Question :

अविभाजित मध्यप्रदेश कितने प्राकृतिक भागों में बाँटा हुआ था?


A) 7
B) 8
C) 9
D) 11

Answer : C

Description :


वर्ष 2000 में मध्यप्रदेश का विभाजन कर नया छत्तीसगढ़ राज्य बनाया गया। विभाजन से पूर्व मध्यप्रदेश 9 प्राकृतिक भागों में बाँटा हुआ था, जो अब 7 भागों में है- मध्य भारत का पठार, बुन्देलखण्ड का पठार, मालवा का पठार, रीवा-पन्ना का पठार, नर्मदा-सोन की घाटी, तसपुड़ा मैकाल की श्रीणी तथा बघेलखण्ड का पठार।


Related Questions - 1


भारत के किस जलप्रपात (Waterfall) को लोकप्रिय रुप से नियाग्रा जलप्रपात के तौर पर जाना जाता है?


A) बरकाना प्रपात
B) चित्रकूट प्रपात
C) रजत प्रपात
D) केवटी प्रपात

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किसे गंगा तथा नर्मदा का जल विभाजक माना जाता है?


A) कैमूर कगार
B) भाण्डेर कगार
C) (A) एवं (B) दोनों
D) केवल (B)

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक क्षेत्र में पाई जाने वाली मिट्टी कौन-सी है?


A) काली मिट्टी
B) जलोढ़ मिट्टी
C) लाल मिट्टी
D) लैटेराइट मिट्टी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की 2001 की जनगणना के अनुसार प्रति हजार पुरुष के अनुपात में महिलाओं की संख्या कितनी है?


A) 920
B) 927
C) 1002
D) 1015

View Answer

Related Questions - 5


ताम्रपाषाण संस्कृति से सम्बद्ध स्थल ‘कायथा’ निम्न में से किसके समीप है?


A) इन्दौर के
B) रीवा के
C) विदिशा के
D) उज्जैन के

View Answer