Question :

निम्न में असंगत को छाँटिए।


A) चाँदनी विद्युत ताप केन्द्र को तवा क्षेत्र से कोयला मिलता है
B) सोहागपुर कोयला क्षेत्र से विंध्याचल ताप केन्द्र को कोयला मिलता है
C) सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र को पाथरवेड़ा कोयला क्षेत्र से कोयला मिलता है
D) उपर्युक्त सभी कथन सुसंगत है

Answer : B

Description :


विंध्याचल ताप विद्युत केन्द्र को सिंगरौली कोयला क्षेत्र से कोयला उपलब्ध होता है, जबकि सुहागपुर कोयला क्षेत्र से अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र को कोयले की आपूर्ति की जाती है। चाँदनी ताप केन्द्र को तवा क्षेत्र से तथा सतपुड़ा ताप केन्द्र को पाथरखेड़ा (बैतूल) कोयला क्षेत्र से कोयला मिलता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में तेल शोधन कारखाने की स्थापना कहाँ हुई है?


A) मैहर (सतना)
B) बीना (सागर)
C) जाबरा (टीकमगढ़)
D) पथरिया (दमोह)

View Answer

Related Questions - 2


सहरिया जनजाति किस सम्भाग में है?


A) ग्वालियर
B) रीवा
C) नर्मदापुरम्
D) चम्बल

View Answer

Related Questions - 3


प्रदेश के सर्वाधिक जनघनत्व वाला संभाग कौन-सा है?


A) जबलपुर
B) सागर
C) इन्दौर
D) चम्बल

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में किस नहर से सिंचाई होती है?


A) बेनगंगा
B) चम्बल नहर
C) बारना नहर
D) हलाली नहर

View Answer

Related Questions - 5


महन्त कल्याणदास की प्रसिद्धि का कारण हैः


A) लोककला
B) मणिपुरी नृत्य
C) भरतनाट्यम
D) कथक नृत्य

View Answer