Question :

निम्न में से किस खनिज को स्टीएराइट के नाम से भी जाना जाता है?


A) संगमरमर
B) ग्रेफाइट
C) सेलखड़ी
D) एस्बेस्टस

Answer : C

Description :


स्टीएराइट सेलखड़ी को कहा जाता है। इसके अन्य नामों में टाल्क, सोप स्टोन है। स्टीएटाइट सबसे कम कठोर खनिज है। यह झाबुआ, सागर, नरसिंहपुर एवं जबलपुर जिलों में मिलता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित नदियों पर बसे नगरों को सुमेलित कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) सिवना  (1) श्योपुर
 (B) बेतवा  (2) बुरहानपुर
 (C) ताप्ती  (3) मंदसौर
 (D) चम्बल  (4) सोनकच्छ
   (5) साँची

 

A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 3, 5, 2, 1
C) 2, 1, 5, 4
D) 4, 5, 2, 1

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के मानचित्र में समवर्षा रेखाओं की बनावट है-


A) मोड़दार
B) लहरदार
C) गोलाकार
D) रेखीय

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के कृषि संकेतक 2008-09 के अनुसार प्रदेश में शुद्ध बोया गया क्षेत्र कितना था?


A) 150.40 लाख हेक्टेयर
B) 155.23 लाख हेक्टेयर
C) 160.14 लाख हेक्टेयर
D) 165.71 लाख हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 4


असत्य युग्म का चयन करें:

 

औद्योगिक कॉम्पलेक्स  :  स्थान


A) इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पलेक्स : इंदौर
B) एग्रो कॉम्पलेक्स : रतलाम
C) स्टेनलेस स्टील कॉम्पलेक्स : सागर
D) लेदर कॉम्पलेक्स : देवास

View Answer

Related Questions - 5


सरदार सरोवर विद्युत उत्पादन में मध्यप्रदेश हा का कितना हिस्सा है?


A) 57 प्रतिशत
B) 58 प्रतिशत
C) 59 प्रतिशत
D) 60 प्रतिशत

View Answer