निम्नलिखित में से किसने 1857 में अंग्रेजों से संघर्ष किया-
A) शाकिर अली खाँ
B) मोहम्मद उमर खान
C) शहादत खाँ
D) पं. उद्धव दास मेहता
Answer : C
Description :
मध्यप्रदेश के शहादत खाँ 1857 की क्रांति में सम्मिलित थे। इन्होंने इन्दौर के समीप स्थित महू छावनी में अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह किया था।
Related Questions - 1
'बैढ़न' को मध्यप्रदेश की ऊर्जा राजधानी कहा जाता है। यह किस जिले में है?
A) सीधी
B) मुरैना
C) ग्वालियर
D) दतिया
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के संदर्भ में पशु संबंधी संस्थानों से संबंधित सही कथनों को चुनिए :
A) मध्य प्रदेश में पशु संरक्षण के लिए गौवंश आयोग बनाया गया है।
B) मध्य प्रदेश में एक बकरी प्रजनन प्रक्षेत्र तथा 7 बकरी प्रजनन इकाइयाँ कार्यरत हैं
C) मध्य प्रदेश में 10 कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र कार्यरत हैं
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
निम्नलिखित किस तिथि को मध्यप्रदेश में लोक सेवा दिवस के रुप में मनाने का निर्णय किया गया है?
A) 15 जुलाई
B) 25 सितम्बर
C) 30 अक्टूबर
D) 5 दिसम्बर
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में ‘आलमगीर’ का दरवाजा किस दुर्ग/महल में स्थित है?
A) ग्वालियर दुर्ग में
B) अशर्फी महल में
C) जहाँगीर महल में
D) अजयगढ़ दुर्ग में
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में वर्षा के औसत के संबंध का में सही कथन/कथनों का चयन करें :
1. 75 सेमी. से कम वर्षा वाला क्षेत्र निम्न वर्षा का क्षेत्र है।
2. 75 से 100 सेमी. वर्षा वाला औसत से कम वर्षा का क्षेत्र है।
3. 100 सेमी. वर्षा मध्यप्रदेश की औसत वर्षा है।
4. 125 से 150 सेमी. वर्षा औसत से अधिक वर्षा का क्षेत्र है ।
सही कूट चुनें:
A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4
C) 1, 3, 4
D) 1, 2, 4