Question :

कालिदास सम्मान प्रारंभ में किस क्षेत्र में दिया जाता था?


A) शास्त्रीय संगीत
B) रुपंकार
C) रंगकर्म
D) उपर्युक्त सभी

Answer : A

Description :


कालिदास सम्मान 1980 में स्थापित किया था। प्रारंभ में यह केवल शास्त्रीय संगीत के लिए ही दिया जाता था, किंतु बाद में यह रुपंकर, रंगकर्म तथा शास्त्रीय नृत्य के लिए भी दिया जाने लगा।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के निम्न पुलिस संस्थानों को उनके मुख्यालय से सुमेलित करेः

 

 (अ) पुलिस वायरलेस प्रशिक्षण महाविद्यालय  1. सागर
 (ब) पुलिस वर्कशॉप प्रशिक्षण शाला  2. भोपाल
 (स) यातायात पुलिस प्रशिक्षण संस्थान   3. इन्दौर
 (द) जवाहरलाल नेहरु पुलिस अकादमी  4. रीवा

      

कूट : (अ) (ब) (स) (द)


A) 3, 4, 2, 1
B) 4, 3, 1, 2
C) 2, 4, 3, 1
D) 1, 2, 4, 3

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन सा विश्व धरोहर स्थल नहीं है?


A) खजुराहो के मंदिर
B) भीमबेटका की गुफाएँ
C) साँची का स्पूप
D) माण्डू का महल

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में औद्योगिक संवर्धन नीति कब बनी?


A) 2003
B) 2004
C) 2005
D) 2006

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में वित्त निगम का मुख्यालय कहाँ पर है?


A) इन्दौर
B) भोपाल
C) ग्वालियर
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 के अनुसार दिए गए निम्न कथनों में से सही कथनों को चुनिए :


A) राज्य विद्युत ताप गृह द्वारा उत्पादित विद्युत 2857.5 मेगावॉट है।
B) राज्य जल विद्युत गृह द्वारा उत्पन्न विद्युत 922.95 मेगावॉट है
C) केन्द्रीय विद्युत उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश 2040.5 मेगावॉट है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

View Answer