Question :

मध्यप्रदेश की पहली वन नीति कब बनी थी?


A) 1952
B) 1962
C) 1972
D) 1998

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश शासन ने अपनी पहली वन नीति सन् 1952 में घोषित की थी। इसके ठीक 53 वर्षों बाद प्रदेश सरकार ने दूसरी वन नीति 2005 में घोषित की है।


Related Questions - 1


सुमेलित कीजिएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) घोटुल (1) भील जनजाति
(ब) भगोरिया (2) बस्तर (छत्तीसगढ़) की मुड़िया जनजाति
(स) बेवार (3) बैगा चक के बैगाओं द्वारा की जाने वाली परम्परागत खेती
(द) कर्मा (4) पूर्वी मध्यप्रदेश की जनजातियों में प्रचलित नृत्य और लोकगीत

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 2 1 3 4
C) 2 1 3 4
D) 3 4 2 1

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से असत्य को चुनिएः


A) दादरिया - बुन्देलखण्ड
B) लावनी - बघेलखण्ड
C) बम्बुलिया - बुन्देलखण्ड
D) रेलो गीत – भील, कोरकू

View Answer

Related Questions - 3


भर्तृहरि की गुफाएँ मध्यप्रदेश में कहाँ स्थित हैं?


A) उज्जैन
B) खण्डवा
C) बैतूल
D) खरगौन

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की पेंच परियोजना निम्नलिखित में से किस राज्य के सहयोग से बनी है?


A) ओडिशा
B) उत्तरप्रदेश
C) झारखण्ड
D) महाराष्ट्र

View Answer

Related Questions - 5


बुन्देलखण्ड प्रदेश की सबसे ऊँची चोटी सिद्धबाबा की ऊँचाई कितनी है?


A) 1050 मी.
B) 1172 मी.
C) 1325 मी.
D) 1285 मी.

View Answer