Question :
A) रायसेन
B) खण्डवा
C) राजगढ़
D) मुरैना
Answer : B
सबसे अधिक आरक्षित वन किस वन-वृत्त में आते हैं?
A) रायसेन
B) खण्डवा
C) राजगढ़
D) मुरैना
Answer : B
Description :
मध्यप्रदेश के खण्डवा वनवृत्त में सर्वाधिक आरक्षित वन हैं, तथा उज्जैन वनवृत्त में सबसे कम आरक्षित वन हैं, जबकि संरक्षित वन सर्वाधिक इंदौर वनवृत्त में हैं तथा सबसे कम खण्डवा वनवृत्त में हैं। सबसे कम वन होशंगाबाद वनवृत्त में हैं।
Related Questions - 1
खनिज और उनसे संबंधित जिलों को सुमेलित कीजिए-
a. मैंग्नीज | 1. बालाघाट |
b. लौह अयस्क | 2. बस्तर |
c. बॉक्साइट | 3. मंडला |
d. कोयला | 4. शहडोल |
कूटः a b c d
A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 3 4 1 2
D) 4 1 2 3
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में नारकोटिक्स थाने की स्थापना कहाँ की गई है?
A) इंदौर
B) मन्दसौर
C) विदिशा
D) जबलपुर
Related Questions - 3
'करेरा अभयारण्य' लुप्तप्राय सोन चिड़िया का संरक्षण केन्द्र है। यह अभयारण्य निम्नलिखित किस जिले में स्थित है?
A) देवास
B) छतरपुर
C) शिवपुरी
D) मंदसौर
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौनसी जनजातियाँ मध्यप्रदेश में पाई जाती हैं?
A) मुण्डा, उरांव, संधाल, हो
B) बैगा, सहरिया, गोंड, कोल
C) माड़िया, भील, गोंड, संथाल
D) खारिया, माड़िया, गोंड़, उरांव
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में 10 रुपये से अधिक मूल्य के नोट छापने का कारखाना कहाँ पर स्थित है?
A) देवास
B) नेपानगर
C) मंदसौर
D) सिवनी