मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ‘महेश्वर’ से निम्नलिखित किस महिला शासिका का नाम विशेष रुप से जुड़ा हुआ है?
A) रानी लक्ष्मीबाई
B) रानी अवन्तीबाई
C) रानी दुर्गावती
D) न अहिल्या बाई
Answer : D
Description :
इतिहास प्रसिद्ध सम्राट कार्तवीर्य अर्जुन की प्रचीन राजधानी महीष्मती ही आधुनिक महेश्वर है। इसका उल्लेख रामायण तथा महाभारत में भी किया गया है। रानी अहिल्याबाई होल्कर ने यहाँ की महिला को चार चाँद लगाए। यहाँ के दर्शनीय स्थनों में अहिल्या संग्रहालय राजेश्वरी मन्दिर, पेशवाघाट, होल्कर परिवार की छतरियाँ, राजगद्दी और रजवाड़ा घाट आदि प्रमुख हैं।
Related Questions - 1
नेशनल न्यूज प्रिन्ट एवं पेपर कारखाने का निर्माण मध्यप्रदेश के किस नगर में हुआ है?
A) खमरिया
B) नेपानगर
C) देवास
D) होशंगाबाद
Related Questions - 2
श्री प्रकाशचंद्र सेठी पहली बार मध्यप्रदेश के मुख्य मंत्री कब बने?
A) 1975
B) 1972
C) 1969
D) 1974
Related Questions - 4
बालिकाओं के शैक्षिणिक एवं आर्थिक स्तर में सुधार हेतु कौन सी योजना मध्य प्रदेश में है?
A) पुत्री कल्याण योजना
B) बालिका सुधार योजना
C) पुत्री उत्थान योजना
D) लाड़ली लक्ष्मी योजना
Related Questions - 5
निम्न कथनों में से मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजनाओं के संबंध में असत्य कथन को छांटिए:
A) कोलार परियोजना लावाखेड़ी नामक स्थान पर निर्माणाधीन है
B) सुक्ता परियोजना से खण्डवा नगर को पेयजल आपूर्ति किया जाना है।
C) माही परियोजना भिरोटा में स्थित है
D) हलाली परियोजना से विदिशा एवं रायसेन लाभान्वित होंगे।