Question :

मध्यप्रदेश राज्य लोकसेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?


A) राष्ट्रपति
B) राज्यापाल
C) अध्यक्ष संघ लोक सेवा आयोग
D) अध्यक्ष, राज्य लोक सेवा आयोग

Answer : B

Description :


भारतीय संविधान के अनुच्छेद 316 के अनुसार संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा तथा राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति राज्य के राज्यपाल द्वारा की जायेगी।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का कौन-सा सम्मान राष्ट्रीय स्तर की हिंदी कविता के क्षेत्र में दिया जाता है?


A) मैथिलीशरण गुप्त पुरस्कार
B) किशोर कुमार सम्मान
C) शरद जोशी सम्मान
D) इंदिरा गाँधी राज्य पुरस्कार

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान कौन है?


A) राष्ट्रीय चम्बल (मुरैना)
B) वन विहार (भोपाल)
C) सैलाना (रतलाम)
D) जीवाश्म (मण्डला)

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश से कुल कितने राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते है?


A) 14
B) 15
C) 16
D) 17

View Answer

Related Questions - 4


‘अस्पृश्यता’ से अद्भूत अपराध गठित नहीं होगा जबकिः


A) अभियुक्त का कार्य जनसाधारण के किसी अनुभाग के व्यक्तियों के फायदे के लिए सृष्ट एक पूर्त न्यास के अधीन फायदे के उपभोग करने के संबंध में है।
B) अभियुक्त का कार्य अलंकाओं के उपयोग करने के संबंध से है।
C) अभियुक्त के अपराध कारित करने में सक्षम नहीं होने से है।
D) अभियुक्त और परिवादी पीड़ित समान सामाजिक समूह से है।

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में पाये जाने वाले निम्न खनिजों को उनके प्राप्ति स्थलों से मिलान कीजिए?

 

 A. रॉक फॉस्फेट  1. जबलपुर
 B. संगमरमर  2. झाबुआ
 C. जिप्सम  3. भेड़ाघाट
 D. सुरमा  4. रीवा

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 3, 2, 1
C) 2, 4, 1, 3
D) 2, 3, 4, 1

View Answer