Question :

रिलायन्स समूह को मध्य प्रदेश में कोल बेड मीथेन के भण्डार कहाँ मिले हैं?


A) सुहागपुर
B) गुना
C) बालाघाट
D) रीवा

Answer : A

Description :


निजी क्षेत्र की कम्पनी को मध्य प्रदेश के शहडोल जनपद के सुहागपुर में कोलबेड मीथेन के भण्डार मिले हैं। जिनकी सम्भाव्यता 7-10 मिलियन घन मीटर प्रति दिन की है, जो ओ. एन. जी. सी., आर. आई.एल.तथा बी.जी. के स्वामित्व वाले ताप्ती तेल क्षेत्र से भी बड़े हैं।


Related Questions - 1


पंजाब मेल हत्याकाण्ड में शामिल क्रांतिकारी कौन थे?


A) यशवंत
B) देवनारायण
C) दलपत राव
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


भौगोलिक संरचना की दृष्टि से मध्यप्रदेश के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिए-


A) नर्मदा-सोन अक्ष के दक्षिण में सतपुड़ा की श्रेणी है।
B) मध्य-उच्च प्रदेश गंगा के बेसीन का भाग है।
C) पूर्वी पठार महानदी और सोन नदी के बेसीन का भाग है।
D) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग मध्य प्रदेश से नहीं गुजरता?


A) NH27
B) NH28
C) NH78
D) NH79

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश का वह महान शासक कौन था जो निर्माता, विद्वान, लेखक, विद्यालय का संस्थापक एवं दानशील प्रवृत्ति का था?


A) राजा जयबल
B) राजा मुंज
C) राजा धंग
D) राजा भोज

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के जबलपुर में किस/किन संस्था के मुख्यालय है/हैं?


A) मध्यप्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन
B) मध्यप्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन
C) मध्यप्रदेश हॉकी एसोसिएशन
D) उपर्युक्त सभी

View Answer