मध्यप्रदेश से लौह अयस्क का निर्यात निम्न में से किस देश को किया जाता है?
A) जर्मनी
B) जापान
C) फ्रांस
D) 1 तथा 2 दोनों
Answer : D
Description :
मध्यप्रदेश में लौह अयस्क के विशाल संचित भण्डार है। हालांकि छत्तीसगढ़ के पृथक् होने से एक भाग वहाँ चला गया। यहाँ पर उत्पादित होने वाले लौह अयस्क का निर्यात जर्मनी तथा जापान को किया जाता है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश की ऊर्जा राजधानी निम्नलिखित में किसे कहा जाता है?
A) बालाघाट
B) सिंगरौली
C) अशोकनगर
D) टीकमगढ़
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के निम्न शिक्षण संस्थानों को उनके स्तापना स्थान से मिलान कीजिए-
(अ) महात्मा गाँधी विश्वविद्यालय (1) महू
(ब) राष्ट्रीय विधि संस्थान (2) जबलपुर
(स) महर्षि महेश योगी (3) भोपाल
(द) डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर (4) चित्रकूट
राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान
संस्थान (5) ग्वालियर
सही कूट को चुनिए- अ ब स द
A) 5 4 3 2
B) 4 3 2 1
C) 3 2 5 1
D) 2 1 4 3
Related Questions - 3
बाण सागर परियोजना के संबंध में निम्नलिखित तथ्य सही हैं :
(1) परियोजना की लागत 2964 करोड़ रुपये है
(2) इस परियोजना का निर्माण वर्ष 1978 तथा पूर्णता वर्ष 2006 है
(3) इससे 425 मेगावाट बिजली उत्पादित की जायेगी।
(4) इससे प्रभावित ग्रामों की संख्या 336 है।
(5) इसका जल ग्रहण क्षेत्र 18648 किमी है।
सत्य कूट का चयन करें:
A) 2, 3, 4
B) 1, 3, 4, 5
C) 2, 3, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5
Related Questions - 4
केन-बेतवा परियोजना से मध्यप्रदेश की कितनी हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी?
A) 3.90 लाख
B) 4.90 लाख
C) 5.50 लाख
D) 6.50 लाख
Related Questions - 5
हेलियोडोरस मध्य प्रदेश के किस वंश के राजा के दरबार में उपस्थित हुआ?
A) शुंगवंश
B) सातवाहन वंश
C) गुप्त वंश
D) परमार वंश