Question :

मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ‘महेश्वर’ से निम्नलिखित किस महिला शासिका का नाम विशेष रुप से जुड़ा हुआ है?


A) रानी लक्ष्मीबाई
B) रानी अवन्तीबाई
C) रानी दुर्गावती
D) न अहिल्या बाई

Answer : D

Description :


इतिहास प्रसिद्ध सम्राट कार्तवीर्य अर्जुन की प्रचीन राजधानी महीष्मती ही आधुनिक महेश्वर है। इसका उल्लेख रामायण तथा महाभारत में भी किया गया है। रानी अहिल्याबाई होल्कर ने यहाँ की महिला को चार चाँद लगाए। यहाँ के दर्शनीय स्थनों में अहिल्या संग्रहालय राजेश्वरी मन्दिर, पेशवाघाट, होल्कर परिवार की छतरियाँ, राजगद्दी और रजवाड़ा घाट आदि प्रमुख हैं।


Related Questions - 1


सरोद, बेला, पखावज, मृदंग तथा क्लोरोनेट जैसे वाद्ययंत्रों को बजाने में अत्यंत प्रवीण उस्ताद अलाउद्दीन खाँ किसके उपासक थे?


A) भगवान शिव
B) देवी शारदा
C) भगवान विष्णु
D) देवी दुर्गा

View Answer

Related Questions - 2


जहाँगीर ने कहाँ शरण ली थी ? 


A) ओरछा का दुर्ग
B) ग्वालियर का दुर्ग
C) धार का किला
D) नरवर का किला

View Answer

Related Questions - 3


उर्मिल परियोजना का सम्बन्ध किस जिले से है?


A) छतरपुर
B) खण्डवा
C) छिंदवाड़ा
D) टीकमगढ़

View Answer

Related Questions - 4


नये आरक्षक एवं प्लाटून कमाण्डरों को प्रशिक्षण देते हैं-


A) छठी वाहिनी जबलपुर
B) श्योपुर
C) नीमच
D) डिण्डोरी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की भारिया जनजाति के साथ किस क्षेत्र का नाम विशेष रुप से जुड़ा है?


A) पातालकोट
B) अबूझमाड़
C) बैगाचक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer