Question :

मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ‘महेश्वर’ से निम्नलिखित किस महिला शासिका का नाम विशेष रुप से जुड़ा हुआ है?


A) रानी लक्ष्मीबाई
B) रानी अवन्तीबाई
C) रानी दुर्गावती
D) न अहिल्या बाई

Answer : D

Description :


इतिहास प्रसिद्ध सम्राट कार्तवीर्य अर्जुन की प्रचीन राजधानी महीष्मती ही आधुनिक महेश्वर है। इसका उल्लेख रामायण तथा महाभारत में भी किया गया है। रानी अहिल्याबाई होल्कर ने यहाँ की महिला को चार चाँद लगाए। यहाँ के दर्शनीय स्थनों में अहिल्या संग्रहालय राजेश्वरी मन्दिर, पेशवाघाट, होल्कर परिवार की छतरियाँ, राजगद्दी और रजवाड़ा घाट आदि प्रमुख हैं।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश के हबीबगंज रेलवे स्टेशन को I.S.O.-9001 प्रमाण पत्र प्राप्त करने का गौरव प्राप्त है। यह स्टेशन किस शहर में स्थित है?


A) बीना
B) कटनी
C) ग्वालियर
D) भोपाल

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की किस योजना में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं गरीब लोगों का इलाज शासन अपने खर्चे पर कराता है?


A) दीनदयाल समर्थ योजना
B) दीनदयाल रोजगार योजना
C) दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना
D) अयोध्या योजना

View Answer

Related Questions - 3


तवा आयाकट योजना मध्यप्रदेश के किस जिले में है?


A) होशंगाबाद
B) भिंड
C) छिन्दवाड़ा
D) शाहडोल

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से मध्य प्रदेश का कौन-सा राजनेता संविधान सभा का सदस्य था?


A) रविशंकर शुक्ला
B) द्वारिका प्रसाद मिश्रा
C) अर्जुनसिंह
D) प्रकाश चन्द्र सेठी

View Answer

Related Questions - 5


देश का प्रथम विकलांक पुनर्वास केन्द्र प्रदेश में कहाँ स्थापित किया गया है?


A) सागर
B) धार
C) जबलपुर
D) सतना

View Answer