Question :

लाल तथा पीली मिट्टी की अधिकता मध्यप्रदेश में कहाँ पायी जाती है?


A) मण्डला, बालाघाट, शहडोल, उमरिया
B) मन्दसौर, नीमच, रतलाम, झाबुआ
C) धार, बड़वानी, खण्डवा, खरगौन
D) इन्दौर, सीहोर, उज्जैन, शाजापुर

Answer : A

Description :


बघेलखण्ड में लाल और पीली प्रकार की मृदा (मिट्टी) पाई जाती है जिसमें उर्वरता काफी कम होती है, क्योंकि उर्वरता हेतु आवश्यक ह्यूमस एवं नाइट्रोजन तत्वों की इसमें काफी कमी पाई जाती है। यद्यपि इस मृदा में चूने की मात्रा पर्याप्त होती है फिर भी निक्षालन के कारण यह उर्वरता बढ़ाने में सहायक सिद्ध नहीं होती।


Related Questions - 1


जैन धर्म का प्रसिद्ध तीर्थस्थल कुंडलगिरि कहाँ स्थित है?


A) धार
B) होशंगाबाद
C) नरसिंहपुर
D) दमोह

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश सरकार ने धर्मान्तरण पर नियंत्रण के लिए मध्य प्रदेश धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम कब बनाया?   


A) 1967
B) 1968
C) 1969
D) 1970

View Answer

Related Questions - 3


सही जोड़े बनाइए तथा नीचे दिए गए कूट मे से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 A. जरी के बटुए  1. उज्जैन
 B. भैरवगढ़ के प्रिन्ट  2. धार
 C. बाग की हस्तशिल्प (हैण्डी  क्राफ्ट)  3. भोपाल
 D. चंदेरी की साड़ियाँ  4. अशोक नगर

 

कूटः (a)(b)(c)(d)


A) 3 1 2 4
B) 1 3 4 2
C) 1 3 2 4
D) 3 1 4 2

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में निम्नलिखित कौन-सा पेड़ सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है?


A) तेंदूपत्ता
B) बाँस
C) साल
D) सागौन

View Answer

Related Questions - 5


‘उथली गहरी यादें’ नामक पुस्तक किसने लिखी?


A) प्रभाकर माचवे
B) शंकर बाम
C) मनहर चौहान
D) बालकवि बैरागी

View Answer