Question :

गाँधीसागर जल विद्युत केन्द्र के उत्पादित विद्युत में मध्यप्रदेश का हिस्सा कितना मेगावाट है?


A) 49.5 मेगावाट
B) 57.5 मेगावाट
C) 60.5 मेगावाट
D) 65.5 मेगावाट

Answer : B

Description :


चंबल नदी पर स्थापित गाँधी सागर जल विद्युत केन्द्र की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता 115 मेगावॉट है, जिसमें मध्यप्रदेश का हिस्सा 57.5 मेगावॉट का है। शेष हिस्सा राजस्थान का है, क्योंकि यह संयुक्त परियोजना है।


Related Questions - 1


भोपाल गैस घटना किस कंपनी में घटित हुई?


A) कार्बरिल
B) सेविल
C) मिक
D) यूनियन कार्बोइड

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का कौन सा राष्ट्रीय उद्यान देश में सर्वाधिक बाघों का घनत्व रखने वाला उद्यान है?


A) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
B) माधव राष्ट्रीय उद्यान
C) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
D) पन्ना राष्ट्रीय उद्यान

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के वन सम्बंधी तथ्यों में सही कथन/कथनों को बताइये-


A) राज्यों को कुल 38 वन वृत्तों में विभाजित किया गया है
B) प्रदेश के मण्डला, शहडोल एवं मुरैना में सर्वाधिक वन वृत्त
C) प्रदेश के शाजापुर, भिण्ड और उज्जैन सबसे छोटे वन वृत्त हैं
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान किस पठार में अवस्थित है?


A) मालवा का पठार
B) नर्मदा सोन की घाटी
C) सतपुड़ा मैकल श्रेणी
D) बुन्देलखण्ड का पठार

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान का नाम 'डुबरी' है?


A) माधव
B) पन्ना
C) संजय
D) पेंच

View Answer