Question :

पंचायत पदाधिकारियों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की समय सीमा में हाल ही में वृद्धि की गई, यह अब कितनी हो गई है?


A) 1 वर्ष
B) 2 वर्ष
C) 2.5 वर्ष
D) 3 वर्ष

Answer : C

Description :


21 मार्च, 2007 की कैबिनेट की बैठक में मध्यप्रदेश सरकार ने दो से अधिक जीवित संतानें होने पर नगरीय निकाय चुनाव लड़ने की अनुमति के साथ ही पंचायत पदाधिकारियों के विरुद्ध एक वर्ष के अंदर अविश्वास की समय-सीमा को बढ़ाकर 2.5 वर्ष कर दिया है।


Related Questions - 1


ग्वालियर से भोपाल जाते समय गाड़ी किस नदी के पुल से गुजरती है?


A) नर्मदा
B) चंबल
C) पार्वती
D) बेतवा

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौनसी जनजाति मध्यप्रदेश में है?


A) जारवा
B) हो
C) भील
D) संथाल

View Answer

Related Questions - 3


तानसेन का मकबरा कहाँ स्थित है?


A) कटनी
B) ग्वालियर
C) मैहर
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 4


डॉ. एच. डी. सांकलिया ने मध्य प्रदेश के किन स्थानों से सिंधुघाटी सभ्यता की खोज की थी?


A) नागदा - कायथा
B) महेश्वर - नवदाटोली
C) एरण - भरहुत
D) कसरावद - सांची

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के किस स्थान पर ऑप्टिकल फाइबर योजना स्थापित की गई है?


A) मण्डीदीप में
B) परदेशीपुरा में
C) बानमौर में
D) डबरा में

View Answer