Question :
A) खण्डवा
B) मुरैना
C) हरदा
D) बड़वानी
Answer : A
मध्यप्रदेश में नवीन ओंकारेश्वर राष्ट्रीय उद्यान किस जिले में प्रस्तावित है?
A) खण्डवा
B) मुरैना
C) हरदा
D) बड़वानी
Answer : A
Description :
वर्तमान में प्रदेश में 10 राष्ट्रीय उद्यान हैं, जबकि दो नवीन राष्ट्रीय उद्यान पन्ना तथा ओंकारेश्वर प्रस्तावित है। इनमें से ओंकारेश्वर खण्डवा जिले के अंतर्गत आयेगा। इस राष्ट्रीय उद्यान का क्षेत्रफल 293.56 वर्ग किमी. होगा।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश की निम्नलिखित किस जनजाति के लोग अपना मकान कतारबद्ध बनाते हैं, जिसे ‘सहराना’ कहा जाता है?
A) पारधी
B) अगरिया
C) सहरिया
D) भारिया
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौनसा नगर नर्मदा नदी के किनारे नहीं बसा है?
A) होशंगाबाद
B) नरसिंहपुर
C) मण्डला
D) बुरहानपुर
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान को प्रोजेक्ट टाइगर में सबसे पहले शामिल किया गया?
A) संजय अभयारण्य
B) बांधवगढ़
C) माधव नेशनल पार्क
D) कान्हा-किसली
Related Questions - 4
Related Questions - 5
वर्ष 2003 की पशु जनगणना संबंधी तथ्यों में से असत्य कथन बताइए?
A) 2003 की पशु गणना के अनुसार प्रदेश में 2.56 करोड़ पशुधन है
B) इस गणना के अनुसार गौ एवं भैस वंशीय प्रजनन योग्य मादाओं की संख्या 10.62 लाख है
C) इस गणना के अनुसार 85 लाख भेड़ें है
D) 2003 की जनगणना में प्रदेश में बकरे-बकरियों की संख्या 81.42 लाख थी