Question :

निम्न में असंगत को छाँटिए।


A) चाँदनी विद्युत ताप केन्द्र को तवा क्षेत्र से कोयला मिलता है
B) सोहागपुर कोयला क्षेत्र से विंध्याचल ताप केन्द्र को कोयला मिलता है
C) सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र को पाथरवेड़ा कोयला क्षेत्र से कोयला मिलता है
D) उपर्युक्त सभी कथन सुसंगत है

Answer : B

Description :


विंध्याचल ताप विद्युत केन्द्र को सिंगरौली कोयला क्षेत्र से कोयला उपलब्ध होता है, जबकि सुहागपुर कोयला क्षेत्र से अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र को कोयले की आपूर्ति की जाती है। चाँदनी ताप केन्द्र को तवा क्षेत्र से तथा सतपुड़ा ताप केन्द्र को पाथरखेड़ा (बैतूल) कोयला क्षेत्र से कोयला मिलता है।


Related Questions - 1


बाणसागर नियंत्रण बोर्ड का मुख्यालय कहाँ है?


A) शहडोल में
B) रीवा में
C) झाबुआ में
D) भिण्ड में

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में निम्नलिखित राज्यपालों में किसका कार्यकाल सबसे कम रहा?


A) डॉ. बी. पट्टाभिसीतारमैया
B) श्री. के. सी. रेड्डी
C) श्री एन. एन. वान्चू
D) श्रीमती सरला ग्रेवाल

View Answer

Related Questions - 3


चावल, कपास एवं ज्वार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिले हैं:


A) सिवनी
B) छिंदवाड़ा
C) बैतुल
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के अधीन अपराध अभियोजन में, न्यायालय निम्नलिखित में से क्या उपधारित कर सकता है। 


A) दुष्प्रेरण
B) सामान्य आशय
C) सामान्य उद्देश्य
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में ‘इन्डस-2’ की स्थापना निम्नलिखित किस नगर में की जा रही है?


A) भोपाल
B) जबलपुर
C) ग्वालियर
D) इन्दौर

View Answer