Question :

लाल तथा पीली मिट्टी की अधिकता मध्यप्रदेश में कहाँ पायी जाती है?


A) मण्डला, बालाघाट, शहडोल, उमरिया
B) मन्दसौर, नीमच, रतलाम, झाबुआ
C) धार, बड़वानी, खण्डवा, खरगौन
D) इन्दौर, सीहोर, उज्जैन, शाजापुर

Answer : A

Description :


बघेलखण्ड में लाल और पीली प्रकार की मृदा (मिट्टी) पाई जाती है जिसमें उर्वरता काफी कम होती है, क्योंकि उर्वरता हेतु आवश्यक ह्यूमस एवं नाइट्रोजन तत्वों की इसमें काफी कमी पाई जाती है। यद्यपि इस मृदा में चूने की मात्रा पर्याप्त होती है फिर भी निक्षालन के कारण यह उर्वरता बढ़ाने में सहायक सिद्ध नहीं होती।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के सबसे कम जनसंख्या वाले जिलों का सही क्रम निर्धारित कीजिए?


A) हरदा, उमरिया, श्योपुर, डिण्डोरी
B) बैतुल, रायसेन, डिण्डोरी, श्योपुर
C) रायसेन, बैतुल, पन्ना, डिण्डोरी
D) पन्ना, शिवपुरी, डिण्डोरी, उमरिया

View Answer

Related Questions - 2


सूर्य का उत्तरायण होने से प्रदेश में क्या परिवर्तन होगा?


A) तापमान में वृद्धि
B) तापमान में कमी
C) तापमान में कोई परिवर्तन नहीं
D) तापमान बराबर होगा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में स्थित निम्न महलों को उनके स्थान के साथ मिलान कीजिए-

 

(अ) खरबूजा महल            (1) मण्डला

(ब) मोती महल                (2) धार

(स) जहाँगीरी महल            (3) चंदेरी

(द) नौखण्डा महल            (4) ओरछा

                                 (5) रायसेन   

 

कूटः अ ब स द


A) 2 1 4 3
B) 5 4 2 1
C) 1 3 5 2
D) 4 2 1 5

View Answer

Related Questions - 4


‘माखनलाल चतुर्वेदी’ का जन्म किस स्थान पर हुआ था?


A) बाबई ग्राम
B) टिगरिया ग्राम
C) श्योपुर ग्राम
D) जमानी ग्राम

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का कौन सा नगर कर्क रेखा के उत्तर में है?


A) बैतूल
B) रीवा
C) बालाघाट
D) सिवनी

View Answer