Question :

असीरगढ़ का किला किस जिले में है?


A) भिण्ड
B) उमरिया
C) बुरहानपुर
D) मन्दसौर

Answer : C

Description :


असीरगढ़ का किला मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में, बुरहानपुर शहर के निकट, सतपुड़ा श्रेणी में स्थित है। इसे “दक्कन का प्रवेश द्वार” माना जाता है। यह ताप्ती नदियों और नर्मदा घाटियों को जोड़ते हुए सतपुड़ा से होकर गुजरने वाले दर्रे का निर्माण करता है। इस किले का निर्माण अहीर राजवंश के असा अहीर द्वारा किया गया था।


Related Questions - 1


इन्दौर स्थित लाल बाग पैलेस का निर्माण किसने कराया था?


A) मल्हारराव
B) तुकोजीराव द्वितीय
C) यशवंतराव
D) अहिल्या बाई

View Answer

Related Questions - 2


प्रत्येक जिले में तारामण्डल स्थापित कर मध्यप्रदेश ने देश में कौन-सा स्थान प्राप्त किया गया है?


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में निम्न में से किस क्षेत्र को सर्वाधिक आवंटन किया गया था?


A) स्वास्थ्य
B) शिक्षा
C) ऊर्जा
D) सिंचाई

View Answer

Related Questions - 4


हाल में मध्यप्रदेश किस/किन विकास प्राधिकरणों के/का गठन का निर्णय लिया है?

 

(अ) विन्ध्य विकास प्राधिकरण

(ब) नर्मदापुरम् विकास प्राधिकरण

(स) महाकौशल विकास प्राधिकरण

(द) सतपुड़ा विकास प्राधिकरण

 

सही कोड का चयन करें:


A) अ और ब
B) अ और स
C) ब और स
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


प्रदेश का एकमात्र घड़ी कारखाना कहाँ स्थित है?


A) बैतुल
B) उज्जैन
C) शिवपुरी
D) गुना

View Answer