Question :

निम्न में असंगत को छाँटिए।


A) चाँदनी विद्युत ताप केन्द्र को तवा क्षेत्र से कोयला मिलता है
B) सोहागपुर कोयला क्षेत्र से विंध्याचल ताप केन्द्र को कोयला मिलता है
C) सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र को पाथरवेड़ा कोयला क्षेत्र से कोयला मिलता है
D) उपर्युक्त सभी कथन सुसंगत है

Answer : B

Description :


विंध्याचल ताप विद्युत केन्द्र को सिंगरौली कोयला क्षेत्र से कोयला उपलब्ध होता है, जबकि सुहागपुर कोयला क्षेत्र से अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र को कोयले की आपूर्ति की जाती है। चाँदनी ताप केन्द्र को तवा क्षेत्र से तथा सतपुड़ा ताप केन्द्र को पाथरखेड़ा (बैतूल) कोयला क्षेत्र से कोयला मिलता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में कुल कितने राष्ट्रीय उद्यान हैं?


A) 9
B) 10
C) 11
D) 12

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है?


A) फॉसिल
B) माधव
C) नीमच
D) सतपुड़ा

View Answer

Related Questions - 3


वीरेन्द्र कुमार सकलेचा के पश्चात् मध्यप्रदेश के मुख्य मंत्री कौन बने?


A) दिग्विजय सिंह
B) सुन्दरलाल पटवा
C) कैलाश जोशी
D) अर्जुन सिंह

View Answer

Related Questions - 4


झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई का दाहसंस्कार कहाँ किया गया था?


A) ग्वालियर में
B) झाँसी में
C) कालपी में
D) कानपुर में

View Answer

Related Questions - 5


बैंक नोट छापने का कागज बनाने वाला सिक्योरिटी पेपर मिल कहाँ स्थित है?


A) होशंगाबाद
B) देवास
C) खण्डवा
D) अमलाई

View Answer