Question :

निम्नलिखित में से कौन-सी नदी दक्षिण की ओर बहती है?


A) केन
B) बेनगंगा
C) वर्धा
D) गोदावरी

Answer : A

Description :


केन नदी विंध्याचल पर्वत श्रृंखला से निकलकर उत्तर की ओर बहती हुई, यमुना नदी में मिल जाती है, जबकि बेनगंगा, वर्धा, तथा गोदावरी दक्षिण की ओर बहने वाली नदियाँ हैं।


Related Questions - 1


सतपुड़ा पर्वत के सम्बंध में सत्य कथनों को चुनिए-


A) सतपुड़ा पर्वत की लम्बाई 1120 किमी. है।
B) इसके पश्चिम में राजपीपला की पहाड़ी है।
C) यह नर्मदा नदी के दक्षिण में पश्चिम से पूर्व में स्थित है।
D) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं।

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से धारवाड़ शैल प्रमुख खनिज हैं-


A) मैंगनीज एवं संगमरमर
B) संगमरमर एवं ऐस्बेस्टॉस
C) कोयला एवं लौह-अयस्क
D) टंगस्टन एवं क्रोमाइट

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किशोरों में एड्स संबधी जानकारी के प्रसार के लिए निम्नलिखित किसकी सहायता से किशोर शिक्षा नामक एक परियोजना शुरु की गई है?


A) केन्द्र सरकार
B) बिल गेट्स फाउन्डेशन
C) यूनेस्को
D) स्वीडन

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय बैंक नोट प्रेस कहाँ है?


A) जबलपुर
B) देवास
C) ग्वालियर
D) नेपानगर

View Answer

Related Questions - 5


राजघाट बाँध किस नदी पर निर्मित है?


A) नर्मदा
B) बारना
C) तवा
D) बेतवा

View Answer