Question :

मध्यप्रदेश में कृषि संबंधी तथ्यों पर विचार करें तथा सही कथन चयन करें


A) मध्य प्रदेश में भारत की 13 प्रतिशत तिलहनी फसल होती है
B) देश की 38 प्रतिशत अलसी मध्य प्रदेश उत्पादित करता है
C) मध्य प्रदेश का दलहन उत्पादन में 22 प्रतिशत हिस्सा है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश में देश का 13% तिलहन, 22% दलहन, 38% अलसी तथा 11% गेहूँ उत्पादित किया जाता है।


Related Questions - 1


सबसे कम ग्रामीण जनसंख्या वाला जिला कौन-सा है?


A) भिण्ड
B) मुरैना
C) हरदा
D) शिवपुरी

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश सरकार की कौन-सी योजना वेश्यावृत्ति से निजात दिलाने के उद्देश्य से प्रारंभ की गयी है?


A) सुलभ योजनामा
B) स्वावलम्बन योजना
C) समर्थ योजना
D) जाबालि योजना

View Answer

Related Questions - 3


निम्न स्थनों में बंदरकूदनी कहाँ स्थित है?


A) ओंकारेश्वर
B) अमरकंटक
C) भेड़ाघाट
D) पचमढ़ी

View Answer

Related Questions - 4


मुगल शासक शाहजहाँ ने आगरा का ताजमहल बनवाने से पूर्व अपने कारीगरों को मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस महल का अध्ययन करने के लिए भेजा था?


A) जहाँगीर महल
B) रानी रुपमती का महल
C) अशर्फी महल
D) खरबूजा महल

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित उपक्रमों में से कौन-सा उपक्रम राज्य उपक्रम है?


A) गन कैरिज फैक्ट्री - जबलपुर
B) रेलवे कोच फैक्ट्री - भोपाल
C) एल्कोहाइड फैक्ट्री - नीमच
D) पॉवर एल्कोहल प्लान्ट - रतलाम

View Answer