Question :

मध्यप्रदेश में ग्राम सभाओं की लगभग कितनी संख्या है?


A) 25000
B) 44000
C) 53000
D) 72000

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश में प्रत्येक ग्राम में एक ग्राम के गठन का प्रावधान है। इस आधार पर प्रदेस में लगभग 53000 ग्राम सभाएँ गठित की जा चुकी हैं। हालाँकि मध्यप्रदेश में कुल ग्रामों की संख्या 55 हजार से भी अधिक हैं, जिनमें 52 हजार से अधिक ग्राम आबाद हैं।


Related Questions - 1


निमाड़ का खजुराहो कहा जाने वाला ऊन प्रदेश के नाम से प्रसिद्ध स्थल किस जिले में स्थित है?


A) सतना
B) पन्ना
C) खरगौन
D) छतरपुर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का कौन-सा नगर वर्ष में दो बार मध्याह्न के समय सूर्य की सीधी किरणें प्राप्त करता है?


A) रतलाम
B) ग्वालियर
C) दमोह
D) मण्डला

View Answer

Related Questions - 3


असत्य युग्म का चयन करें :

 

बाँध/नहर   -   नदी


A) राजघाट बाँध - बेतवा
B) बरगी बाँध - नर्मदा
C) गाँधी सागर बाँध - चम्बल
D) बाण सागर बाँध - तवा

View Answer

Related Questions - 4


देश में अखबारी कागज बनाने का सरकारी कारखाना किस जिले में है?


A) भोपाल
B) रीवा
C) खण्डवा
D) इटारसी

View Answer

Related Questions - 5


मगर तथा घड़ियालों का संरक्षण कहाँ किया जा रहा है?


A) नर्मदा एवं ताप्ती नदी
B) महानदी एवं ताप्ती नदी
C) बेनगंगा एवं पेंच नदी
D) चम्बल एवं सोन नदी

View Answer