Question :

सबसे अधिक आरक्षित वन किस वन-वृत्त में आते हैं?


A) रायसेन
B) खण्डवा
C) राजगढ़
D) मुरैना

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश के खण्डवा वनवृत्त में सर्वाधिक आरक्षित वन हैं, तथा उज्जैन वनवृत्त में सबसे कम आरक्षित वन हैं, जबकि संरक्षित वन सर्वाधिक इंदौर वनवृत्त में हैं तथा सबसे कम खण्डवा वनवृत्त में हैं। सबसे कम वन होशंगाबाद वनवृत्त में हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित किस किला/दुर्ग के प्रवेश द्वार पर ‘Justice is the gem of crown’ उत्कीर्ण किया गया है?


A) मण्डला का दुर्ग
B) मन्दसौर का किला
C) नरवर का किला
D) दतिया का किला

View Answer

Related Questions - 2


इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कहाँ स्थित है?


A) दिल्ली
B) भोपाल
C) लखनऊ
D) कोलकाता

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के उज्जैन और रतलाम में शिक्षा के प्रसार हेतु 'गाँव घर' स्थापित किए गए है? इन गाँव घरों का सम्बन्ध किस प्रकार की शिक्षा से है?


A) ग्रामीण शिक्षा
B) जनजाति शिक्षा
C) नारी शिक्षा
D) प्रौढ़ शिक्षा

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में पुरुष हॉकी के कितने राज्य स्तरीय संगठन कार्यरत हैं?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2009-10 के लिए राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान किसे प्रदान किया गया।


A) गुलजार
B) यश चोपड़ा
C) अनुराधा पौडवाल
D) ए. आर.रहमान

View Answer