Question :

कलेंडरिंग संयंत्र कहाँ स्थित है?


A) उज्जैन
B) ग्वालियर
C) इन्दौर
D) दमोह

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के उज्जैन में वर्ष 1962 में कलेंडरिंग संयंत्र लगाया गया है जहाँ रंगाई, विरंजन, परिष्करण कार्य होता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश सरकार की कौन-सी योजना वेश्यावृत्ति से निजात दिलाने के उद्देश्य से प्रारंभ की गयी है?


A) सुलभ योजनामा
B) स्वावलम्बन योजना
C) समर्थ योजना
D) जाबालि योजना

View Answer

Related Questions - 2


नवीन औद्योगिक नीति के अंतर्गत प्रदेश के जिलों को विकसित और पिछड़े जिले के रूप में वर्गीकरण किया गया है। पिछड़े वर्ग के जिलों को पुनः A, B और C श्रेणी में विभाजित किया गया है। 'A' श्रेणी के जिलों में कौन-से जिले शामिल हैं?


A) बालाघाट, पन्ना, मुरैना
B) भिण्ड, रायसेन, रतलाम
C) कटनी, सतना, देवास
D) छतरपुर, राजगढ़, शहडोल

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश होमगार्डस् का मुख्यालय कहाँ है?


A) जबलपुर
B) भोपाल
C) इन्दौर
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 4


आल्हाखंड की पाण्डुलिपि तैयार करवाने वाला अंग्रेज कौन था?


A) चार्ल्स इलियट
B) जॉर्ज ग्रियर्सन
C) कामिल बुल्के
D) एम. पियर्सन

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित कीजिए-     

 

क्षेत्र  स्थान
 (अ) बुन्देलखण्ड प्रदेश  1. नौगाँव
 (ब) चम्बल उप आर्द्र प्रदेश  2. ग्वालियर
 (स) बघेलखण्ड पठारी प्रदेश  3. शहडोल
 (द) मालवा का पठारी प्रदेश  4. उज्जैन

 

कूट  :  अ  ब  स  द


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 1, 4
C) 2, 4, 1, 3
D) 4, 3, 2, 1

View Answer