Question :

मध्यप्रदेश में सोन चिड़िया संरक्षण किस अभयारण्य में किया जा रहा है?


A) घाटीगाँव
B) करैरा
C) (A) और (B)
D) केवल (A)

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश में लुप्तप्राय सोन चिड़िया के लिए दो-अभयारण्य-घाटीगाँव (ग्वालियर) तथा करैरा (शिवपुरी) में स्थापित किए गये हैं, जो सोन चिड़िया के विशेष संरक्षण के लिए है।


Related Questions - 1


मलाजखण्ड ताँबा खदानें कहाँ स्थित हैं?


A) बस्तर
B) मंडला
C) बालाघाट
D) छिन्दवाड़ा

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2009-10 राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान किसे प्रदान किया गया?


A) कविता कृष्णमूर्ति
B) अनुराधा पौडवाल
C) ह्रदयनाथ मंगेशकर
D) नितिन मुकेश

View Answer

Related Questions - 3


भौतिक बनावट की दृष्टि से वर्तमान मध्यप्रदेश को कितने भागों में बाँटा गया है?


A) 5
B) 6
C) 7
D) 9

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित कीजिए-     

 

क्षेत्र  स्थान
 (अ) बुन्देलखण्ड प्रदेश  1. नौगाँव
 (ब) चम्बल उप आर्द्र प्रदेश  2. ग्वालियर
 (स) बघेलखण्ड पठारी प्रदेश  3. शहडोल
 (द) मालवा का पठारी प्रदेश  4. उज्जैन

 

कूट  :  अ  ब  स  द


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 1, 4
C) 2, 4, 1, 3
D) 4, 3, 2, 1

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किसमें लोहे की सर्वाधिक मात्रा पायी जाती है?


A) हेमेटाइड
B) मैग्नेटाइट
C) लाइमोनाइट
D) साइडेराइट

View Answer