Question :

निम्न में असंगत को छाँटिए।


A) चाँदनी विद्युत ताप केन्द्र को तवा क्षेत्र से कोयला मिलता है
B) सोहागपुर कोयला क्षेत्र से विंध्याचल ताप केन्द्र को कोयला मिलता है
C) सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र को पाथरवेड़ा कोयला क्षेत्र से कोयला मिलता है
D) उपर्युक्त सभी कथन सुसंगत है

Answer : B

Description :


विंध्याचल ताप विद्युत केन्द्र को सिंगरौली कोयला क्षेत्र से कोयला उपलब्ध होता है, जबकि सुहागपुर कोयला क्षेत्र से अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र को कोयले की आपूर्ति की जाती है। चाँदनी ताप केन्द्र को तवा क्षेत्र से तथा सतपुड़ा ताप केन्द्र को पाथरखेड़ा (बैतूल) कोयला क्षेत्र से कोयला मिलता है।


Related Questions - 1


फूलन देवी ने जब आत्मसमर्पण किया, तब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कौन थे?


A) मोतीलाल वोरा
B) दिग्विजय सिंह
C) श्यामाचरण शुल्क
D) अर्जुन सिंह

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में एक फसलीय कृषि के अंतर्गत कितना प्रतिशत भाग आता है?


A) 40 प्रतिशत
B) 43 प्रतिशत
C) 45 प्रतिशत
D) 50 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के लाख उत्पादक जिले हैं:


A) मण्डला
B) जबलपुर
C) शहडोल
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


वीरांगना रानी अवन्तिबाई का शासन कहाँ था?


A) धार
B) रामगढ़
C) देवगढ़
D) विदिशा

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की राजनीति के आधार तत्व हैं-


A) भौगोलिक
B) क्षेत्रीय
C) आर्थिक
D) उपर्युक्त सभी

View Answer