डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर का जन्म-स्थान कौन-सा है?
A) इन्दौर
B) महू
C) नागपुर
D) औरंगाबाद
Answer : B
Description :
डॉ. भीमराव अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1893 ई. को मध्यप्रदेश के महू (इन्दौर के निकट) में हुआ था। हरिजनों के मसीहा डॉ. भीमराव अम्बेडकर (1893-1956) वायसराय की एक्जीक्यूटिव काउन्सिल के सदस्य 1942-46 तक रहे। 1947-51 तक भारत सरकार के विधि मंत्री रहे। वे संविधान सभा के सदस्य और संविधान प्रारुप समिति के अध्यक्ष रहे। अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र एवं राजनीतिशास्त्र पर अनेक पुस्तकों की रचना की। इन्हें वर्ष 1990 में मरणोपरान्त ‘भारत रत्न’ दिया गया। इनकों भारतीय संविधान का जन्मदाता माना जाता है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के किस स्थान पर ऑप्टिकल फाइबर योजना स्थापित की गई है?
A) मण्डीदीप में
B) परदेशीपुरा में
C) बानमौर में
D) डबरा में
Related Questions - 2
मध्य प्रदेश में यातायात प्रशिक्षण संस्थान कहाँ स्थित है?
A) भोपाल
B) जबलपुर
C) उज्जैन
D) छतरपुर
Related Questions - 3
सतपुड़ा श्रेणी प्रदेश से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?
A) सतपुड़ा श्रेणी नर्मदा घाटी के दक्षिण में पूर्व से पश्चिम तक विस्तृत है
B) इस प्रदेश में दक्कन ट्रैप, आर्कियन, धारवाड़, क्रिटेशियस एवं अधिनूतन युग की चट्टनें मिलती है।
C) सतपुड़ा श्रेणियाँ नर्मदा एवं ताप्ती नदियों से घिरे एक त्रिभुजाकार रूप में विस्तृत है, जिसका आधार पूर्व में स्थित एवं उत्तर-दक्षिण तक विस्तृत मैकल श्रेणी है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश के किस स्थान पर ‘महिला हॉकी एकेडमी’ की स्थापना की गई है?
A) पन्ना
B) राजगढ़
C) इन्दौर
D) ग्वालियर
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के वर्तमान योजना मंडल के अध्यक्ष कौन हैं?
A) शिवराजसिंह चौहान
B) सोमपाल शास्त्री
C) प्रदीप जोशी
D) राघव जी