Question :

सबसे अधिक आरक्षित वन किस वन-वृत्त में आते हैं?


A) रायसेन
B) खण्डवा
C) राजगढ़
D) मुरैना

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के खण्डवा वनवृत्त में सर्वाधिक आरक्षित वन हैं, तथा उज्जैन वनवृत्त में सबसे कम आरक्षित वन हैं, जबकि संरक्षित वन सर्वाधिक इंदौर वनवृत्त में हैं तथा सबसे कम खण्डवा वनवृत्त में हैं। सबसे कम वन होशंगाबाद वनवृत्त में हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में नगरपालिकाएँ हैं-


A) 96
B) 100
C) 105
D) 112

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की पहली अंतरघाटी परियोजना किस नदी पर निर्मित की जा रही है?


A) छोटी तवा नदी
B) कुंवारी नदी
C) चोरल नदी
D) चम्बल नदी

View Answer

Related Questions - 3


नरसिंहपुर क्षेत्र का प्रमुख विद्रोही नेता कौन था?


A) मेहरबान सिंह
B) सेठ गोविन्ददास
C) नरहरि शाह
D) बेचन सिंह

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश राज्य उद्योग निगम की स्थापना कब की गई?


A) सन् 1968
B) सन् 1969
C) सन् 1970
D) सन् 1971

View Answer

Related Questions - 5


ताप्ती का उद्गम एवं अवसान स्थल-


A) अमरकंटक, अरब सागर
B) बैतूल जिले में मुलताई, के पास, खंभात की खाड़ी
C) इन्दौर जिले में महू के पास, बंगाल की खाड़ी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer