डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर का जन्म-स्थान कौन-सा है?
A) इन्दौर
B) महू
C) नागपुर
D) औरंगाबाद
Answer : B
Description :
डॉ. भीमराव अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1893 ई. को मध्यप्रदेश के महू (इन्दौर के निकट) में हुआ था। हरिजनों के मसीहा डॉ. भीमराव अम्बेडकर (1893-1956) वायसराय की एक्जीक्यूटिव काउन्सिल के सदस्य 1942-46 तक रहे। 1947-51 तक भारत सरकार के विधि मंत्री रहे। वे संविधान सभा के सदस्य और संविधान प्रारुप समिति के अध्यक्ष रहे। अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र एवं राजनीतिशास्त्र पर अनेक पुस्तकों की रचना की। इन्हें वर्ष 1990 में मरणोपरान्त ‘भारत रत्न’ दिया गया। इनकों भारतीय संविधान का जन्मदाता माना जाता है।
Related Questions - 1
वर्ष 2008 में मध्यप्रदेश में कौन से दो नए जिले गठित किए गए थे?
A) अलीराजपुर एवं बुरहानपुर
B) बुरहानपुर एवं अनूपपुर
C) सिंगरौली एवं अनूपपुर
D) सिंगरौली एवं अलीराजपुर
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के राजकीय पक्षी दूधराज (पैराडाइज फ्लाइकेचर) के संरक्षण के लिए निम्नलिखित कौन-सा अभयारण्य प्रसिद्ध है?
A) बोरी अभयारण्य
B) सरदारपुर अभयारण्य
C) सिंघोरी अभयारण्य
D) पनपथा अभयारण्य
Related Questions - 3
एकलव्य पुरस्कार किस क्षेत्र से सम्बन्धित है?
A) खेल
B) संगीत
C) उर्दू कविता
D) चित्रकारी
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम की स्थापना कब हुई?
A) 1978
B) 1982
C) 1984
D) 1989