Question :
A) मण्डला, बालाघाट, शहडोल, उमरिया
B) मन्दसौर, नीमच, रतलाम, झाबुआ
C) धार, बड़वानी, खण्डवा, खरगौन
D) इन्दौर, सीहोर, उज्जैन, शाजापुर
Answer : A
लाल तथा पीली मिट्टी की अधिकता मध्यप्रदेश में कहाँ पायी जाती है?
A) मण्डला, बालाघाट, शहडोल, उमरिया
B) मन्दसौर, नीमच, रतलाम, झाबुआ
C) धार, बड़वानी, खण्डवा, खरगौन
D) इन्दौर, सीहोर, उज्जैन, शाजापुर
Answer : A
Description :
बघेलखण्ड में लाल और पीली प्रकार की मृदा (मिट्टी) पाई जाती है जिसमें उर्वरता काफी कम होती है, क्योंकि उर्वरता हेतु आवश्यक ह्यूमस एवं नाइट्रोजन तत्वों की इसमें काफी कमी पाई जाती है। यद्यपि इस मृदा में चूने की मात्रा पर्याप्त होती है फिर भी निक्षालन के कारण यह उर्वरता बढ़ाने में सहायक सिद्ध नहीं होती।
Related Questions - 1
मध्य प्रदेश के किस स्थान को मगध की दूसरी राजधानी बनाया गया था?
A) उज्जयिनी
B) धार
C) अवन्ति
D) महिष्मती
Related Questions - 2
'बैढ़न' को मध्यप्रदेश की ऊर्जा राजधानी कहा जाता है। यह किस जिले में है?
A) सीधी
B) मुरैना
C) ग्वालियर
D) दतिया
Related Questions - 3
सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः
सूची-। | सूची-।। |
(अ) विलमा | (1) ग्वालियर |
(ब) छेरता | (2) भोपाल |
(स) चटकोरा | (3) मुड़िया |
(द) विनाकी | (4) कोरकू |
(य) रागिनी | (5) बैगा |
कूट : अ ब स द य
A) 1 2 3 4 5
B) 4 3 1 2 5
C) 5 3 4 2 1
D) 3 5 4 1 2
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में मूँगफली का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है?
A) मन्दसौर
B) भोपाल
C) खरगौन
D) ग्वालियर
Related Questions - 5
भेड़ाघाट में है-
A) धुआँधार प्रपात
B) 81 मूर्तियों वाला चौंसठ योगिनी मंदिर
C) गौरीशंकर का मंदिर
D) उपर्युक्त सभी