मध्यप्रदेश में सोन चिड़िया संरक्षण किस अभयारण्य में किया जा रहा है?
A) घाटीगाँव
B) करैरा
C) (A) और (B)
D) केवल (A)
Answer : C
Description :
मध्यप्रदेश में लुप्तप्राय सोन चिड़िया के लिए दो-अभयारण्य-घाटीगाँव (ग्वालियर) तथा करैरा (शिवपुरी) में स्थापित किए गये हैं, जो सोन चिड़िया के विशेष संरक्षण के लिए है।
Related Questions - 1
प्रदेश का वह कौन-सा गाँव है, जो ऊर्जा के गैर पारम्परिक ऊर्जा स्रोत बायोमास द्वारा प्रकाशित हुआ?
A) गणेशपुरा
B) धमधरा
C) कोड़र
D) कसई
Related Questions - 2
हाल में मध्यप्रदेश किस/किन विकास प्राधिकरणों के/का गठन का निर्णय लिया है?
(अ) विन्ध्य विकास प्राधिकरण
(ब) नर्मदापुरम् विकास प्राधिकरण
(स) महाकौशल विकास प्राधिकरण
(द) सतपुड़ा विकास प्राधिकरण
सही कोड का चयन करें:
A) अ और ब
B) अ और स
C) ब और स
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
निम्नलिखित अभयारण्यों को उनसे संबंधित जिलों से सुमेलित कीजिए:
सूची-I | सूची-II |
(अ) सिंघोरी | (1) देवास |
(ब) नौरोदेही | (2) रायसेन |
(स) केओनी | (3) मण्डला |
(द) फेन मिनीकोर | (4) सीधी |
(5) सागर |
कूट: अ, ब, स, द
A) 2, 5, 1, 3
B) 1, 2, 3, 5
C) 3, 4, 5, 2
D) 4, 5, 3, 1
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
A) मध्यप्रदेश एक स्थल रुद्ध राज्य है
B) कर्क रेखा राज्य के मध्य से होकर गुजरती है
C) मध्यप्रदेश की सीमा पाँच राज्यों से मिली हुई है
D) राज्य का क्षेत्रफल देश का 10.74% है
Related Questions - 5
जलवायु के आधार पर मध्यप्रदेश को कितने भागों में बाँटा गया है?
A) तीन
B) चार
C) छः
D) सात