Question :

हाल में मध्यप्रदेश किस/किन विकास प्राधिकरणों के/का गठन का निर्णय लिया है?

 

(अ) विन्ध्य विकास प्राधिकरण

(ब) नर्मदापुरम् विकास प्राधिकरण

(स) महाकौशल विकास प्राधिकरण

(द) सतपुड़ा विकास प्राधिकरण

 

सही कोड का चयन करें:


A) अ और ब
B) अ और स
C) ब और स
D) उपर्युक्त सभी

Answer : B

Description :


16 सितम्बर, 2008 को राज्य मंत्रिपरिषद् की बैठक में विंध्य प्रदेश तथा महाकौशल क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए क्रमशः विन्ध्य विकास प्राधिकरण तथा महाकौशल विकास प्राधिकरण गठित करने का निर्णय किया गया।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र में हीरों के बड़े भंडार प्राप्त होने का अनुमान है?


A) देवभोग
B) मलाजखण्ड
C) चिरमिरी
D) मेघनगर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस स्थान पर जोगेश्वरी देवी का मेला आयोजित होता है?


A) चन्देरी (गुना)
B) पोरसा (मुरैना)
C) घोघरा (सीधी)
D) भाण्डेर (ग्वालियर)

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का एकमात्र खेलकूद साप्ताहिक ‘खेल हलचल’ कहाँ से प्रकाशित होता है?


A) भोपाल
B) रायसेन
C) इन्दौर
D) रतलाम

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में कैंसर चिकित्सालय कहाँ स्थित नहीं है?


A) इन्दौर
B) जबलपुर
C) ग्वालियर
D) भोपाल

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भाग पर वन विद्यमान है?


A) 30.72%
B) 32.84%
C) 36.14%
D) 65.15%

View Answer