Question :

हाल में मध्यप्रदेश किस/किन विकास प्राधिकरणों के/का गठन का निर्णय लिया है?

 

(अ) विन्ध्य विकास प्राधिकरण

(ब) नर्मदापुरम् विकास प्राधिकरण

(स) महाकौशल विकास प्राधिकरण

(द) सतपुड़ा विकास प्राधिकरण

 

सही कोड का चयन करें:


A) अ और ब
B) अ और स
C) ब और स
D) उपर्युक्त सभी

Answer : B

Description :


16 सितम्बर, 2008 को राज्य मंत्रिपरिषद् की बैठक में विंध्य प्रदेश तथा महाकौशल क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए क्रमशः विन्ध्य विकास प्राधिकरण तथा महाकौशल विकास प्राधिकरण गठित करने का निर्णय किया गया।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में सर्वाधिक जिलों वाला सम्भाग कौन-सा है?


A) जबलपुर
B) उज्जैन
C) सागर
D) होशंगाबाद

View Answer

Related Questions - 2


प्रदेश का वन राजिक महाविद्यालय कहाँ है?


A) अलीराजपुर
B) बैतुल
C) देवास
D) बालाघाट

View Answer

Related Questions - 3


कबीर सम्मान से सम्मानित प्रथम व्यक्ति हैं-


A) पं. सत्यनारायण शर्मा
B) गोपाल कृष्णा
C) स्वामी रामस्वरुप शर्मा
D) पूरन चन्द्र

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के खजुराहो के मंदिर को बनाने वाले राजा किस राजपरिवार से संबंधित थे?


A) चंदेल
B) परमार
C) नाग
D) हैहय

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के गठन के संबंध में गलत कथन बताइये-


A) महाकौशल की राजधानी जबलपुर थी
B) बुलढ़ाना, अकोला सहित आठ जिलों को तत्कालीन मुम्बई राज्य में सम्मिलित कर दिया गया।
C) तत्कालीन संपूर्ण विंध्यप्रदेश को मध्यप्रदेश में मिलाया गया।
D) मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील को तत्कालीन राजस्थान को दे दिया गया।

View Answer