Question :

गाँधीसागर जल विद्युत केन्द्र के उत्पादित विद्युत में मध्यप्रदेश का हिस्सा कितना मेगावाट है?


A) 49.5 मेगावाट
B) 57.5 मेगावाट
C) 60.5 मेगावाट
D) 65.5 मेगावाट

Answer : B

Description :


चंबल नदी पर स्थापित गाँधी सागर जल विद्युत केन्द्र की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता 115 मेगावॉट है, जिसमें मध्यप्रदेश का हिस्सा 57.5 मेगावॉट का है। शेष हिस्सा राजस्थान का है, क्योंकि यह संयुक्त परियोजना है।


Related Questions - 1


होशंगशाह का मकबरा किसलिए प्रसिद्ध है?


A) अपनी भव्यता के लिए
B) संगमरमर से बनी प्रथम इमारत के लिए
C) विशेष शैली के लिए
D) सुन्दर बागों के लिए

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में लेदर कॉम्पलेक्स की स्थापना कहाँ की गई है?


A) देवास
B) दतिया
C) छतरपुर
D) गुना

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में सर्वाधिक जिलों वाला सम्भाग कौन-सा है?


A) जबलपुर
B) उज्जैन
C) सागर
D) होशंगाबाद

View Answer

Related Questions - 4


चीनी यात्री ह्रेनसाँग ने किस स्थल का भ्रमण किया था?


A) महिष्मती
B) कायथा
C) एरण
D) नागदा

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में नगरपालिकाएँ हैं-


A) 96
B) 100
C) 105
D) 112

View Answer