Question :

निम्न में से प्रदेश की नवीनतम रेल सेवा है-


A) इलाहाबाद - जबलपुर मार्ग
B) बीना - कटनी मार्ग
C) महोबा - खजुराहो मार्ग
D) इटारसी - मण्डला मार्ग

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश का महोबा-खजुराहो रेल मार्ग सबसे नवीनतम रेल-मार्ग है। यह रेल सेवा फरवरी-2008 में प्रारंभ हुई। इस रेल सेवा से खजुराहो देश के बड़े नगरों से सीधे सम्पर्क में आ जायेगा।


Related Questions - 1


मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन समिति का सदस्य नहीं होता है


A) लोक सभा अध्यक्ष
B) लोक सभा में विपक्ष के नेता
C) राज्य सभा में विपक्ष के नेता
D) राज्य सभा का सभापति

View Answer

Related Questions - 2


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को किस अनुच्छेद के अन्तर्गत मौलिक, सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा सांस्कृतिक अधिकार दिया गया?


A) अनुच्छेद 20
B) अनुच्छेद 19
C) अनुच्छेद 18
D) अनुच्छेद 17

View Answer

Related Questions - 3


भौगोलिक संरचना की दृष्टि से मध्यप्रदेश के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिए-


A) नर्मदा-सोन अक्ष के दक्षिण में सतपुड़ा की श्रेणी है।
B) मध्य-उच्च प्रदेश गंगा के बेसीन का भाग है।
C) पूर्वी पठार महानदी और सोन नदी के बेसीन का भाग है।
D) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं।

View Answer

Related Questions - 4


भोपाल गैस त्रासदी से उबारने के लिए कौन-सा ऑपरेशन चलाया गया?


A) ऑपरेशन फेथ
B) ऑपरेशन विजय
C) ऑपरेशन दमन
D) ऑपरेशन हेल्थ

View Answer

Related Questions - 5


नर्मदा की कुल कितनी सहायक नदियाँ हैं?


A) 40
B) 41
C) 42
D) 43

View Answer