Question :

भू-संरचना की दृष्टि से चम्बल-सोन अक्ष के उत्तर का भाग क्या कहलाता है?


A) मध्य उच्च प्रदेश
B) कैमूर की पहाड़ियाँ
C) सतपुड़ा की पहाड़ियाँ
D) मैकल पर्वत

Answer : A

Description :


भू-संरचना की दृष्टि से मध्यप्रदेश को तीन स्पष्ट भागों में विभाजित किया गया है। चम्बल-सोन अक्ष के उत्तर के भाग को मध्य 'उच्च प्रदेश' नाम दिया गया है, जो दक्कन ट्रैप, विंध्यन शैल समूह तथा ग्रेनाइट-नीस का बना है।


Related Questions - 1


'पाण्डव' जल प्रताप कहाँ पर है?


A) पचमढ़ी के निकट
B) पन्ना के निकट
C) रीवा के निकट
D) सागर के निकट

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश सरकार कौन-सा सम्मान नहीं देती?


A) लता मंगेशकर सम्मान
B) कबीर सम्मान
C) तुलसी सम्मान
D) राजेन्द्र प्रसाद सम्मान

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में ग्रामीण जनसंख्या प्रतिशत कितनी थी?


A) 70.33
B) 72.73
C) 73.33
D) 76.83

View Answer

Related Questions - 4


महाकालेश्वर का मंदिर कहाँ स्थित है?


A) उज्जैन में
B) धार में
C) विदिशा में
D) सीधी में

View Answer

Related Questions - 5


ग्वालियर किले का निर्माण राजपूत राजा सूरजसेन ने प्रसिद्ध ऋषि गालब की स्मृति में कराया था, इस किले से राजा महीपाल का भी सम्बन्ध था, उन्होंने निर्माण कराया था-


A) मान मन्दिर
B) सास बहु का मन्दिर
C) तेली का मन्दिर
D) विष्णु मन्दिर

View Answer