Question :

मध्यप्रदेश में आकाशवाणी का शुभारंभ किस स्थान से हुआ?


A) इन्दौर
B) भोपाल
C) ग्वालियर
D) जबलपुर

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश में आकाशवाणी का प्रारंभ 22 मई, 1955 को प्रदेश के इन्दौर में प्रथम आकाशवाणी केन्द्र के रूप में हुआ। 1956 में भोपाल दूसरा केन्द्र बना। 1964 में ग्वालियर एवं जबलपुर में भी आकाशवाणी केन्द्र स्थापित किये गये।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के वार्षिक बजट में सबसे अधिक आय का स्रोत क्या है?


A) वन
B) भू-राजस्व
C) खनिज
D) विक्रय-कर

View Answer

Related Questions - 2


मण्डला स्थित मोती महल का निर्माण निम्नलिखित किस शासक द्वारा कराया गया?


A) वीरसिंह देव
B) मदन शाह
C) ह्रदय शाह
D) नरेन्द्र शाह

View Answer

Related Questions - 3


बाबर के आक्रमण के समय निम्नलिखित किस किले में आठ सौ राजपूत महिलाओं ने जौहर कर प्राणोत्सर्ग किया था?


A) चंदेरी का किला
B) गिन्नौरगड़ का किला
C) रायसेन का दुर्ग
D) ओरछा दुर्ग

View Answer

Related Questions - 4


गलत युग्म का चयन करें:

 

खनिज   -   उत्पादन क्षेत्र


A) सोना - बालाघाट
B) यूरेनियम - शहडोल
C) ग्रेफाइट - सतना
D) संगमरमर - जबलपुर

View Answer

Related Questions - 5


ऐतिहासिक स्थल चित्रकूट कहाँ है?


A) सतना
B) छतरपुर
C) टीकमगढ़
D) शाजापुर

View Answer