Question :

मध्यप्रदेश में मदनमहल कहाँ स्थित है?


A) जबलपुर
B) टीकमगढ़
C) रतलाम
D) रीवा

Answer : A

Description :


मदनमहल जबलपुर नगर में एक विशाल पहाड़ी पर स्थित है। 1200 ई. में गोंड राजा मदनशाह ने इस महल का निर्माण करवाया था। यह मदनशाह का राजप्रासाद था।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किस/किन जिलों में लाल तथा पीली मिट्टी पायी जाती है?

 

(1) मण्डला

(2) बालाघाट

(3) शहडोल

(4) उमरिया

 

सही उत्तर चुनें-


A) 1, 2
B) 1, 2, 3
C) 2, 3, 4
D) 1, 2, 3, 4

View Answer

Related Questions - 2


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

आकाशवाणी केन्द्र स्थापना वर्ष
 (अ) ग्वालियर आकाशवाणी केन्द्र  (क) 2 अक्टूबर, 1977
 (ब) जबलपुर आकाशवाणी केन्द्र  (ख) 7 अगस्त, 1976
 (स) छतरपुर आकाशवाणी केन्द्र  (ग) 6 नवम्बर, 1964
 (द) रीवा आकाशवाणी केन्द्र  (घ) 15 अगस्त, 1964

 

सही कूट चुनिए :  अ  ब  स  द


A) क ख ग ग
B) घ ग ख क
C) ख घ क ग
D) ग ख घ क

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में मैंगनीज के उत्पादक जिले हैं-


A) सतना-रीवा
B) पन्ना-टीकमगढ़
C) बालाघाट-छिन्दवाड़ा
D) नीमच-मन्दसौर

View Answer

Related Questions - 4


सीधी एवं झाबुआ में सूर्योदय के समय पर विचार कीजिए एवं सही विकल्प चुनिए-


A) सीधी में सूर्योदय 1 घंटे पहले होगा
B) झाबुबा में सूर्योदय 1 घंटे पहले होगा
C) सीधी में सूर्योदय ½ घंटे पहले होगा
D) झाबुआ में सूर्योदय ½ घंटे पहले होगा

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित स्थानों में से किसमें चीनी मिल नहीं है?


A) दलौदा
B) भोपाल
C) सीहोर
D) सारंगपुर

View Answer