गाँधीसागर जल विद्युत केन्द्र के उत्पादित विद्युत में मध्यप्रदेश का हिस्सा कितना मेगावाट है?
A) 49.5 मेगावाट
B) 57.5 मेगावाट
C) 60.5 मेगावाट
D) 65.5 मेगावाट
Answer : B
Description :
चंबल नदी पर स्थापित गाँधी सागर जल विद्युत केन्द्र की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता 115 मेगावॉट है, जिसमें मध्यप्रदेश का हिस्सा 57.5 मेगावॉट का है। शेष हिस्सा राजस्थान का है, क्योंकि यह संयुक्त परियोजना है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में रेयॉन बनाने का कारखाना कहाँ स्थित है?
A) सागर
B) नागदा
C) सिवनी
D) छतरपुर
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के 5 न्यूनतम अनुसूचित जनजातीय जिले एवं उनता क्रम दिया हुआ है, जिन्हें सही सुमेलित कीजिएः
जिलों के नाम | क्रम संख्या |
(अ) मंदसौर | (1) 1 |
(ब) भिंड | (2) 3 |
(स) दतिया | (3) 2 |
(द) शाजापुर | (4) 4 |
(य) मुरैना | (5) 5 |
कूटः
A) अ-5, ब-1, स-2, द-4, य-3
B) अ-5, ब-1, स-3, द-4, य-2
C) अ-1, ब-2, स-3, द-4, य-5
D) अ-3, ब-2, स-1, द-5, य-4
Related Questions - 3
कृषि उद्योग विकास निगम द्वारा स्थापित उद्योगों से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा युग्म सत्य नहीं है?
उद्योग : स्थान
A) कीटनाशक संयंत्र : बीना
B) पोषण आहार संयंत्र : धार
C) फल सवंर्द्धन इकाई : भोपाल
D) ऑयल एंव पशु आहार संयंत्र : बावई
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश की निम्नलिखित कौन-सी नदी गोदावरी में मिलती है?
A) बेनगंगा
B) वर्धा
C) इन्द्रावती
D) कूनो
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के इन्दौर में निम्नलिखित कौन-से प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है?
(1) राजवाड़ा
(2) खजराना मंदिर
(3) बड़ा गणपति मंदिर
(4) काँच मंदिर
(5) मानव संग्रहालय
सही कूट का चयन करें-
A) 1, 2, 3, 4, 5
B) 1, 2, 3
C) 1, 2, 4, 5
D) 1, 2, 3, 4