Question :

असीरगढ़ का किला किस जिले में है?


A) भिण्ड
B) उमरिया
C) बुरहानपुर
D) मन्दसौर

Answer : C

Description :


असीरगढ़ का किला मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में, बुरहानपुर शहर के निकट, सतपुड़ा श्रेणी में स्थित है। इसे “दक्कन का प्रवेश द्वार” माना जाता है। यह ताप्ती नदियों और नर्मदा घाटियों को जोड़ते हुए सतपुड़ा से होकर गुजरने वाले दर्रे का निर्माण करता है। इस किले का निर्माण अहीर राजवंश के असा अहीर द्वारा किया गया था।


Related Questions - 1


‘राजा अमन’ का महल किस किले में है?


A) रायसेन
B) अजयगढ़
C) ओरछा
D) मनवर

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
 (अ) विलमा  (1) ग्वालियर
 (ब) छेरता  (2) भोपाल
 (स) चटकोरा  (3) मुड़िया
 (द) विनाकी  (4) कोरकू
 (य) रागिनी  (5) बैगा

 

कूट : अ ब स द य


A) 1 2 3 4 5
B) 4 3 1 2 5
C) 5 3 4 2 1
D) 3 5 4 1 2

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में टिन कहाँ पाया जाता है?


A) मंडला
B) बैतूल
C) सिवनी
D) डिण्डोरी

View Answer

Related Questions - 4


तेजस्विनी ग्रामीण महिला सशक्तिकरण योजना मध्यप्रदेश में कितने जिलों के लिये चलायी जा रही है?


A) 5
B) 6
C) 7
D) 8

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौनसा नगर जिला मुख्यालय नहीं है?


A) कटनी
B) कवर्धा
C) इटारसी
D) सीहोर

View Answer