Question :

निम्न में से किस खनिज को स्टीएराइट के नाम से भी जाना जाता है?


A) संगमरमर
B) ग्रेफाइट
C) सेलखड़ी
D) एस्बेस्टस

Answer : C

Description :


स्टीएराइट सेलखड़ी को कहा जाता है। इसके अन्य नामों में टाल्क, सोप स्टोन है। स्टीएटाइट सबसे कम कठोर खनिज है। यह झाबुआ, सागर, नरसिंहपुर एवं जबलपुर जिलों में मिलता है।


Related Questions - 1


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 प्रवृत्त हुआ है-


A) 1 जनवरी, 1990
B) 1 जुलाई, 1989
C) 30 जनवरी, 1990
D) 30 जुलाई, 1989

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक क्षेत्र पर निम्न में से किस प्रकार की मिट्टी का विस्तार है?


A) लाल-पीली
B) जलोढ़
C) काली
D) बलुई

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के समारोह/उत्सव एवं आयोजन स्थल से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा युग्म सत्य नहीं है?

 

समारोह/उत्सव      आयोजन स्थल


A) मध्यप्रदेश उत्सव - दिल्ली
B) ध्रुपद समारोह - भोपाल
C) तुलसी उत्सव - चित्रकूट
D) चक्रधर स्मृति समारोह - सागर

View Answer

Related Questions - 4


ओटमार का खेल कहाँ प्रचलित है?


A) रीवा
B) भिण्ड
C) छिन्दवाड़ा
D) धार

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला कौन है?


A) उमरिया
B) छिंदवाड़ा
C) मन्दसौर
D) झाबुआ

View Answer