Question :

मध्यप्रदेश वन्य जीव संरक्षण अधिनियम कब पारित हुआ?


A) 1956
B) 1972
C) 1974
D) 1982

Answer : C

Description :


प्रदेश की पारिस्थितिकीय और पर्यावरणीय सुरक्षा सुनिश्चित करने की दृष्टि से वन्य प्राणियों, पक्षियों और पादपों के संरक्षण के लिए भारतीय वन्य जीव अधिनियम-1972 पारित किया गया। इसके अनुसरण में मध्यप्रदेश में भी मध्यप्रदेश वन्य जीव संरक्षण अधि नियम 1974 में पारित किया गया।


Related Questions - 1


क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्यप्रदेश (विभाजन के बाद) का देश में कौनसा स्थान है?


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

View Answer

Related Questions - 2


असत्य कथन का चयन करें :


A) पेंच परियोजना छिंदवाड़ा जिले के ग्राम मंचगोरा के निकट पेंच नदी पर स्थित है
B) बण सागर परियोजना रीवा से 50 किमी. दक्षिण में रीवा-शहडोल मार्ग पर बन रहा है
C) रानी अवन्ति बाई सागर (बरगी) परियोजना जबलपुर जिले के बिजौरा ग्राम के समीप बरगी नदी पर 1971 में स्थापित की गई है
D) माताटीला बाँध परियोजना बालाघाट जिले की कटंगी तहसील के कुडवा ग्रम में बाकथड़ी नदी पर निर्माणाधीन है

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से पश्चिम की ओर बहने वाली नदी कौन-सी है?


A) नर्मदा
B) बेतवा
C) ताप्ती
D) 1 एवं 3 दोनों

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित कीजिए

 

विद्युत परियोजना सम्बन्धित जिला /स्थान
 A. अमरकण्टक  1. सोहागपुर
 B. चाँदनी  2. नेपानगर
 C. संजय गांधी  3. बीरसिंहपुर
 D. बरगी  4. जबलपुर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 3, 2, 4
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 1, 3, 4
D) 4, 2, 3, 1

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश राजस्व के संभागीय सर्किट कोर्ट निम्नलिखित किस संभाग में नहीं है?


A) रीवा
B) सागर
C) होशंगाबाद
D) उज्जैन

View Answer