Question :

मध्यप्रदेश सरकार की रामरोटी योजना कब प्रारंभ की गई?


A) सितम्बर 2010
B) अक्टूबर 2010
C) नवम्बर 2010
D) दिसम्बर 2010

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी 'राम रोटी योजना' नवम्बर 2010 से भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में शुरू की गई। इन शहरों में स्थित 'रैन बसेरा' में रात बिताने वाले मेहनतकश गरीबों को मात्र 5 रुपए में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।


Related Questions - 1


असत्य युग्म का चयन करेः

 

व्यक्ति समाधि स्थल/मकबरा


A) रानी दुर्गावती - जबलपुर
B) तात्या टोपे - शिवपुरी
C) माधवराव सिंधिया - माण्डू
D) नवाब सिद्दिकी हसन – भोपाल खाँ का मकबरा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश विधानसभा द्वारा किस तिथि को लोकसेवा गारन्टी विधेयक पारित किया गया?


A) 25 जून, 2010
B) 30 जुलाई, 2010
C) 1 अगस्त, 2010
D) 15 सितम्बर, 2010

View Answer

Related Questions - 3


वीरसिंहपुर की यूनिट से बिजली उत्पादन प्रारंभ हो जाने के बाद मध्यप्रदेश की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी मेगावॉट हो जायेगी?


A) 3350 मेगावॉट
B) 3450 मेगावॉट
C) 3550 मेगावॉट
D) 3650 मेगावॉट

View Answer

Related Questions - 4


भोपाल गैस त्रासदी में स्नावित गैस कौन- सी धी?


A) मिथाइल आइसो सायनेट
B) सल्फर डाइ-ऑक्साइड
C) कार्बन मोनो-ऑक्साइड
D) मिथाइल आइसो साइनाइड

View Answer

Related Questions - 5


विष्णु के वराह अवतार की झाँकी की प्रतिमा निम्न में से कहाँ पायी गई है?


A) नरसिंहपुर में
B) बालाघाट में
C) उदयगिरि की एक गुफा में (विदिशा) के समीप
D) साँची में

View Answer