Question :

मध्यप्रदेश में ग्राम सभाओं की लगभग कितनी संख्या है?


A) 25000
B) 44000
C) 53000
D) 72000

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश में प्रत्येक ग्राम में एक ग्राम के गठन का प्रावधान है। इस आधार पर प्रदेस में लगभग 53000 ग्राम सभाएँ गठित की जा चुकी हैं। हालाँकि मध्यप्रदेश में कुल ग्रामों की संख्या 55 हजार से भी अधिक हैं, जिनमें 52 हजार से अधिक ग्राम आबाद हैं।


Related Questions - 1


रानी लक्ष्मीबाई की समाधि किस जगह बनाई गई?


A) उज्जैन
B) ग्वालियर
C) झाँसी
D) शहडोल

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित कीजिए-

 

विद्युत परियोजना सम्बन्धित जिला/स्थान
 A. अमरकंटक  1. जबलपुर
 B. चाँदनी  2. नेपानगर
 C. संजय गाँधी   3. वीरसिंहपुर
 D. बरगी  4. सोहागपुर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 3, 2, 4
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 1, 3, 4
D) 4, 2, 3, 1

View Answer

Related Questions - 3


वर्तमान में क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा जिला युग्म कौन-सा है?


A) छिंदवाड़ा - सीधी
B) छिंदवाड़ा - सागर
C) सागर - मण्डला
D) छिंदवाड़ा - बैतूल

View Answer

Related Questions - 4


तुलसी सम्मान किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है?


A) आदिवासी कला
B) लोककला
C) पारम्परिक कला
D) उपर्युक्त सभी में

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किस शहर में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय या उसकी खंडपीठ नहीं है?


A) जबलपुर
B) भोपाल
C) इंदौर
D) ग्वालियर

View Answer