Question :

कलेंडरिंग संयंत्र कहाँ स्थित है?


A) उज्जैन
B) ग्वालियर
C) इन्दौर
D) दमोह

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के उज्जैन में वर्ष 1962 में कलेंडरिंग संयंत्र लगाया गया है जहाँ रंगाई, विरंजन, परिष्करण कार्य होता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में नदियों के किनारे बसे नगरों से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा युग्म असत्य है?

 

 नगर   -   नदी


A) मऊ (महू) - चम्बल
B) पचमढ़ी - नर्मदा
C) राजगढ़ - पार्वती
D) गुना - बेतवा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय बैंक नोट प्रेस कहाँ है?


A) जबलपुर
B) देवास
C) ग्वालियर
D) नेपानगर

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित कीजिए-

 

सूची-। सूची-।।
 A. धुआँधार  1. मंदिर
 B. शिवपुरी  2. जल प्रपात
 C. खजुराहो  3. राष्ट्रीय उद्यान
 D. साँची  4. स्तूप

 

कूटः (a) (b) (c) (d)


A) 2 3 4 1
B) 1 2 3 4
C) 2 3 1 4
D) 1 2 4 3

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन सा संस्कृत कवि मध्यप्रदेश का नहीं था?


A) कल्हण
B) भवभूति
C) बाणभट्ट
D) कालिदास

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का प्रथम सौर ऊर्जा से चलने वाला टी.वी. कहाँ लगाया गया?


A) निमरानी (खरगौन)
B) जग्गाखेरी (मंदसौर)
C) कस्तूरबा ग्राम (इन्दौर)
D) लम्बतरा (कटनी)

View Answer