Question :

मध्यप्रदेश में सोन चिड़िया संरक्षण किस अभयारण्य में किया जा रहा है?


A) घाटीगाँव
B) करैरा
C) (A) और (B)
D) केवल (A)

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश में लुप्तप्राय सोन चिड़िया के लिए दो-अभयारण्य-घाटीगाँव (ग्वालियर) तथा करैरा (शिवपुरी) में स्थापित किए गये हैं, जो सोन चिड़िया के विशेष संरक्षण के लिए है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के किस जिले में कुल जनसंख्या में से सर्वाधिक प्रतिशत जनजाति निवास करते हैं?


A) बस्तर
B) बैतूल
C) मण्डला
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 2


प्रदेश की वन उपज तथा उसके उपयोग को सुमेलित कीजिए :

 

 (अ) तेंदू पत्ता  (i) कागज
 (ब) बाँस  (ii) कत्था
 (स) खैर  (iii) बीड़ी निर्माण
 (द) हर्रा  (iv) चूड़ी
 (य) लाख  (v) खाद्य सामग्री

 

कूट : अ, ब, स, द, अ


A) i, ii, iii, iv, v
B) iii, i, ii, v, iv
C) iv, v, ii, i, iii
D) iv, ii, i, v, iii

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में कितना प्रतिशत विद्युतीकरण हो चुका है?


A) 90 प्रतिशत से अधिक
B) 94 प्रतिशत से अधिक
C) 97 प्रतिशत से अधिक
D) 99 प्रतिशत से अधिक

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के किन जिलों में रॉक फॉस्फेट उपलब्ध होने का पता चला है?


A) खण्डवा, खरगौन एवं छिन्दवाड़ा
B) सतना, पन्ना एवं बालाघाट
C) सागर, झाबुआ एवं छतरपुर
D) भिण्ड, मुरैना एवं जबलपुर

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?


A) जबलपुर
B) ग्वालियर
C) होशंगाबाद
D) बैतूल

View Answer