Question :

तुलसी सम्मान किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है?


A) आदिवासी कला
B) लोककला
C) पारम्परिक कला
D) उपर्युक्त सभी में

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश का राष्ट्रीय तुलसी सम्मान तीन वर्ष में दो बार प्रदर्शनकारी कलाओं तथा एक बार रुपंकर कलाओं के क्षेत्र में दिया जाता है। यह पुरस्कार आदिवासी कला, लोककला तथा पारम्परिक कलाओं को समृद्ध करने वाला भारत का सबसे बड़ा सम्मान है।


Related Questions - 1


2011 की जनगणना के अनुसार, मध्यप्रदेश के पुरुष एवं महिलाओं का प्रतिशत क्रमशः रहा-


A) 51.11:48.89 प्रतिशत
B) 51.18:48.2 प्रतिशत
C) 52.19:47.90 प्रतिशत
D) 53.2:46.98 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश शासन का पहला टंट्या भील सम्मान, 2008 किसे प्रदान किया गया?


A) राजाराम मौर्य
B) श्री भगवान साहू
C) मणिमाधव चाक्यार
D) पूर्णचन्द्र दास

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों में नवीन एकीकृत पाठ्यक्रम कब प्रारंभ किया गया?


A) मई 1975
B) जून 1980
C) जुलाई 1986
D) जनवरी 1990

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में प्रथम पंचवर्षीय योजना कब प्रारंभ किया गया?


A) 1 अप्रैल, 1951
B) 1 मई, 1952
C) 1 अप्रैल, 1953
D) 1 अप्रैल, 1956

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा गुप्तकालीन मंदिर मध्यप्रदेश में स्थित है?


A) तिगवा का विष्णु मंदिर
B) भूमरा का शिवमंदिर
C) नचनाकुठार का पार्वती मंदिर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer