Question :

निम्न में असंगत को छाँटिए।


A) चाँदनी विद्युत ताप केन्द्र को तवा क्षेत्र से कोयला मिलता है
B) सोहागपुर कोयला क्षेत्र से विंध्याचल ताप केन्द्र को कोयला मिलता है
C) सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र को पाथरवेड़ा कोयला क्षेत्र से कोयला मिलता है
D) उपर्युक्त सभी कथन सुसंगत है

Answer : B

Description :


विंध्याचल ताप विद्युत केन्द्र को सिंगरौली कोयला क्षेत्र से कोयला उपलब्ध होता है, जबकि सुहागपुर कोयला क्षेत्र से अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र को कोयले की आपूर्ति की जाती है। चाँदनी ताप केन्द्र को तवा क्षेत्र से तथा सतपुड़ा ताप केन्द्र को पाथरखेड़ा (बैतूल) कोयला क्षेत्र से कोयला मिलता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में ‘हल्वा’ जनजाति कहाँ पाई जाती है?


A) बालाघाट
B) शिवपुरी
C) देवास
D) बैतूल

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना कब प्रारंभ की गई?


A) 2005
B) 2006
C) 2007
D) 2008

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का वह एक मात्र राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है जहाँ पर ब्रेडरी प्रजाति का बारहसिंगा पाया जाता है?


A) सतपुड़ा
B) बाँधवगढ़
C) कान्हा-किसली
D) रायसेन

View Answer

Related Questions - 4


राज्य शासन द्वारा घोषित औद्योगिक विकास केंद्रों और उनसे संबंधित जिलों का कौन-सा युग्म सत्य नहीं है?

 

औद्योगिक केंद्र  :  जिला


A) मेघनगर : झाबुआ
B) पीलीखेड़ी : राजगढ़
C) मालनपुर : टीकमगढ़
D) बोरेगांव : छिंदवाड़ा

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन सा संस्कृत कवि मध्यप्रदेश का नहीं था?


A) कल्हण
B) भवभूति
C) बाणभट्ट
D) कालिदास

View Answer