Question :
A) बघेलखण्ड से
B) निमाड से
C) मालवा से
D) बुदेलखण्ड से
Answer : D
जवारा नृत्य सम्बन्धित हैः
A) बघेलखण्ड से
B) निमाड से
C) मालवा से
D) बुदेलखण्ड से
Answer : D
Description :
जवारा नृत्य मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में किया जाता है। यह नृत्य फसल कटने की खुशी में किया जाता है। यह नृत्य उन किसानों की प्रसन्नता और उल्लास का प्रतीक है। जिन्होंने अच्छी पैदावार की है। यह नृत्य महिलाओं और पुरुषों द्वारा एक साथ किया जाता है। इस अवसर पर महिलाएँ रंग-बिरंगी पोशाक और गहने पहनती हैं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से मध्यप्रदेश की कौन-सी नदी सीधे गंगा नदी में जाकर मिलती है?
A) सोन
B) क्षिप्रा
C) केन
D) छोटी तवा
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में ऋतु से सम्बंधित जानकारी एकत्र करने वाली वैधशाला कहा स्थित है।
A) रायसेन
B) सिवनी
C) इन्दौर
D) होशंगाबाद
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश विधानसभा का अधिवेशन कौन बुलाता है?
A) मुख्यमंत्री
B) राज्यपाल
C) विधानसभा अध्यक्ष
D) विपक्ष का नेता
Related Questions - 4
नगर निगम के महापौर का निर्वाचन होता है-
A) प्रत्यक्ष जनता द्वारा
B) अप्रत्यक्ष रुप से
C) मनोनीत
D) सहमति से
Related Questions - 5
‘बैगा’ जनजाति के संबंध में कौन-सा एक असत्य है?
A) बैगा एक आदिम जनजाति है
B) बैगा गुदना प्रिय होते हैं
C) शिकार बैगाओं का प्रिय शौक है
D) बैगा जनजाति में ‘ओझा’ को हेय दृष्टि से देखा जाता है।