Question :

मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय जीवाश्म उद्यान किस जिले में है?


A) मण्डला
B) बैतूल
C) श्योपुर
D) दतिया

Answer : A

Description :


भारत के चार जीवाश्म (फॉसिल) राष्ट्रीय उद्यानों में से एक मध्यप्रदेश के मण्डला जिले में है, जिसे 1968 में स्थापित किया गया है। यहाँ पर भूतल जीवाश्म रखे जाते हैं।


Related Questions - 1


निम्न कथनों में से मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजनाओं के संबंध में असत्य कथन को छांटिए:


A) कोलार परियोजना लावाखेड़ी नामक स्थान पर निर्माणाधीन है
B) सुक्ता परियोजना से खण्डवा नगर को पेयजल आपूर्ति किया जाना है।
C) माही परियोजना भिरोटा में स्थित है
D) हलाली परियोजना से विदिशा एवं रायसेन लाभान्वित होंगे।

View Answer

Related Questions - 2


 मध्यप्रदेश के धार जिले में प्रारम्भ की गई “ज्ञानदूत” योजना क्या है?


A) एक ग्राम शिक्षा योजना
B) स्वामी चिन्मयानंद के गीता प्रवचनों की श्रृंखला
C) आधुनिक सूचना प्रौद्योगिती से संबंधित एक परियोजना
D) एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगित

View Answer

Related Questions - 3


तानसेन पुरस्कार की प्रारंभ में कितनी राशि थी?


A) 5 हजार रु
B) 25 हजार रु
C) 50 हजार रु
D) 1 लाख

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश में सबसे कम जिलों वाला संभाग है-


A) होशंगाबाद
B) इन्दौर
C) भोपाल
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 5


निम्न स्थनों में बंदरकूदनी कहाँ स्थित है?


A) ओंकारेश्वर
B) अमरकंटक
C) भेड़ाघाट
D) पचमढ़ी

View Answer