भू-संरचना की दृष्टि से चम्बल-सोन अक्ष के उत्तर का भाग क्या कहलाता है?
A) मध्य उच्च प्रदेश
B) कैमूर की पहाड़ियाँ
C) सतपुड़ा की पहाड़ियाँ
D) मैकल पर्वत
Answer : A
Description :
भू-संरचना की दृष्टि से मध्यप्रदेश को तीन स्पष्ट भागों में विभाजित किया गया है। चम्बल-सोन अक्ष के उत्तर के भाग को मध्य 'उच्च प्रदेश' नाम दिया गया है, जो दक्कन ट्रैप, विंध्यन शैल समूह तथा ग्रेनाइट-नीस का बना है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के निम्न शिक्षण संस्थानों को उनके स्तापना स्थान से मिलान कीजिए-
(अ) महात्मा गाँधी विश्वविद्यालय (1) महू
(ब) राष्ट्रीय विधि संस्थान (2) जबलपुर
(स) महर्षि महेश योगी (3) भोपाल
(द) डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर (4) चित्रकूट
राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान
संस्थान (5) ग्वालियर
सही कूट को चुनिए- अ ब स द
A) 5 4 3 2
B) 4 3 2 1
C) 3 2 5 1
D) 2 1 4 3
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के किस स्थान को पूर्ण पाषाण युगीन नहीं माना जाता है?
A) ग्वालियर
B) सागर
C) त्रिपुरी
D) उज्जैन
Related Questions - 3
निर्धन मुस्लिम परिवार की कन्याओं के विवाह के लिए मध्यप्रदेश में कौन-सी योजना शुरू की गई है?
A) रजिया सुल्तान योजना
B) बाबा यूसुफ योजना
C) मुख्यमंत्री निकाह योजना
D) मुख्यमंत्री कन्यादान योजना
Related Questions - 4
सतपुड़ा श्रेणी प्रदेश से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?
A) सतपुड़ा श्रेणी नर्मदा घाटी के दक्षिण में पूर्व से पश्चिम तक विस्तृत है
B) इस प्रदेश में दक्कन ट्रैप, आर्कियन, धारवाड़, क्रिटेशियस एवं अधिनूतन युग की चट्टनें मिलती है।
C) सतपुड़ा श्रेणियाँ नर्मदा एवं ताप्ती नदियों से घिरे एक त्रिभुजाकार रूप में विस्तृत है, जिसका आधार पूर्व में स्थित एवं उत्तर-दक्षिण तक विस्तृत मैकल श्रेणी है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश की प्रथम पर्यटक नगरी का गौरव किस जिले को प्राप्त है?
A) शिवपुरी
B) सीहोर
C) धार
D) जबलपुर