Question :

मध्यप्रदेश वन्य जीव संरक्षण अधिनियम कब पारित हुआ?


A) 1956
B) 1972
C) 1974
D) 1982

Answer : C

Description :


प्रदेश की पारिस्थितिकीय और पर्यावरणीय सुरक्षा सुनिश्चित करने की दृष्टि से वन्य प्राणियों, पक्षियों और पादपों के संरक्षण के लिए भारतीय वन्य जीव अधिनियम-1972 पारित किया गया। इसके अनुसरण में मध्यप्रदेश में भी मध्यप्रदेश वन्य जीव संरक्षण अधि नियम 1974 में पारित किया गया।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में सीसा का उत्पादन कहाँ से होता है?


A) जबलपुर
B) होशंगाबाद
C) दतिया
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही है?


A) होशंगाशाह का मकबरा - भोपाल
B) नवाब हसन का मकबरा - मांडू
C) गौस मोहम्मद का मकबरा - ग्वालियर
D) झलकारी बाई की समाधि - मंडला

View Answer

Related Questions - 3


 सुमेलित कीजिए-

 

 

सूची-। सूची-।।
 A. हीरा  1. ग्वालियर
 B. मांडू  2. धार
 C. चित्रकूट  3. सतना
 D. गूजरी महल  4. पन्ना

 

कूटः a b c d


A) 4 3 1 2
B) 2 4 3 1
C) 3 1 2 4
D) 1 2 4 3

View Answer

Related Questions - 4


व्याकरण का मान्य रचयिता किसे माना जाता है?


A) मुकुटधर पांडे
B) कामताप्रसाद गुरु
C) भवानी प्रसाद मिश्र
D) माखनलाल चतुर्वेदी

View Answer

Related Questions - 5


कौनसा जिला समूह मध्यप्रदेश में सर्वाधिक सरसों (तिलहनों) का उत्पादन देता है?


A) भिण्ड, मुरैना
B) बस्तर, रायपुर
C) खरगौन, खण्डवा
D) सीहोर, भोपाल

View Answer