देश की प्रथम साइबर ट्रेजरी कहँ स्थापित की गई है?
A) मध्यप्रदेश
B) उत्तरप्रदेश
C) तमिलनाडु
D) गोवा
Answer : A
Description :
मध्यप्रदेश में देश की पहली साइबर ट्रेजरी की स्थापना की गई है। जिसने 3 अप्रैल, 2006 से कार्यारंभ कर दिया है। इसके द्वारा अब वाणिज्यिक कर दाता बिना किसी असुविधा एवं कागजी कार्यवाही के इन्टरनेट के माध्यम से कर का भुगतान कर सकते हैं।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के निम्न उद्योगों को उनके स्थापना वर्ष के साथ मिलाइये-
(1) नेशनल न्यूज प्रिंट एवं पेपर मिल (नेपानगर) (अ) 1961-62
(2) करेंसी प्रिंटिंग प्रेस (देवास) – (ब) 1967-68
(3) सिक्योरिटी पेपर (होशंगाबाद) – (स) 1975-76
(4) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लि. (भोपाल) – (द) 1948-49
कूट
A) द स ब अ
B) अ ब स द
C) स अ द ब
D) ब द अ स
Related Questions - 2
केन-बेतवा लिंक परियोजना के लिए मिट्टी का बाँध कहाँ बनाया जायेगा?
A) छतरपुर
B) पश्चिम निमाड़
C) पूर्वी निमाड़
D) होशंगाबाद
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के राजकीय पक्षी दूधराज (पैराडाइज फ्लाइकेचर) के संरक्षण के लिए निम्नलिखित कौन-सा अभयारण्य प्रसिद्ध है?
A) बोरी अभयारण्य
B) सरदारपुर अभयारण्य
C) सिंघोरी अभयारण्य
D) पनपथा अभयारण्य
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश के सर्वाधिक ग्रामीण जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला कौनसा है?
A) डिण्डोरी
B) नरसिंहपुर
C) सेगांव
D) राजगढ़
Related Questions - 5
चम्बल नदी द्वारा मिट्टी अपरदन से सर्वाधिक प्रभावित जिला निम्नलिखित में से कौन है?
A) शाजापुर
B) बालाघाट
C) मुरैना
D) रतलाम