Question :

मध्यप्रदेश में नवीन ओंकारेश्वर राष्ट्रीय उद्यान किस जिले में प्रस्तावित है?


A) खण्डवा
B) मुरैना
C) हरदा
D) बड़वानी

Answer : A

Description :


वर्तमान में प्रदेश में 10 राष्ट्रीय उद्यान हैं, जबकि दो नवीन राष्ट्रीय उद्यान पन्ना तथा ओंकारेश्वर प्रस्तावित है। इनमें से ओंकारेश्वर खण्डवा जिले के अंतर्गत आयेगा। इस राष्ट्रीय उद्यान का क्षेत्रफल 293.56 वर्ग किमी. होगा।


Related Questions - 1


सम्राट अशोक ने विदिशा के श्रेष्ठी की पुत्री से विवाह किया उसका नाम क्या था?


A) कनिष्ठा
B) श्रीदेवी
C) मिताली
D) रत्नप्रिया

View Answer

Related Questions - 2


पालपुर कूनो अभयारण्य निम्नलिखित किस जिले में स्थित है?


A) मुरैना
B) भिण्ड
C) श्योपुर
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की निम्न परियोजनाएँ एवं उनके निर्मित स्थानों से मिलान कीजिए।

 

परियोजना स्थान
 A. बावनथड़ी परियोजना  1. कुड़वा
 B. पेंच परियोजना  2. मंचगोरा
 C. बाण सागर  3. देवलोद
 D. थॉवर  4. झूलपुर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 1, 4, 2
D) 1, 3, 2, 4

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किस जिले में बंजर भूमि का प्रतिशत अधिक है?


A) टीकमगढ़
B) शाजापुर
C) रतलाम
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में कुल कितने सामुदायिक विकासखण्ड हैं?


A) 313
B) 375
C) 414
D) 513

View Answer