Question :

हाल में मध्यप्रदेश किस/किन विकास प्राधिकरणों के/का गठन का निर्णय लिया है?

 

(अ) विन्ध्य विकास प्राधिकरण

(ब) नर्मदापुरम् विकास प्राधिकरण

(स) महाकौशल विकास प्राधिकरण

(द) सतपुड़ा विकास प्राधिकरण

 

सही कोड का चयन करें:


A) अ और ब
B) अ और स
C) ब और स
D) उपर्युक्त सभी

Answer : B

Description :


16 सितम्बर, 2008 को राज्य मंत्रिपरिषद् की बैठक में विंध्य प्रदेश तथा महाकौशल क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए क्रमशः विन्ध्य विकास प्राधिकरण तथा महाकौशल विकास प्राधिकरण गठित करने का निर्णय किया गया।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की 2001 की जनगणना के अनुसार प्रति हजार पुरुष के अनुपात में महिलाओं की संख्या कितनी है?


A) 920
B) 927
C) 1002
D) 1015

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में विद्युत प्रदाय अधिनियम कब लागू हुआ?


A) दिसम्बर 1905
B) सितम्बर 1948
C) अक्टूबर 1950
D) नवम्बर 1950

View Answer

Related Questions - 3


असीरगढ़ का किला किस जिले में है?


A) भिण्ड
B) उमरिया
C) बुरहानपुर
D) मन्दसौर

View Answer

Related Questions - 4


वर्ग किलोमीटर में मध्य प्रदेश राज्य का क्षेत्रफल कितना है?


A) 1,95,215
B) 2,04,192
C) 2,78,168
D) 3,08,252

View Answer

Related Questions - 5


राज्य सचिवालय के मुख्य सचिव की नियुक्ति कैसे की जाती है?


A) राज्यपाल की इच्छा के आधार पर
B) मुख्यमंत्री की इच्छा के आधार पर
C) वरिष्ठता के आधार पर
D) खुली प्रतियोगिता एवं साक्षात्कार के आधार पर

View Answer