सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र कहाँ है?
A) वीरसिंहपुर-उमरिया
B) अमरकंटक-शहडोल
C) पाथरखेड़ा-बैतूल
D) बैढ़न-सीधी
Answer : C
Description :
मध्यप्रदेश में सतपुड़ा तापीय केन्द्र कि बैतूल के पाथरखेड़ा में, संजयगाँधी वीरसिंहपुर-उमरिया, अमरकंटक केन्द्र एवं शहडोल, सोहागपुर क्षेत्र, विंध्याचल सीधी जिला के बैढ़न में रूस की सहायता से निर्माणाधीन है।
Related Questions - 1
मध्य प्रदेश सरकार ने धर्मान्तरण पर नियंत्रण के लिए मध्य प्रदेश धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम कब बनाया?
A) 1967
B) 1968
C) 1969
D) 1970
Related Questions - 2
कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के संबंध में सही कथनों को कूट द्वारा चुनिए-
(1) यह 1933 में अभयवन बनाया गया।
(2) इसे 1952 में अभयारण्य तथा 1955 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया।
(3) इसका क्षेत्रफल 940 वर्ग मीटर है।
(4) इसे 1974 में टाइगर प्रोजेक्ट में शामिल किया गया।
A) 1, 2, 3, 4
B) 1, 2, 3
C) 1, 3, 4
D) 1, 2, 4
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में मार्च, 2003 में विद्युत उत्पादन क्षमता 2990 मेगावॉट थी, जो बढ़कर दिसम्बर, 2007 में हो गई थी-
A) 3500 मेगावॉट
B) 4000 मेगावॉट
C) 4500 मेगावॉट
D) 5732 मेगावॉट
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में निम्न में से कौन-सी अनुसूचित जनजाति पाई जाती है?
A) संथाल
B) लुशाई
C) माडिया
D) अनगामी
Related Questions - 5
जवाहर लाल नेहरु पुलिस अकादमी मध्यप्रदेश में कहाँ स्थित है?
A) भोपाल
B) इन्दौर
C) रीवा
D) सागर