Question :
A) बघेलखंड का पठार
B) सतपुड़ा-मैकल श्रेणी
C) नर्मदा घाटी का पठार
D) पूर्वी पठार
Answer : B
मध्यप्रदेश की सर्वाधिक ऊँची चोटी धूपगढ़ निम्नलिखित में से किस प्रदेश में स्थित है?
A) बघेलखंड का पठार
B) सतपुड़ा-मैकल श्रेणी
C) नर्मदा घाटी का पठार
D) पूर्वी पठार
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में ग्रामीण जनसंख्या प्रतिशत कितनी थी?
A) 70.33
B) 72.73
C) 73.33
D) 76.83
Related Questions - 2
मालवा के पठार से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?
A) मालवा का पठार मध्यप्रदेश के मध्य पश्चिमी भाग में 20°17' उत्तरी अक्षांश से 25°8' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°20' पूर्वी देशान्तर से 79°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) इस क्षेत्र का आवरण ट्रैकन ट्रैप की शैलों से ढका है जहाँ काली मिट्टी पायी जाती है
C) मालवा पठार का सम्पूर्ण क्षेत्र बेसाल्ट पत्थर से निर्मित एक के ऊपर एक पर्तों के मोटे आवरण से ढका है जिसे सामान्यतः दक्कन ट्रैप भी कहते हैं। इसकी मोटाई 600 से 1500 मीटर तक है
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
निम्नलिखित खनिजों को उनके उत्पादन क्षेत्रों से मिलान कीजिए?
खनिज | उत्पादन क्षेत्र |
A. सुरमा | 1. सीधी |
B. ग्रेफाइट | 2. जबलपुर |
C. टंगस्टन | 3. बैतूल |
D. कोरण्डम | 4. होशंगाबाद |
कूट : A, B, C, D
A) 2, 3, 4, 1
B) 2, 4, 1, 3
C) 4, 2, 3, 1
D) 3, 2, 4, 1
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में निम्न में से किन जिलों में कंटीले वन पाए जाते हैं?
A) ग्वालियर
B) श्योपुर
C) मण्डला
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
सिंचाई क्षमता का पूर्ण उपयोग करने हेतु मध्यप्रदेश में आयाकट विभाग का गठन कब किया गया?
A) 1970
B) 1980
C) 1990
D) 2000