Question :

निम्न में से प्रदेश की नवीनतम रेल सेवा है-


A) इलाहाबाद - जबलपुर मार्ग
B) बीना - कटनी मार्ग
C) महोबा - खजुराहो मार्ग
D) इटारसी - मण्डला मार्ग

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश का महोबा-खजुराहो रेल मार्ग सबसे नवीनतम रेल-मार्ग है। यह रेल सेवा फरवरी-2008 में प्रारंभ हुई। इस रेल सेवा से खजुराहो देश के बड़े नगरों से सीधे सम्पर्क में आ जायेगा।


Related Questions - 1


प्राचीनकाल में महामलिस्तान के नाम से कौन-सा स्थल प्रसिद्ध था?


A) सोहागपुर
B) माण्डू
C) कुंडलगिरी
D) विदिशा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में देश का लगभग कितने प्रतिशत मैंगनीज निकाला जाता है?


A) 70%
B) 20%
C) 50%
D) 80%

View Answer

Related Questions - 3


असत्य कथन का चयन करें:


A) मध्यप्रदेश में 12 नदियों में वार्षिक औसतन 11.5 करोड़ एकड़ फीट सतही जल उपलब्ध है जिसमें से 70 प्रतिशत का उपयोग किया जा सकता है।
B) मध्यप्रदेश में 3.90 करोड़ एकड़ फीट जल उपलब्ध है, जिसमें से 50 प्रतिशत जल का उपयोग किया जा सकता है
C) मध्यप्रदेश में औसत वार्षिक वर्षा 175 से 225 सेमी. है
D) मध्यप्रदेश को 'अकाल की पेटी' भी कहा जाता है

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का ऐसा पर्यटन स्थल जो अपने मंदिरों के लिए प्रख्यात् है-


A) दन्तेवाड़ा
B) मैहर
C) खजुराहो
D) मांडू

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में पर्यटन गतिविधियों के विकास के लिए वर्ष 2012-13 प्रावधान प्रस्तावित किया गया था?


A) 112 करोड़ रु
B) 115 करोड़ रु
C) 119 करोड़ रु
D) 123 करोड़ रु

View Answer