Question :
A) भिण्ड
B) उमरिया
C) बुरहानपुर
D) मन्दसौर
Answer : C
असीरगढ़ का किला किस जिले में है?
A) भिण्ड
B) उमरिया
C) बुरहानपुर
D) मन्दसौर
Answer : C
Description :
असीरगढ़ का किला मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में, बुरहानपुर शहर के निकट, सतपुड़ा श्रेणी में स्थित है। इसे “दक्कन का प्रवेश द्वार” माना जाता है। यह ताप्ती नदियों और नर्मदा घाटियों को जोड़ते हुए सतपुड़ा से होकर गुजरने वाले दर्रे का निर्माण करता है। इस किले का निर्माण अहीर राजवंश के असा अहीर द्वारा किया गया था।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश सरकार ने निःशक्तजनों के लिए कौन-सा पुरस्कार स्थापित किया है?
A) महर्षि दधीचि पुरस्कार
B) महर्षि अत्री पुरस्कार
C) महर्षि विश्वामित्र पुरस्कार
D) महर्षि वेद व्यास पुरस्कार
Related Questions - 3
बुन्देलखंड प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?
A) यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के मध्य उत्तरी भाग में 24°06' उत्तरी अक्षांश से 26°22' उत्तरी अक्षांश तक तथा 77°51' पूर्वी देशान्तर से 80°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) यह प्रदेश उत्तर पश्चिम में मध्य भारत का पठार, दक्षिण में मालवा का पठार, दक्षिण-पूर्व में विन्ध्यन (रीवा-पन्ना पठार) प्रदेश और उत्तर पूर्व में उत्तर प्रदेश का बुन्देलखंड प्रदेश (झांसी मण्डल) में स्थित है
C) बुन्देलखण्ड प्रदेश मुख्यतः पूर्व कैम्बियन युग की रवेदार तथा ज्वालामुखी परतदार शैलों से निर्मित है। इन्हें बुंदेलखण्ड ग्रेनाइट, महरोनी शिष्ट, बिजावर सीरीज और विन्ध्य शैल समूह कहा जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं
Related Questions - 4
केशवदास ने ‘रसिक प्रिया’ किसकी प्रेरणा से लिखी?
A) राम प्रवीण
B) इंद्रजीत
C) दौलत राव सिंधिया
D) सवाई जगत सिंह
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन-सा है?
A) मुरैना
B) झाबुआ
C) बालाघाट
D) होशंगाबाद