Question :

देश की प्रथम साइबर ट्रेजरी कहँ स्थापित की गई है?


A) मध्यप्रदेश
B) उत्तरप्रदेश
C) तमिलनाडु
D) गोवा

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश में देश की पहली साइबर ट्रेजरी की स्थापना की गई है। जिसने 3 अप्रैल, 2006 से कार्यारंभ कर दिया है। इसके द्वारा अब वाणिज्यिक कर दाता बिना किसी असुविधा एवं कागजी कार्यवाही के इन्टरनेट के माध्यम से कर का भुगतान कर सकते हैं।


Related Questions - 1


'ग्रेन फॉर ग्रीन' योजना क्या है?


A) वानिकी योजना
B) दुग्ध उत्पादन योजना
C) दलहन योजना
D) उन्नत बीज योजना

View Answer

Related Questions - 2


मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 का संशोधित अधिनियम किस अधिनियम द्वारा प्रतिस्थपित किया गया है?


A) अधिनियम 2005
B) अधिनियम 2006
C) अधिनियम 2011
D) अधिनियम 2012

View Answer

Related Questions - 3


किस वंश ने ओरछा को बुन्देलखण्ड की राजधानी बनाया था?


A) बुंदेला
B) चंदेल
C) परमार
D) तोमर

View Answer

Related Questions - 4


भोपाल में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?


A) नवाब अली खाँ
B) फाजिल मोहम्मद खाँ
C) अब्दुल अजीज
D) सादत खाँ

View Answer

Related Questions - 5


खनिज और उनसे संबंधित जिलों को सुमेलित कीजिए-

  

a. मैंग्नीज 1. बालाघाट
b. लौह अयस्क 2. बस्तर
c. बॉक्साइट 3. मंडला
d. कोयला 4. शहडोल

 

 

 

कूटः a b c d


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 3 4 1 2
D) 4 1 2 3

View Answer