रिलायन्स समूह को मध्य प्रदेश में कोल बेड मीथेन के भण्डार कहाँ मिले हैं?
A) सुहागपुर
B) गुना
C) बालाघाट
D) रीवा
Answer : A
Description :
निजी क्षेत्र की कम्पनी को मध्य प्रदेश के शहडोल जनपद के सुहागपुर में कोलबेड मीथेन के भण्डार मिले हैं। जिनकी सम्भाव्यता 7-10 मिलियन घन मीटर प्रति दिन की है, जो ओ. एन. जी. सी., आर. आई.एल.तथा बी.जी. के स्वामित्व वाले ताप्ती तेल क्षेत्र से भी बड़े हैं।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश की नदियों के संबंध में निम्नलिखित में कौन सा कथन सत्य है?
(1) सोन नदी को स्वर्ण नदी भी कहा जाता है।
(2) चम्बल नदी का प्राचीन नाम चर्मावती था।
(3) बेनगंगा का उद्गम स्थल परसवाड़ा का पठार है।
(4) पूरणा ताप्ती की मुख्य सहायक नदी है।
सही कुटों का चयन करें-
A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं बिहार के सहयोग से बाणसागर बाँध का निर्माण किस नदी पर किया गया है?
A) सोन नदी
B) बरगी नदी
C) उर्मिल नदी
D) बेतवा नदी
Related Questions - 3
वर्ष 2006 में लोकार्पित मध्यप्रदेश की मान परियोजना किस नदी पर निर्मित की गई है?
A) बेतवा नदी
B) मान नदी
C) ताप्ती नदी
D) काली सिन्ध नदी
Related Questions - 4
Related Questions - 5
भारत में टिन और हीरे का उत्पादक राज्य कौन है?
A) मध्यप्रदेश
B) आंध्र प्रदेश
C) राजस्थान
D) ओडिशा