Question :

भू-संरचना की दृष्टि से चम्बल-सोन अक्ष के उत्तर का भाग क्या कहलाता है?


A) मध्य उच्च प्रदेश
B) कैमूर की पहाड़ियाँ
C) सतपुड़ा की पहाड़ियाँ
D) मैकल पर्वत

Answer : A

Description :


भू-संरचना की दृष्टि से मध्यप्रदेश को तीन स्पष्ट भागों में विभाजित किया गया है। चम्बल-सोन अक्ष के उत्तर के भाग को मध्य 'उच्च प्रदेश' नाम दिया गया है, जो दक्कन ट्रैप, विंध्यन शैल समूह तथा ग्रेनाइट-नीस का बना है।


Related Questions - 1


कानड़ा नृत्य मुख्यतः कौन करते हैं?


A) धोबी
B) नाई
C) बढ़ई
D) जुलाहे

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का निम्नलिखित कौन-सा जिला-समूह ज्वार का क्षेत्र कहलाता है ?


A) पन्ना, टीकमगढ़, रीवा
B) गुना, शिवपुरी, श्योपुर
C) भिण्ड, मुरैना, ग्वालियर
D) खरगौन, बड़वानी, धार

View Answer

Related Questions - 3


2007-08 के बजट की मुख्य विशेषता क्या रही?


A) पहली बार जेंडर बजट शामिल होना
B) पहली बार जीरोबेस बजट का प्रावधान
C) विकास बजट का प्रारूप
D) राजस्व आय एवं राजस्व घाटा बराबर

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2002 में मध्य प्रदेश की किस नदी से अर्द्धनारीश्वर की मूर्ति प्राप्त हुई थी?


A) बेनगंगा
B) बेतवा
C) काली सिन्ध
D) शिवानी

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित राष्ट्रीय राजमार्गों मे से किसकी मध्यप्रदेश में सर्वाधिक लम्बाई है?


A) एन.एच.-3 आगरा-ग्वालियर- देवास-बॉम्बे (मुम्बई)
B) एन.एच.-7, वाराणसी-रीवा-जबलपुर-सेलम
C) एन.एच.-12, जबलपुर-भोपाल-जयपुर
D) एन.एच.-26, झाँसी-सागर-लखना दौन

View Answer