Question :

रिलायन्स समूह को मध्य प्रदेश में कोल बेड मीथेन के भण्डार कहाँ मिले हैं?


A) सुहागपुर
B) गुना
C) बालाघाट
D) रीवा

Answer : A

Description :


निजी क्षेत्र की कम्पनी को मध्य प्रदेश के शहडोल जनपद के सुहागपुर में कोलबेड मीथेन के भण्डार मिले हैं। जिनकी सम्भाव्यता 7-10 मिलियन घन मीटर प्रति दिन की है, जो ओ. एन. जी. सी., आर. आई.एल.तथा बी.जी. के स्वामित्व वाले ताप्ती तेल क्षेत्र से भी बड़े हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के किशोरों में एड्स संबधी जानकारी के प्रसार के लिए निम्नलिखित किसकी सहायता से किशोर शिक्षा नामक एक परियोजना शुरु की गई है?


A) केन्द्र सरकार
B) बिल गेट्स फाउन्डेशन
C) यूनेस्को
D) स्वीडन

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश में कितने रेलवे क्षेत्र है?


A) दो
B) तीन
C) छ:
D) सात

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग मध्य प्रदेश से नहीं गुजरता?


A) NH27
B) NH28
C) NH78
D) NH79

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश के किस मंदिर में अमृतसर के स्वर्णमंदिर की तर्ज पर प्रवेश करने की व्यवस्था की गई है?  


A) महेश्वर मंदिर
B) ओंकारेश्वर महादेव मंदिर
C) पशुपति नाथ मंदिर
D) मंगलनाथ मंदिर

View Answer

Related Questions - 5


‘कोल’ जनजाति गाँव या शहर के समीप अपना-अपना मोहल्ला बसाकर रहते हैं, जिसे क्या कहा जाता है?


A) टोला
B) हाली
C) कोला
D) नरकुल

View Answer