निम्नलिखित में से कौन-सी नदी दक्षिण की ओर बहती है?
A) केन
B) बेनगंगा
C) वर्धा
D) गोदावरी
Answer : A
Description :
केन नदी विंध्याचल पर्वत श्रृंखला से निकलकर उत्तर की ओर बहती हुई, यमुना नदी में मिल जाती है, जबकि बेनगंगा, वर्धा, तथा गोदावरी दक्षिण की ओर बहने वाली नदियाँ हैं।
Related Questions - 1
बाणसागर परियोजना में मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश बिहार का क्रमशः वित्तीय अनुपात क्या है?
A) 1 : 2 : 1
B) 2 : 1 : 1
C) 2 : 1 : 2
D) 2 : 2 : 2
Related Questions - 2
देश के 12वें राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने वाले मध्यप्रदेश के विधायकों में दो ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने 1952 में भी प्रथम राष्ट्रपति के चुनाव में भी मतदान किया था। ये विधायक हैं-
(1) श्री निवास तिवारी
(2) श्रीमती जमुना देवी
(3) कुमारी जमुना देवी
(4) हजारी लाल रघुवंशी
सत्य कूट का चयन करेः
A) (1) एवं (3)
B) (1) एवं (2)
C) (3) एवं (4)
D) (2) एवं (4)
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश का निम्नलिखित फसलों के उत्पादन में प्रथम स्थान है:
A) सोयाबीन
B) दलहन
C) अलसी
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान कौन है?
A) राष्ट्रीय चम्बल (मुरैना)
B) वन विहार (भोपाल)
C) सैलाना (रतलाम)
D) जीवाश्म (मण्डला)
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत ग्राम जनपद तथा जिला पंचायत की निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने की प्रकाशन की तिथि से कितने दिन के भीतर प्रथम सम्मेलन आयोजित करने का प्रावधान है?
A) 7 दिन
B) 15 दिन
C) 20 दिन
D) 30 दिन