Question :

कश्मीर-ए-मालवा के नाम से जाना जाता है-


A) जिन्दवाड़ा
B) नरसिंहगढ़
C) रतलाम
D) होशंगाबाद

Answer : B

Description :


‘कश्मीर-ए-मालवा’ के नाम से मध्यप्रदेश के नरसिंहगढ़ को जाना जाता है, जबकि पचमढ़ी को पर्यटकों का स्वर्ग, खजुराहो को शिल्प कला का तीर्थ तथा माण्डू को ‘सिटी ऑफ ज्वॉय’ के नाम से जाना जाता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के किस स्थान पर खैर से कत्था बनाने का कारखाना स्थापित है


A) शिवपुरी
B) भोपाल
C) सीहोर
D) रायसेन

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2003 की पशु जनगणना संबंधी तथ्यों में से असत्य कथन बताइए?


A) 2003 की पशु गणना के अनुसार प्रदेश में 2.56 करोड़ पशुधन है
B) इस गणना के अनुसार गौ एवं भैस वंशीय प्रजनन योग्य मादाओं की संख्या 10.62 लाख है
C) इस गणना के अनुसार 85 लाख भेड़ें है
D) 2003 की जनगणना में प्रदेश में बकरे-बकरियों की संख्या 81.42 लाख थी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में कौन-सा स्थान सम्राट अशोक से सम्बन्धित है?


A) गुर्जरा (दतिया)
B) साँची (रायसेन)
C) पनगुडरिया (सीहोर)
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


गूजरी महल किसने बनवाया था?


A) सूरजसेन ने
B) मानसिंह ने
C) तेजकरण ने
D) अकबर ने

View Answer

Related Questions - 5


74वाँ संविधान संशोधन के अंतर्गत मध्यप्रदेश ने अपना नगर-पालिका अधिनियम कब पारित किया?


A) 1992
B) 1993
C) 1994
D) 1995

View Answer