Question :

मध्यप्रदेश में ग्राम सभाओं की लगभग कितनी संख्या है?


A) 25000
B) 44000
C) 53000
D) 72000

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश में प्रत्येक ग्राम में एक ग्राम के गठन का प्रावधान है। इस आधार पर प्रदेस में लगभग 53000 ग्राम सभाएँ गठित की जा चुकी हैं। हालाँकि मध्यप्रदेश में कुल ग्रामों की संख्या 55 हजार से भी अधिक हैं, जिनमें 52 हजार से अधिक ग्राम आबाद हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के सर्वाधिक ग्रामीण आबादी वाले जिलों का सही क्रम बताइये?


A) सागर, धार, सतना, रीवा
B) रीवा, धार, सागर, छिंदवाड़ा
C) रीवा, धार, सतना, सागर
D) सागर, रीवा, सतना, धार

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का कौन-सा अभयारण्य जंगली भैंसा के लिए राष्ट्रीय उद्यान हेतु प्रस्तावित है?


A) पन्ना
B) सिंघोरी
C) नौरोदोही
D) बगदरा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में मूँगफली का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है?


A) मन्दसौर
B) भोपाल
C) खरगौन
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 4


धुँआधार, कपिलधारा, दुग्धधारा, सहस्त्रधारा किस नदी ते जलप्रपात हैं?


A) नर्मदा
B) चंबल
C) सोन
D) बैनगंगा

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित ऊर्जा संयंत्रों को उनके स्थलों से मिलाईये?

 

ऊर्जा संयंत्र स्थान
 A. भूसी आधारित संयंत्र  1. ग्वालियर
 B. जनरेशन परियोजना  2. भोपाल
 C. कचरे से विद्युत उत्पादन संयंत्र  3. धार
 D. गन्ने की खोई उत्पादन संयंत्र  4. खरगोन

    

कूट :  A, B, C, D


A) 3, 4, 2, 1
B) 4, 3, 1, 2
C) 3, 2, 4, 1
D) 2, 3, 1, 4

View Answer