Question :

मध्यप्रदेश का प्रथम भूमि उपग्रह केन्द्र कहाँ स्थापित किया जा रहा है?


A) अशोकनगर
B) बुरहानपुर
C) अनूपपुर
D) इन्दौर

Answer : D

Description :


विदेश संचार निगम लिमिटेड की पहल पर इंदौर में प्रदेश का प्रथम भूमि उपग्रह केन्द्र स्थापित किया जा रहा है। यह केन्द्र ऑप्टेल सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क में 12 करोड़ की लागत से स्थापित होगा।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के 5 न्यूनतम अनुसूचित जनजातीय जिले एवं उनता क्रम दिया हुआ है, जिन्हें सही सुमेलित कीजिएः

 

जिलों के नाम क्रम संख्या
(अ) मंदसौर (1) 1
(ब) भिंड (2) 3
(स) दतिया (3) 2
(द) शाजापुर (4) 4
(य) मुरैना (5) 5

 

कूटः


A) अ-5, ब-1, स-2, द-4, य-3
B) अ-5, ब-1, स-3, द-4, य-2
C) अ-1, ब-2, स-3, द-4, य-5
D) अ-3, ब-2, स-1, द-5, य-4

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किस/किन जिलों में लाल तथा पीली मिट्टी पायी जाती है?

 

(1) मण्डला

(2) बालाघाट

(3) शहडोल

(4) उमरिया

 

सही उत्तर चुनें-


A) 1, 2
B) 1, 2, 3
C) 2, 3, 4
D) 1, 2, 3, 4

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का ‘इसुरी पुरस्कार’ निम्न- लिखित किस क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदान किया जाता है?


A) एकांकी
B) लोक साहित्य
C) समीक्षा
D) कहानियाँ

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का पुलिस मुख्यालय स्थित है-


A) इन्दौर
B) जबलपुर
C) ग्वालियर
D) भोपाल

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में मंत्रिपरिषद् उत्तरदायी है-


A) मुख्यमंत्री के प्रति
B) राज्यपाल के प्रति
C) विधान सभा के प्रति
D) विधानसभा अध्यक्ष के प्रति

View Answer