Question :

मध्यप्रदेश में नवीन ओंकारेश्वर राष्ट्रीय उद्यान किस जिले में प्रस्तावित है?


A) खण्डवा
B) मुरैना
C) हरदा
D) बड़वानी

Answer : A

Description :


वर्तमान में प्रदेश में 10 राष्ट्रीय उद्यान हैं, जबकि दो नवीन राष्ट्रीय उद्यान पन्ना तथा ओंकारेश्वर प्रस्तावित है। इनमें से ओंकारेश्वर खण्डवा जिले के अंतर्गत आयेगा। इस राष्ट्रीय उद्यान का क्षेत्रफल 293.56 वर्ग किमी. होगा।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के गठन के समय कुल जिलों की संख्या कितनी थी?


A) 42
B) 43
C) 44
D) 46

View Answer

Related Questions - 2


गेहूँ एवं मक्का पर अनुसंधान के लिए एक नये अंतर्राष्ट्रीय संस्थान की स्थापना मध्यप्रदेश में कहाँ की जा रही है ?


A) छतरपुर
B) जबलपुर
C) नरसिंहपुर
D) शाजापुर

View Answer

Related Questions - 3


जय विलास महल निम्नलिखित किस शासक का निवास था?


A) राजा मदन शाह
B) जीवाजीराव सिन्धिया
C) ह्रदयशाह
D) मानसिंह तोमर

View Answer

Related Questions - 4


वन कर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिए वनराजिक महाविद्यालय की स्थापना कहाँ की गई है?


A) सीधी में
B) शिवपुरी में
C) बालाघाट में
D) शहडोल में

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित कीजिए-

 

बाँध सम्बधित नदी
 (A) पुनासा  (1) सोन
 (B) गाँधीसागर  (2) बेतवा
 (C) बाणसागर  (3) चम्बल
 (D) माताटीला  (4) नर्मदा

 

कूट : A B C D


A) 2 3 1 4
B) 3 1 2 4
C) 1 2 3 4
D) 4 3 1 2

View Answer