Question :

मध्यप्रदेश के निम्न में किस पुरातात्विक महत्व के स्मारक को राज्य संरक्षित घोषित किया गया है?


A) गिन्नौरगढ़
B) खूनी भण्डारा
C) धार का किला
D) चन्देरी का किला

Answer : B

Description :


राज्य शासन ने बुरहानपुर जिले के पातोड़ा क्षेत्र में स्थित पुरातात्विक महत्व के स्मारक 'खूनी भण्डारा' को राज्य संरक्षित घोषित किये जाने की अधि सूचना जारी की है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित किस जिला समूह में 50 प्रतिशत से अधिक भूमि वनों के अंतर्गत है?


A) बैतूल, खण्डवा, होशंगाबाद, बालाघाट
B) श्योपुर, शिवपुरी, रतलाम, मंदसौर
C) टीकमगढ़, दतिया, ग्वालियर, खरगौन
D) छतरपुर, सतना, रीवा, सीधी

View Answer

Related Questions - 2


नर्मदा नदी की मध्यप्रदेश में कुल लम्बाई है-


A) 1077 किमी.
B) 1071 किमी.
C) 1075 किमी.
D) 1072 किमी.

View Answer

Related Questions - 3


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के किस अधिनियम के अन्तर्गत अत्याचार निवारण कानून लागू किया गया?


A) अधिनियम 1990
B) अधिनियम 1989
C) अधिनियम 1992
D) अधिनियम 1991

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में नवीन ओंकारेश्वर राष्ट्रीय उद्यान किस जिले में प्रस्तावित है?


A) खण्डवा
B) मुरैना
C) हरदा
D) बड़वानी

View Answer

Related Questions - 5


निम्नांकित कवि तथा उनकी कृतियों से संबंधित गलत जोड़ा बताइएः

 

साहित्यकार   -   रचना


A) भवभूति - महावीरचरित
B) भर्तूहरि - महाकाव्य
C) बाणभट्ट - हर्षचरित
D) कालिदास - कादम्बरी

View Answer