Question :

मध्यप्रदेश के निम्न में किस पुरातात्विक महत्व के स्मारक को राज्य संरक्षित घोषित किया गया है?


A) गिन्नौरगढ़
B) खूनी भण्डारा
C) धार का किला
D) चन्देरी का किला

Answer : B

Description :


राज्य शासन ने बुरहानपुर जिले के पातोड़ा क्षेत्र में स्थित पुरातात्विक महत्व के स्मारक 'खूनी भण्डारा' को राज्य संरक्षित घोषित किये जाने की अधि सूचना जारी की है।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश के निम्न में से किस शहर में 'पत्रकार भवन' स्थित है?


A) भोपाल
B) ग्वालियर
C) जबलपुर
D) दोनों (A) और (B)

View Answer

Related Questions - 2


राज्य सचिवालय के मुख्य सचिव की नियुक्ति कैसे की जाती है?


A) राज्यपाल की इच्छा के आधार पर
B) मुख्यमंत्री की इच्छा के आधार पर
C) वरिष्ठता के आधार पर
D) खुली प्रतियोगिता एवं साक्षात्कार के आधार पर

View Answer

Related Questions - 3


उदयगिरि की किस गुफा में ‘वराह अवतार’ का चित्रण किया गया है?


A) गुफा नम्बर-3
B) गुफा नम्बर-4
C) गुफा नम्बर-5
D) गुफा नम्बर-6

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश के किस जिले की सीमा उत्तर प्रदेश को स्पर्श नहीं करती है?


A) भिण्ड
B) सतना
C) शिवपुरी
D) श्योपुर

View Answer

Related Questions - 5


 सुमेलित कीजिए-

 

 

सूची-। सूची-।।
 A. हीरा  1. ग्वालियर
 B. मांडू  2. धार
 C. चित्रकूट  3. सतना
 D. गूजरी महल  4. पन्ना

 

कूटः a b c d


A) 4 3 1 2
B) 2 4 3 1
C) 3 1 2 4
D) 1 2 4 3

View Answer