Question :

नई उद्योग नीति 2010 के अनुसार कितनी राशि से ज्यादा स्थाई पूंजी निवेश वाले उद्योग को मेगा प्रोजेक्ट माना जाएगा?


A) 15 करोड़ रु. से अधिक
B) 20 करोड़ रु. से अधिक
C) 25 करोड़ रु. से अधिक
D) 30 करोड़ रु. से अधिक

Answer : C

Description :


1 नवम्बर, 2010 से लागू नई उद्योग नीति के अनुसार 25 करोड़ रुपए से ज्यादा स्थायी पूँजी निवेश वाले उद्योग मेगा प्रोजेक्ट माने गये हैं। अपशिष्ट रिसाइकलिंग उत्पाद यूनिट्स को 10 करोड़ रुपये के पूँजी निवेश पर मेगा प्रोजेक्ट माना गया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश निम्न में से किस उपज के सर्वाधित उत्पादन के लिए जाना जाता है?


A) रुई
B) सोयाबीन
C) धान
D) मूंगफली

View Answer

Related Questions - 2


धार में कालका देवी का मंदिर किसने बनवाया?


A) चन्देलों ने
B) गुप्तों ने
C) परमारों ने
D) बुन्देलों ने

View Answer

Related Questions - 3


जिला प्रशासन में कलेक्टर किसका प्रतिनिधित्व करता है?


A) राज्य सरकार का
B) गृह विभाग का
C) राजस्व विभाग का
D) राज्यपाल का

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित नदियों तथा उनके बहने की दिशा से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा युग्म गलत है?


A) चम्बल - उत्तर की ओर
B) बेनगंगा - पूर्व की ओर
C) ताप्ती - पश्चिम की ओर
D) बेतवा - उत्तर की ओर

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए।

 

चीनी मिल स्थान
 A. कैलारस चीनी मिल  1. दालौदा
 B. भोपाल चीनी मिल  2. महिदपुर रोड
 C. जीवाजीराव चीनी मिल  3. सीहोर
 D. सेठ गोविन्दराम चीनी मिल  4. मुरैना

 

कूट :  A  B  C  D


A) 4 3 1 2
B) 1 2 3 4
C) 2 3 4 1
D) 3 1 2 4

View Answer