Question :

इन्दिरा सागर परियोजना से कितना विद्युत उत्पादन का लक्ष्य है?


A) 400 मेगावॉट
B) 520 मेगावॉट
C) 1000 मेगावॉट
D) 1200 मेगावॉट

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश के पुनासा में निर्मित इंदिरा सागर परियोजना से 1000 मेगावॉट विद्युत उत्पादन किये जाने का लक्ष्य है, जबकि 400 मेगावॉट महेश्वर से, 520 मेगावॉट ओंकारेश्वर से तथा 1462 मेगावॉट सरदार सरोवर परियोजना से विद्युत उत्पादन करने का लक्ष्य है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का कौन-सा नगर वर्ष में दो बार मध्याह्न के समय सूर्य की सीधी किरणें प्राप्त करता है?


A) रतलाम
B) ग्वालियर
C) दमोह
D) मण्डला

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा जैन तीर्थ स्थल नहीं है?


A) मुक्तागिरि
B) सोनागिरि
C) कुण्डलगिरि
D) साँची

View Answer

Related Questions - 3


धार में कालका देवी का मंदिर किसने बनवाया?


A) चन्देलों ने
B) गुप्तों ने
C) परमारों ने
D) बुन्देलों ने

View Answer

Related Questions - 4


खनिज के भंडारों की प्रचुरता और संबंधित जिलों को सुमेलित कीजिए-

 

 A. हीरा  1. बस्तर, दुर्ग
 B. लौह अयस्क  2. पन्ना
 C. बॉक्साइट  3. सरगुना, मंडला, सतना, बालाघाट
 D. कोयला  4. सीधी, सरगुजा, बिलासपुर, रायगढ़, शहडोल, छिंदवाड़ा, बैतूल

 

 

A  B   C  D


A) 2 1 3 4
B) 1 4 3 2
C) 3 1 2 4
D) 3 4 1 2

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में बीज एवं फार्म विकास निगम का मुख्यालय कहाँ है?


A) ग्वालियर में
B) रीवा में
C) भोपाल में
D) सतना में

View Answer