Question :

मध्यप्रदेश में नवीन ओंकारेश्वर राष्ट्रीय उद्यान किस जिले में प्रस्तावित है?


A) खण्डवा
B) मुरैना
C) हरदा
D) बड़वानी

Answer : A

Description :


वर्तमान में प्रदेश में 10 राष्ट्रीय उद्यान हैं, जबकि दो नवीन राष्ट्रीय उद्यान पन्ना तथा ओंकारेश्वर प्रस्तावित है। इनमें से ओंकारेश्वर खण्डवा जिले के अंतर्गत आयेगा। इस राष्ट्रीय उद्यान का क्षेत्रफल 293.56 वर्ग किमी. होगा।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक उत्पादन होता है:


A) सोयाबीन
B) गेहूँ
C) मूँगफली
D) कपास

View Answer

Related Questions - 2


महाकौशल क्षेत्र किस स्टेट में शामिल था?


A) स्टेट-ए
B) स्टेट-बी
C) स्टेट-सी
D) स्वयं एक स्टेट थी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित में से किस साहित्यकार को लोकसभा में सर्वाधिक समय बैठने का अवसर मिला था?


A) द्वारिका प्रसाद मिश्र
B) बालकवि बैरागी
C) सेठ गोविन्ददास
D) माखनलाल चतुर्वेदी

View Answer

Related Questions - 4


बाणसागर परियोजना से डूब में आने व वाला क्षेत्र कितना है?


A) 58,400 हेक्टेयर
B) 60,230 हेक्टेयर
C) 62,310 हेक्टेयर
D) 68,140 हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किसे गंगा तथा नर्मदा का जल विभाजक माना जाता है?


A) कैमूर कगार
B) भाण्डेर कगार
C) (A) एवं (B) दोनों
D) केवल (B)

View Answer