Question :

सबसे अधिक आरक्षित वन किस वन-वृत्त में आते हैं?


A) रायसेन
B) खण्डवा
C) राजगढ़
D) मुरैना

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के खण्डवा वनवृत्त में सर्वाधिक आरक्षित वन हैं, तथा उज्जैन वनवृत्त में सबसे कम आरक्षित वन हैं, जबकि संरक्षित वन सर्वाधिक इंदौर वनवृत्त में हैं तथा सबसे कम खण्डवा वनवृत्त में हैं। सबसे कम वन होशंगाबाद वनवृत्त में हैं।


Related Questions - 1


अपने क्षेत्र के उत्कृष्ट गतिविधियों के कारण मध्यप्रदेश की किस संस्था को आई. एस. ओ. प्रमाण पत्र दिया गया है?


A) बाल विकास संस्था
B) मध्यप्रदेश मत्स्य महासंघ
C) मध्यप्रदेश स्वास्थ्य प्रबंध संस्था
D) मध्यप्रदेश बाल विकास संस्था

View Answer

Related Questions - 2


त्रिपुरी में निम्नलिखित में से किसके सिक्के मिले हैं?


A) सातवाहनों एवं क्षत्रपों के
B) मौर्य एवं शकों के
C) गुप्त एवं परमारों के
D) चंदेलों एवं नागों के

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश का शहडोल जिला किस पठार के अन्तर्गत आता है?


A) मालवा पठार
B) बघेलखण्ड पठार
C) बुन्देलखण्ड पठार
D) रीवा-पन्ना पठार

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में सबसे कम धान फसल के क्षेत्र वाला जिला कौन-सा है?


A) बालाघाट
B) मुरैना
C) इंदौर
D) कटनी

View Answer

Related Questions - 5


राज्य स्तरीय महर्षि दधीचि पुरस्कार कितनी श्रेणियों को दिया जाता है?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच

View Answer