Question :

इन्दौर स्थित लाल बाग पैलेस का निर्माण किसने कराया था?


A) मल्हारराव
B) तुकोजीराव द्वितीय
C) यशवंतराव
D) अहिल्या बाई

Answer : B

Description :


लाल बाग पैलेस का निर्माण कार्य होल्कर शासक तुकोजीराव होल्कर द्वितीय ने अठारहवीं सदी में मिस्टर हॉर्वे के सहयोग से शुरु करवाया था जिसे 1921 में तुकोजीराव तृतीय ने पूर्ण कराया।


Related Questions - 1


शिवपुरी में किस वंश के दो व्यक्तियों की समाधियाँ हैं?


A) सिंधिया
B) होल्कर
C) परमार
D) चंदेल

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में किस नहर से सिंचाई होती है?


A) बेनगंगा
B) चम्बल नहर
C) बारना नहर
D) हलाली नहर

View Answer

Related Questions - 3


ऊष्ण कटिबंधीय अर्द्धपर्णपाती वन के संबध में सत्य कथन है-

 

(1) ये वन 100 से 150 सेमी. वर्षा के क्षेत्रों में पाए जाते हैं।

(2) इन वनों में साल, सागौन, बाँस, आदि की बहुलता होती है।

(3) ये वन शिवपुरी, रतलाम, मंदसौर, जिलों में पाए जाते हैं।

(4) ये 50 से 100 सेमी. वर्षा वाले क्षेत्र में पाये जाते हैं।

 

कूट :


A) 1, 2, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 3, 4
D) 1, 2

View Answer

Related Questions - 4


किस माह के समूहों को प्रदेश में द्वितीय गर्मी ऋतु कहा जाता है?


A) जून-जुलाई
B) जुलाई-अगस्त
C) अगस्त-सितम्बर
D) सितम्बर-अक्टूबर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के खेल संस्थानों के संबंध में असत्य कथन को छाँटिए-


A) मध्यप्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन की स्थापना 1946 में हुई
B) मध्यप्रदेश खेल संचालनालय की स्थापना 1975 में हुई
C) मध्यप्रदेश टेबल-टेनिस एसोसिएशन की स्थापना 1957 में हुई
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

View Answer