Question :

मध्यप्रदेश राज्य लोकसेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?


A) राष्ट्रपति
B) राज्यापाल
C) अध्यक्ष संघ लोक सेवा आयोग
D) अध्यक्ष, राज्य लोक सेवा आयोग

Answer : B

Description :


भारतीय संविधान के अनुच्छेद 316 के अनुसार संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा तथा राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति राज्य के राज्यपाल द्वारा की जायेगी।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सी एक मध्यप्रदेश में नगदी फसल है?


A) बाजरा
B) मूँगफली
C) मक्का
D) ज्वार

View Answer

Related Questions - 2


अवधेश प्रतापसिंह विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?


A) भोपाल
B) छतरपुर
C) रीवा
D) सागर

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौनसी जनजातियाँ मध्यप्रदेश में पाई जाती हैं?


A) मुण्डा, उरांव, संथाल, हो
B) बैगा, सहरिया, गोंड, कोल
C) माड़िया, भील, गोंड, संथाल
D) खरिया, माड़िया, गोंड, उरांव

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित कीजिए-

 

(अ) नौखंडा महल         (1) ग्वालियर

(ब) माण्डू                  (2) धार

(स) चित्रकूट               (3) सतना

(द) गुजरी महल           (4) चंदेरी

 

सही कूट चुनिएः


A) अ-4, ब-2, स-3, द-1
B) अ-3, ब-4, स-1, द-2
C) अ-1, ब-3, स-2, द-4
D) अ-2, ब-1, स-4, द-3

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में गैस आधारित पहला विद्युत गृह कहाँ स्थापित किया जा रहा है?


A) भाण्डोर
B) मंगवानी
C) जामगोदरानी
D) किरनापुर

View Answer