Question :

मध्यप्रदेश में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में प्रारंभिक विकास दर कितनी रखी गयी थी?


A) 7%
B) 7.6%
C) 8%
D) 8.5%

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में संचालित की जा रही योजनाओं का उनके प्रारंभ किये गये वर्षों के साथ सुमेल इस प्रकार है:

 

(A) पढ़ना-बढ़ना आंदोलन - 1999

(B) गाँव की बेटी योजना - 2005

(C) कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना - 2006

(D) पंच 'ज' कार्यक्रम - 2004


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित खिलाड़ियों में से किसने ओलिंपिक में भाग लिया?


A) नरेन्द्र हिरवानी
B) अशोक पटेल
C) असलम शेर खाँ
D) प्रकाश सैनी

View Answer

Related Questions - 2


मालवा के पठार से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) मालवा का पठार मध्यप्रदेश के मध्य पश्चिमी भाग में 20°17' उत्तरी अक्षांश से 25°8' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°20' पूर्वी देशान्तर से 79°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) इस क्षेत्र का आवरण ट्रैकन ट्रैप की शैलों से ढका है जहाँ काली मिट्टी पायी जाती है
C) मालवा पठार का सम्पूर्ण क्षेत्र बेसाल्ट पत्थर से निर्मित एक के ऊपर एक पर्तों के मोटे आवरण से ढका है जिसे सामान्यतः दक्कन ट्रैप भी कहते हैं। इसकी मोटाई 600 से 1500 मीटर तक है
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


स्वतन्त्रता से पूर्व इन्दौर में किस रियासत का शासन था?


A) होल्कर
B) परमार
C) सिन्धिया
D) चन्देल

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित कीजिएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) घोटुल (1) भील जनजाति
(ब) भगोरिया (2) बस्तर (छत्तीसगढ़) की मुड़िया जनजाति
(स) बेवार (3) बैगा चक के बैगाओं द्वारा की जाने वाली परम्परागत खेती
(द) कर्मा (4) पूर्वी मध्यप्रदेश की जनजातियों में प्रचलित नृत्य और लोकगीत

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 2 1 3 4
C) 2 1 3 4
D) 3 4 2 1

View Answer

Related Questions - 5


नर्मदा नदी की मध्य प्रदेश में कुल लम्बाई है-


A) 1077 किमी
B) 1071 किमी
C) 1075 किमी
D) 1072 किमी

View Answer