Question :

निम्नलिखित में से कौन-सी नदी दक्षिण की ओर बहती है?


A) केन
B) बेनगंगा
C) वर्धा
D) गोदावरी

Answer : A

Description :


केन नदी विंध्याचल पर्वत श्रृंखला से निकलकर उत्तर की ओर बहती हुई, यमुना नदी में मिल जाती है, जबकि बेनगंगा, वर्धा, तथा गोदावरी दक्षिण की ओर बहने वाली नदियाँ हैं।


Related Questions - 1


हर्षचरित में हर्ष की जीवनी का वर्णन है, यह ग्रन्थ किसने लिखा?


A) केशवदास
B) कालिदास
C) पद्माकर
D) बाणभट्ट

View Answer

Related Questions - 2


नई उद्योग नीति 2010 के अनुसार कितनी राशि से ज्यादा स्थाई पूंजी निवेश वाले उद्योग को मेगा प्रोजेक्ट माना जाएगा?


A) 15 करोड़ रु. से अधिक
B) 20 करोड़ रु. से अधिक
C) 25 करोड़ रु. से अधिक
D) 30 करोड़ रु. से अधिक

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश में अहिल्या बाईं होल्कर ने लगभग 28 वर्षों तक शासन किया। उनका शासनकाल था-


A) 1767-1795
B) 1768-1788
C) 1739-1778
D) 1735-1763

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में सर्वाधिक अनुसूचित जाति की जनसंख्या का प्रतिशत किस जिले में है?


A) दतिया
B) उज्जैन
C) टीकमगढ़
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में पहली मत्स्य पालन नीति कब घोषित की गई?


A) 10 अप्रैल, 2005
B) 10 मई, 2006
C) 22 जुलाई, 2007
D) 22 अगस्त, 2008

View Answer