Question :

भोपाल में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?


A) नवाब अली खाँ
B) फाजिल मोहम्मद खाँ
C) अब्दुल अजीज
D) सादत खाँ

Answer : B

Description :


1857 के विद्रोह को मध्यप्रदेश के भोपाल में गढ़ी बम्बापाली के जागीरदार के वंशज फाजिल मोहम्मद खाँ और आदिल खाँ ने नेतृत्व किया।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान कौन है?


A) राष्ट्रीय चम्बल (मुरैना)
B) वन विहार (भोपाल)
C) सैलाना (रतलाम)
D) जीवाश्म (मण्डला)

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किस जनजाति में ‘पड़ियार’ और ‘भूमका’ को अति सम्मान प्राप्त है?


A) सहरिया
B) कोरकू
C) भारिया
D) मुरिया

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से किस प्रकार के वन में शासन का कठोर नियंत्रण रहता है?


A) आरक्षित वन
B) संरक्षित वन
C) अवर्गीकृत वन
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किस स्थान पर निजी क्षेत्र की पेपर मिल स्थापित है?


A) पुरेना
B) बोरेगांव
C) किरनापुर
D) अमलाई

View Answer

Related Questions - 5


पुलिस विभाग (मध्यप्रदेश) में सही क्रमानुसार रैंक है-


A) उप महानिरीक्षक, अतिरिक्त महा-निदेशक, महानिरीक्षक, महा-निदेशक
B) महानिरीक्षक, उपमहानिरीक्षक, महानिदेशक, अतिरिक्त महानिदेशक
C) उपमहानिरीक्षक, महानिरीक्षक, अतिरिक्त महानिदेशक, महानिदेशक
D) महानिदेशक, महानिरीक्षक, अति-रिक्त महानिदेशक, उप महानिरीक्षक

View Answer