मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ‘महेश्वर’ से निम्नलिखित किस महिला शासिका का नाम विशेष रुप से जुड़ा हुआ है?
A) रानी लक्ष्मीबाई
B) रानी अवन्तीबाई
C) रानी दुर्गावती
D) न अहिल्या बाई
Answer : D
Description :
इतिहास प्रसिद्ध सम्राट कार्तवीर्य अर्जुन की प्रचीन राजधानी महीष्मती ही आधुनिक महेश्वर है। इसका उल्लेख रामायण तथा महाभारत में भी किया गया है। रानी अहिल्याबाई होल्कर ने यहाँ की महिला को चार चाँद लगाए। यहाँ के दर्शनीय स्थनों में अहिल्या संग्रहालय राजेश्वरी मन्दिर, पेशवाघाट, होल्कर परिवार की छतरियाँ, राजगद्दी और रजवाड़ा घाट आदि प्रमुख हैं।
Related Questions - 1
राज्य के निम्नलिखित नगरों में से कौन-सा वर्ष में दो बार मध्याह के समय सूर्य की सीधी किरणें प्राप्त करता है?
A) मण्डला
B) सतना
C) रतलाम
D) शहडोल
Related Questions - 2
मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 का अंतर्गत अध्यक्ष और सदस्यों की पदावधि कितनी है?
A) पद ग्रहण की तारीख से पाँच वर्ष की अवधि तक या सत्तर वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक
B) पद ग्रहण की तारीख से तीन वर्ष की अवधि तक
C) पद ग्रहण की तारीख से पाँच वर्ष की अवधि तक या 65 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश की राजनीति के आधार तत्व हैं-
A) भौगोलिक
B) क्षेत्रीय
C) आर्थिक
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
Related Questions - 5
निम्न में से प्रदेश की किस महिला को युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
A) रोहिणी भंवर
B) राधा रोहतगी
C) सुनैना चहल
D) अनन्या कुमारी