Question :

मध्यप्रदेश सरकार की रामरोटी योजना कब प्रारंभ की गई?


A) सितम्बर 2010
B) अक्टूबर 2010
C) नवम्बर 2010
D) दिसम्बर 2010

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी 'राम रोटी योजना' नवम्बर 2010 से भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में शुरू की गई। इन शहरों में स्थित 'रैन बसेरा' में रात बिताने वाले मेहनतकश गरीबों को मात्र 5 रुपए में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध लोकनाट्य ‘नागिनी’ से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?  


A) रागिनी ग्वालियर अंचल की सशक्त लोकनाट्य बिधा है
B) गणेश, सरस्वती की वंदना से रागिनी नाट्य की शुरुआत होती है।
C) इस नाट्य कला में विदूषक नहीं होता
D) रागिनी लोक नाट्य का मंच खुला आँगन, चौपाल या गली का नुक्कड़ होता है।

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का ऑटोमोबाइल उद्योग समूह कहाँ है?


A) पीथमपुर
B) मालनपुर
C) मण्डीदीप
D) मनेरी

View Answer

Related Questions - 3


देश में पहली बार जिला स्तर की मानव विकास रिपोर्ट तैयार करने की पहल किस जिले की है?


A) राजगढ़
B) रायगढ़
C) हाजीपुर
D) गोरखपुर

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से किस लोक साहित्यकार को ‘बुंदेलखंड का जयदेव’ कहा जाता है?


A) जगनिक
B) ईसुरी
C) घाघ
D) संत सिंगाजी

View Answer

Related Questions - 5


भारतवर्ष की सबसे बड़ी मस्जिद-


A) मांडू में है
B) ग्वालियर में है
C) भोपाल में है
D) इन्दौर में है

View Answer