Question :

हाल में मध्यप्रदेश किस/किन विकास प्राधिकरणों के/का गठन का निर्णय लिया है?

 

(अ) विन्ध्य विकास प्राधिकरण

(ब) नर्मदापुरम् विकास प्राधिकरण

(स) महाकौशल विकास प्राधिकरण

(द) सतपुड़ा विकास प्राधिकरण

 

सही कोड का चयन करें:


A) अ और ब
B) अ और स
C) ब और स
D) उपर्युक्त सभी

Answer : B

Description :


16 सितम्बर, 2008 को राज्य मंत्रिपरिषद् की बैठक में विंध्य प्रदेश तथा महाकौशल क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए क्रमशः विन्ध्य विकास प्राधिकरण तथा महाकौशल विकास प्राधिकरण गठित करने का निर्णय किया गया।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की निम्न परियोजनाएँ एवं उनके निर्मित स्थानों से मिलान कीजिए।

 

परियोजना स्थान
 A. बावनथड़ी परियोजना  1. कुड़वा
 B. पेंच परियोजना  2. मंचगोरा
 C. बाण सागर  3. देवलोद
 D. थॉवर  4. झूलपुर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 1, 4, 2
D) 1, 3, 2, 4

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के गठन के संबंध में गलत कथन बताइये-


A) महाकौशल की राजधानी जबलपुर थी
B) बुलढ़ाना, अकोला सहित आठ जिलों को तत्कालीन मुम्बई राज्य में सम्मिलित कर दिया गया।
C) तत्कालीन संपूर्ण विंध्यप्रदेश को मध्यप्रदेश में मिलाया गया।
D) मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील को तत्कालीन राजस्थान को दे दिया गया।

View Answer

Related Questions - 3


बेसनगर का गरुड़ स्तम्भ किस धर्म से संबंधित माना जाता है?


A) भागवत धर्म
B) जैन धर्म
C) शैव धर्म
D) बौद्ध धर्म

View Answer

Related Questions - 4


प्रसिद्ध पुरातत्व स्थल कायथा किस जिले में स्थित है?


A) उज्जैन
B) सागर
C) छतरपुर
D) रतलाम

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में मंत्रिपरिषद् उत्तरदायी है-


A) मुख्यमंत्री के प्रति
B) राज्यपाल के प्रति
C) विधान सभा के प्रति
D) विधानसभा अध्यक्ष के प्रति

View Answer