Question :
A) भिण्ड
B) उमरिया
C) बुरहानपुर
D) मन्दसौर
Answer : C
असीरगढ़ का किला किस जिले में है?
A) भिण्ड
B) उमरिया
C) बुरहानपुर
D) मन्दसौर
Answer : C
Description :
असीरगढ़ का किला मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में, बुरहानपुर शहर के निकट, सतपुड़ा श्रेणी में स्थित है। इसे “दक्कन का प्रवेश द्वार” माना जाता है। यह ताप्ती नदियों और नर्मदा घाटियों को जोड़ते हुए सतपुड़ा से होकर गुजरने वाले दर्रे का निर्माण करता है। इस किले का निर्माण अहीर राजवंश के असा अहीर द्वारा किया गया था।
Related Questions - 1
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश का जनसंख्या की दृष्टि से देश में कौन-सा स्थान है?
A) पाँचवाँ
B) छठा
C) सातवाँ
D) आठवाँ
Related Questions - 2
मध्य प्रदेश के शासक एवं उनके वंश से संबन्धित कौन-सा जोड़ा गलत है?
A) राजा मानसिंह – तोमर वंश
B) कोकल्ल – कलचुरी वंश
C) यशोवर्मन – चन्देल वंश
D) धंग – परमार वंश
Related Questions - 3
निम्नांकित में से किस स्थान पर जैनियों के 108 मंदिर हैं?
A) खजुराहों (छतरपुर)
B) सोनागिरि (दतिया)
C) गोम्मटगिरि (इंदौर)
D) मुक्तागिरि (बैतूल)
Related Questions - 4
प्रशासनिक नियंत्रण के आधार पर वर्गीकृत वनों से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?
A) राजकीय वन पूर्ण रूप से शासकीय नियंत्रण के अंतर्गत आते हैं
B) स्थानीय नगरपालिकाओं तथा परिषदों के द्वारा नियंत्रित वन निगम निकाय न कहलाते हैं
C) निजी वन व्यक्तिगत लोगों के अधिकार में होते हैं
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं