Question :

निम्न पठारों में से किस पठार का निर्माण ज्वालामुखी उद्गार से निकले लावे से हुआ है?


A) मालवा का पठार
B) बुन्देलखण्ड का पठार
C) बघेलखण्ड का पठार
D) रीवा-पन्ना का पठार

Answer : A

Description :


मालवा के पठार का निर्माण ज्वालामुखी उद्गार से निकले लावे के द्वारा हुआ है। इस पठार में दक्कन ट्रैप शैल पाई जाती है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए:

 

उद्योग स्थान
 A. डीजल इंजन कारखाना  1. जबलपुर
 B. कील एवं तार कारखाना  2. देवास
 C. जिलेटिन बनाने का कारखाना  3. इन्दौर
 D. इन्सुलिटिन बनाने का कारखाना  4. विदिशा

 

कूट :  A  B  C  D


A) 3 4 1 2
B) 2 4 3 1
C) 4 1 2 3
D) 1 3 4 2

View Answer

Related Questions - 2


इंदिरा सागर परियोजना से डूब प्रभावित वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान बनाये जाने की मध्यप्रदेश सरकार की योजना है?


A) सूरमान्या राष्ट्रीय उद्यान
B) मान्धाता राष्ट्रीय उद्यान
C) महेश्वर राष्ट्रीय उद्यान
D) ओंकारेश्वर राष्ट्रीय उद्यान

View Answer

Related Questions - 3


'सांझा चूल्हा' योजना का प्रारंभ निम्न में से किस तिथि को हुआ?


A) 1 अप्रैल, 2009
B) 3 नवम्बर, 2009
C) 3 फरवरी, 2010
D) 1 जुलाई, 2010

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित कीजिए

 

विद्युत परियोजना सम्बन्धित जिला /स्थान
 A. अमरकण्टक  1. सोहागपुर
 B. चाँदनी  2. नेपानगर
 C. संजय गांधी  3. बीरसिंहपुर
 D. बरगी  4. जबलपुर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 3, 2, 4
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 1, 3, 4
D) 4, 2, 3, 1

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश के कितने शहर राज्य सरकार द्वारा पवित्र घोषित किये गये हैं?


A) 5
B) 6
C) 7
D) 8

View Answer