Question :

अविभाजित मध्यप्रदेश कितने प्राकृतिक भागों में बाँटा हुआ था?


A) 7
B) 8
C) 9
D) 11

Answer : C

Description :


वर्ष 2000 में मध्यप्रदेश का विभाजन कर नया छत्तीसगढ़ राज्य बनाया गया। विभाजन से पूर्व मध्यप्रदेश 9 प्राकृतिक भागों में बाँटा हुआ था, जो अब 7 भागों में है- मध्य भारत का पठार, बुन्देलखण्ड का पठार, मालवा का पठार, रीवा-पन्ना का पठार, नर्मदा-सोन की घाटी, तसपुड़ा मैकाल की श्रीणी तथा बघेलखण्ड का पठार।


Related Questions - 1


जबलपुर के आसपास मिले डायनासोर के जीवाश्मों को नया नाम दिया गया-


A) डायनासोर इनडिटर मिनेटर
B) जबलपुर इनडिटर मिनेटर
C) मेगातुलिथम जबलपुरियन सिस
D) जबलपुर इन्डियाना क्रिएचर

View Answer

Related Questions - 2


2005 की खेल-नीति में राज्य सरकार ने ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता को कितनी राशि दिए जाने की घोषणा की?


A) 20 लाख रु
B) 30 लाख रु
C) 50 लाख रु
D) 1 करोड़ रु

View Answer

Related Questions - 3


नर्मदा नदी किस जिले से निकलती है?


A) सिवनी
B) खण्डवा
C) सीधी
D) नरसिंहपुर

View Answer

Related Questions - 4


ग्यारहवीं योजना में प्रदेश की साक्षरता दर कितने प्रतिशत तक पहुँचाने का लक्ष्य है?


A) 78 प्रतिशत
B) 80 प्रतिशत
C) 84 प्रतिशत
D) 86 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले में मृदा अपरदन (मिट्टी का कटाव) की समस्या है?


A) जबलपुर
B) भोपाल
C) मुरैना
D) खण्डवा

View Answer