Question :
A) मण्डला, बालाघाट, शहडोल, उमरिया
B) मन्दसौर, नीमच, रतलाम, झाबुआ
C) धार, बड़वानी, खण्डवा, खरगौन
D) इन्दौर, सीहोर, उज्जैन, शाजापुर
Answer : A
लाल तथा पीली मिट्टी की अधिकता मध्यप्रदेश में कहाँ पायी जाती है?
A) मण्डला, बालाघाट, शहडोल, उमरिया
B) मन्दसौर, नीमच, रतलाम, झाबुआ
C) धार, बड़वानी, खण्डवा, खरगौन
D) इन्दौर, सीहोर, उज्जैन, शाजापुर
Answer : A
Description :
बघेलखण्ड में लाल और पीली प्रकार की मृदा (मिट्टी) पाई जाती है जिसमें उर्वरता काफी कम होती है, क्योंकि उर्वरता हेतु आवश्यक ह्यूमस एवं नाइट्रोजन तत्वों की इसमें काफी कमी पाई जाती है। यद्यपि इस मृदा में चूने की मात्रा पर्याप्त होती है फिर भी निक्षालन के कारण यह उर्वरता बढ़ाने में सहायक सिद्ध नहीं होती।
Related Questions - 1
खेल वृत्ति किस आयु से कम के युवा को दिए जाने का प्रावधान है?
A) 15 वर्ष से कम आयु
B) 19 वर्ष से कम आयु
C) 20 वर्ष से कम आयु
D) 21 वर्ष से कम आयु
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के किस जिले से प्रदेश के प्रथम सामुदायिक रेडियो सेन्टर की शुरुआत की गई थी?
A) विदिशा
B) छतरपुर
C) भोपाल
D) धार
Related Questions - 3
किन जिलों का समूह बुंदेलखंड क्षेत्र में आता है?
A) बड़वानी, राजगढ़, शिवपुरी
B) टीकमगढ़, दतिया, छतरपुर
C) जबलपुर, रायपुर, राजनांदगाँव
D) नरसिंहपुर, शहडोल, सतना
Related Questions - 4
इंदौर घराने की शैली का प्रवर्तक किसे माना जाता है?
A) राजा भैया पूँछ वाले
B) कुमार गंधर्व
C) अमीर खाँ
D) राजा चक्रधर सिंह
Related Questions - 5
निम्नलिखित नदियों पर बसे नगरों को सुमेलित कीजिए-
सूची-I | सूची-II |
(A) सिवना | (1) श्योपुर |
(B) बेतवा | (2) बुरहानपुर |
(C) ताप्ती | (3) मंदसौर |
(D) चम्बल | (4) सोनकच्छ |
(5) साँची |
A, B, C, D
A) 1, 2, 3, 4
B) 3, 5, 2, 1
C) 2, 1, 5, 4
D) 4, 5, 2, 1