Question :

सबसे अधिक आरक्षित वन किस वन-वृत्त में आते हैं?


A) रायसेन
B) खण्डवा
C) राजगढ़
D) मुरैना

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के खण्डवा वनवृत्त में सर्वाधिक आरक्षित वन हैं, तथा उज्जैन वनवृत्त में सबसे कम आरक्षित वन हैं, जबकि संरक्षित वन सर्वाधिक इंदौर वनवृत्त में हैं तथा सबसे कम खण्डवा वनवृत्त में हैं। सबसे कम वन होशंगाबाद वनवृत्त में हैं।


Related Questions - 1


सिक्युरिटी पेपर मिल कहाँ स्थित है?


A) देवास
B) नेपानगर
C) होशंगाबाद
D) अमलाई

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में पर्यटन गतिविधियों के विकास के लिए वर्ष 2012-13 प्रावधान प्रस्तावित किया गया था?


A) 112 करोड़ रु
B) 115 करोड़ रु
C) 119 करोड़ रु
D) 123 करोड़ रु

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में वन प्रबंधन शिक्षा केन्द्र कहाँ पर है?


A) बालाघाट
B) भिण्ड
C) रतलाम
D) मुरैना

View Answer

Related Questions - 4


नर्मदा नदी का अपवाह क्षेत्र है-


A) 93180 वर्ग किमी.
B) 94340 वर्ग किमी.
C) 95250 वर्ग किमी.
D) 96383 किमी.

View Answer

Related Questions - 5


खैर वृक्ष की लकड़ी से कत्था बनाने का एक कारखाना शिवपुरी में तथा दूसरा बानमौर में स्थित है। बानमौर किस जिले में स्थित है?


A) मुरैना
B) बालाघाट
C) शहडोल
D) बैतूल

View Answer