Question :

बौद्ध जगत की पवित्र नगरी किस नगर का उपनाम है?


A) भोपाल
B) रायसेन
C) दतिया
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : D

Description :


बौद्ध नगर की पवित्र नगरी के उपनाम से मध्यप्रदेश का साँची नगर जाना जाता है, जबकि उज्जैन को मंदिर मूर्तियों का नगर, खजुराहो को शिल्पकला का तीर्थ और पचमढ़ी को पर्यटकों का स्वर्ग कहा जाता है।


Related Questions - 1


‘उथली गहरी यादें’ नामक पुस्तक किसने लिखी?


A) प्रभाकर माचवे
B) शंकर बाम
C) मनहर चौहान
D) बालकवि बैरागी

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित फैक्ट्री तथा संबंधित मंत्रालयों में से असंगत को छाँटिए-


A) गवर्नमेन्ट ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया – रक्षा मंत्रालय
B) नॉर्दन कोल फील्ड्स लि. सिंगरौली – वित्त मंत्रालय
C) गवर्नमेंट पोस्ट एण्ड टेलीग्राफ वर्कशॉप जबलपुर – संचार मंत्रालय
D) हिन्दुस्तान कॉपर प्रोजेक्ट मलाजखण्ड-खनन मंत्रालय

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित कीजिए-

 

(अ) नौखंडा महल         (1) ग्वालियर

(ब) माण्डू                  (2) धार

(स) चित्रकूट               (3) सतना

(द) गुजरी महल           (4) चंदेरी

 

सही कूट चुनिएः


A) अ-4, ब-2, स-3, द-1
B) अ-3, ब-4, स-1, द-2
C) अ-1, ब-3, स-2, द-4
D) अ-2, ब-1, स-4, द-3

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही नहीं है?


A) मध्यप्रदेश का खनिज उत्पादन में प्रथम स्थान है
B) मध्यप्रदेश में लगभग 30 प्रकार के खनिज पाये जाते हैं, जिनमें से 25 का उत्पादन प्रदेश में किया जा रहा है
C) मध्यप्रदेश ने अपनी खनिज नीति सर्वप्रथम वर्ष 1995 में घोषित की
D) मध्यप्रदेश राज्य खनिज निगम की स्थापना जनवरी, 1962 में की गई

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में आरक्षक की ट्रेनिंग कहाँ पर होती है?


A) पचमढ़ी
B) दमोह
C) उमरिया
D) शिवपुरी

View Answer