पंचायत पदाधिकारियों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की समय सीमा में हाल ही में वृद्धि की गई, यह अब कितनी हो गई है?
A) 1 वर्ष
B) 2 वर्ष
C) 2.5 वर्ष
D) 3 वर्ष
Answer : C
Description :
21 मार्च, 2007 की कैबिनेट की बैठक में मध्यप्रदेश सरकार ने दो से अधिक जीवित संतानें होने पर नगरीय निकाय चुनाव लड़ने की अनुमति के साथ ही पंचायत पदाधिकारियों के विरुद्ध एक वर्ष के अंदर अविश्वास की समय-सीमा को बढ़ाकर 2.5 वर्ष कर दिया है।
Related Questions - 1
निम्न में असंगत को छाँटिए।
A) चाँदनी विद्युत ताप केन्द्र को तवा क्षेत्र से कोयला मिलता है
B) सोहागपुर कोयला क्षेत्र से विंध्याचल ताप केन्द्र को कोयला मिलता है
C) सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र को पाथरवेड़ा कोयला क्षेत्र से कोयला मिलता है
D) उपर्युक्त सभी कथन सुसंगत है
Related Questions - 2
जनवरी 2011 तक मध्यप्रदेश में सड़कों की कुल लंबाई (हजार किमी. में) कितनी थी?
A) 99043
B) 99050
C) 99065
D) 10,000
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के निम्नलिखित पुरस्कारों को उनके स्थापना वर्ष से मिलान कीजिए-
(अ) जवाहरलाल नेहरु पुरस्कार (1) 1996
(ब) शरद जोशी सम्मान (2) 1992
(स) कुमार गंधर्व सम्मान (3) 1993
(द) किशोर कुमार सम्मान (4) 1980
(5) 1991
अ ब स द
A) 3 5 2 1
B) 4 3 1 2
C) 1 2 3 4
D) 1 4 2 3
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश का कौनसा नेता नेहरु की कैबिनेट में पहले रक्षा मंत्री तथा बाद में गृह मंत्री बना?
A) प्रकाश चन्द्र सेठी
B) रविशंकर शुल्क
C) कैलाशनाथ काटजू
D) द्वारकानाथ मिश्रा
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में ग्राम पंचायत का कार्यकाल कितना है?
A) 5 वर्ष
B) 4 वर्ष
C) 3 वर्ष
D) 2 वर्ष