Question :

पंचायत पदाधिकारियों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की समय सीमा में हाल ही में वृद्धि की गई, यह अब कितनी हो गई है?


A) 1 वर्ष
B) 2 वर्ष
C) 2.5 वर्ष
D) 3 वर्ष

Answer : C

Description :


21 मार्च, 2007 की कैबिनेट की बैठक में मध्यप्रदेश सरकार ने दो से अधिक जीवित संतानें होने पर नगरीय निकाय चुनाव लड़ने की अनुमति के साथ ही पंचायत पदाधिकारियों के विरुद्ध एक वर्ष के अंदर अविश्वास की समय-सीमा को बढ़ाकर 2.5 वर्ष कर दिया है।


Related Questions - 1


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

परियोजना का पुराना नाम नया नाम
 A. बरगी परियोजना  1. संजय सरोवर
 B. हलाली परियोजना  2. रानी लक्ष्मीबाई
 C. राजघाट परियोजना  3. सम्राट अशोक
 D. अपर बेनगंगा परियोजना  4. अवन्ति सागर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 4, 2, 3, 1
B) 4, 3, 2, 1
C) 3, 1, 4, 2
D) 2, 4, 1, 3

View Answer

Related Questions - 2


नव निर्मित जिला सिंगरौली में कितनी तहसीलें शामिल हैं?


A) 2
B) 3
C) 6
D) 7

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लागू हुआ था?


A) 1977 में
B) 1980 में
C) 1992 में
D) 1996 में

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित किस नृत्य की कलात्मकता से प्रभावित होकर वेरियर एल्विन ने कहा है कि ‘यह नृत्य अपनी संरचना, कोमलता और कलात्मक सौष्ठव से सम्भवतः हमारे देश के सभी आदिवासी नृत्यों में सर्वश्रेष्ठ है’।


A) गौर नृत्य
B) सरहुल नृत्य
C) केहरा नृत्य
D) भगोरिया नृत्य

View Answer

Related Questions - 5


अंग्रेजों ने मराठों के साथ युद्ध में सिधिंया को किस युद्ध में हराया?


A) प्रथम
B) दूसरे
C) तीसरे
D) चौथे

View Answer