चौरागढ़
C) जटाशंकर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में राज्य विधान मंडल के चुनावों में निर्वाचन अधिकारी का कार्य कौन करता है?


A) मुख्य चुनाव आयुक्त
B) मुख्य सचिव
C) कमिश्नर (आयुक्त)
D) जिलाधीश

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में ‘जिला सरकार’ के अधिकार किसको दिए गए हैं?


A) जिला पंचायत
B) जिला योजना समिति
C) नगरपालिका निगम
D) जिला कलेक्टर

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से मध्यप्रदेश की वह कौन सी नदी है, जो चम्बल में नहीं मिलती है?


A) नर्मदा
B) कालीसिंध
C) कुँवारी
D) कुनू नदी

View Answer

Related Questions - 5


निम्न कथनों में से मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजनाओं के संबंध में असत्य कथन को छांटिए:


A) कोलार परियोजना लावाखेड़ी नामक स्थान पर निर्माणाधीन है
B) सुक्ता परियोजना से खण्डवा नगर को पेयजल आपूर्ति किया जाना है।
C) माही परियोजना भिरोटा में स्थित है
D) हलाली परियोजना से विदिशा एवं रायसेन लाभान्वित होंगे।

View Answer