Question :

जवारा नृत्य सम्बन्धित हैः


A) बघेलखण्ड से
B) निमाड से
C) मालवा से
D) बुदेलखण्ड से

Answer : D

Description :


जवारा नृत्य मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में किया जाता है। यह नृत्य फसल कटने की खुशी में किया जाता है। यह नृत्य उन किसानों की प्रसन्नता और उल्लास का प्रतीक है। जिन्होंने अच्छी पैदावार की है। यह नृत्य महिलाओं और पुरुषों द्वारा एक साथ किया जाता है। इस अवसर पर महिलाएँ रंग-बिरंगी पोशाक और गहने पहनती हैं।


Related Questions - 1


सरोद, बेला, पखावज, मृदंग तथा क्लोरोनेट जैसे वाद्ययंत्रों को बजाने में अत्यंत प्रवीण उस्ताद अलाउद्दीन खाँ किसके उपासक थे?


A) भगवान शिव
B) देवी शारदा
C) भगवान विष्णु
D) देवी दुर्गा

View Answer

Related Questions - 2


सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल जनसामान्य के हित में करने वाली 'ज्ञानदूत परियोजना' प्रदेश के किस जिले में लागू की गई है?


A) सीधी
B) धार
C) मण्डला
D) नागदा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश राज्य क्रीड़ा परिषद् का नया नाम क्या है?


A) मध्यप्रदेश खेल न्यायाधिकरण
B) मध्यप्रदेश खेल अनुसंधान संस्थान
C) मध्यप्रदेश खेल प्राधिकरण
D) मध्यप्रदेश खेल विकास आयोग

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में 'खेसारी दाल' (लैथाइरस-सैटाइवस) पर प्रतिबंध है, क्योंकि कि इसका कुप्रभाव होता है:


A) अस्थि विकास पर
B) मानसिक संतुलन पर
C) तंत्रिका तंत्र पर
D) हाथ-पाँव के जोड़ों पर

View Answer

Related Questions - 5


कथन (A) : दशपुर एक प्रसिद्ध व्यवसायिक नगर था।

कथन (R) : बन्धु वर्मा यहाँ का राज्यपाल था।

 

दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-


A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सहि स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है

View Answer