Question :

मध्यप्रदेश के 2003 में गठित जिलों में शामिल है-


A) सीधी
B) हरदा
C) बड़वानी
D) बुरहानपुर

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश के हरदा तथा बड़वानी भी नवीन जिले हैं, लेकिन इसके पश्चात् 15 अगस्त, 2003 को तीन अशोक नगर का गठन किया गया है। अतः नवनिर्मित जिलों में बुरहानपुर शामिल है।


Related Questions - 1


असत्य युग्म का चयन करें :

 

परियोजना का नाम   -   अवस्थिति


A) बावनथड़ी - कुड़वा ग्राम
B) अपर बेनगंगा - भीमगढ़ ग्राम
C) थांवर - झुलपुर ग्राम
D) पेंच - बिजौरा ग्राम

View Answer

Related Questions - 2


ताम्रपाषाण संस्कृति से सम्बद्ध स्थल ‘कायथा’ निम्न में से किसके समीप है?


A) इन्दौर के
B) रीवा के
C) विदिशा के
D) उज्जैन के

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित उद्योगों को उनके स्थापना स्थल से मिलान कीजिए-

 

उद्योग  स्थापना स्थल
 A. टीसू पेपर बनाने का कारखाना  1. इटारसी
 B. लकड़ी चीरने का कारखाना  2. इन्दौर
 C. चिकबोर्ड बनाने का कारखाना  3. उमरिया
 D. लाख बनाने का कारखाना  4. जबलपुर

    

कूट :  A,  B,  C,  D


A) 2, 4, 2, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 4, 1, 3
D) 4, 1, 2, 3

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में आरक्षक की ट्रेनिंग कहाँ पर होती है?


A) पचमढ़ी
B) दमोह
C) उमरिया
D) शिवपुरी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की सीमा को छूने वाले राज्यों की संख्या है-


A) 5
B) 6
C) 7
D) 8

View Answer