Question :

निम्न पठारों में से किस पठार का निर्माण ज्वालामुखी उद्गार से निकले लावे से हुआ है?


A) मालवा का पठार
B) बुन्देलखण्ड का पठार
C) बघेलखण्ड का पठार
D) रीवा-पन्ना का पठार

Answer : A

Description :


मालवा के पठार का निर्माण ज्वालामुखी उद्गार से निकले लावे के द्वारा हुआ है। इस पठार में दक्कन ट्रैप शैल पाई जाती है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति (एस.टी.) जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला कौन-सा है?


A) झाबुआ
B) बड़वानी
C) डिण्डोरी
D) मण्डला

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से प्रदेश के किस स्थान पर 'स्टील' प्लान्ट लगाया जा रहा है?


A) उमरिया
B) डिंडोरी
C) उज्जैन
D) देवास

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से ग्वालियर में पाई जाने वाली जनजाति हैः


A) सहरिया
B) अगरिया
C) उरांव
D) पारधी

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किस गायक का जन्म मध्यप्रदेश में नहीं हुआ?


A) तानसेन
B) उस्ताद अलाउद्दीन खाँ
C) उस्ताद हाफिज अली खाँ
D) लता मंगेशकर

View Answer

Related Questions - 5


किनती आबादी पर एक जनपद पंचायत बनायी जाती है?


A) 3,000
B) 5,000
C) 10,000
D) 20,000

View Answer