Question :

मध्यप्रदेश में मदनमहल कहाँ स्थित है?


A) जबलपुर
B) टीकमगढ़
C) रतलाम
D) रीवा

Answer : A

Description :


मदनमहल जबलपुर नगर में एक विशाल पहाड़ी पर स्थित है। 1200 ई. में गोंड राजा मदनशाह ने इस महल का निर्माण करवाया था। यह मदनशाह का राजप्रासाद था।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में नगर पंचायतों की संख्या कितनी है?


A) 225
B) 248
C) 313
D) 340

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित कीजिएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) घोटुल (1) भील जनजाति
(ब) भगोरिया (2) बस्तर (छत्तीसगढ़) की मुड़िया जनजाति
(स) बेवार (3) बैगा चक के बैगाओं द्वारा की जाने वाली परम्परागत खेती
(द) कर्मा (4) पूर्वी मध्यप्रदेश की जनजातियों में प्रचलित नृत्य और लोकगीत

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 2 1 3 4
C) 2 1 3 4
D) 3 4 2 1

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश में कंडरिया महादेव मंदिर कहाँ है?


A) रीवा
B) जबलपुर
C) उज्जैन
D) खजुराहो

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में बुन्देला विद्रोह कब भडका?


A) 1840
B) 1843
C) 1845
D) 1850

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में राज्यपाल को कौन-सा अधिकार प्राप्त है?


A) मंत्रिमंडल की नियुक्ति
B) मुख्यमंत्री की नियुक्ति
C) मुख्य न्यायाधीश को शपथ दिलाने का
D) उपर्युक्त सभी

View Answer