Question :

मध्यप्रदेश में सोन चिड़िया संरक्षण किस अभयारण्य में किया जा रहा है?


A) घाटीगाँव
B) करैरा
C) (A) और (B)
D) केवल (A)

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश में लुप्तप्राय सोन चिड़िया के लिए दो-अभयारण्य-घाटीगाँव (ग्वालियर) तथा करैरा (शिवपुरी) में स्थापित किए गये हैं, जो सोन चिड़िया के विशेष संरक्षण के लिए है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के निम्न पुलिस संस्थानों को उनके मुख्यालय से सुमेलित करेः

 

 (अ) पुलिस वायरलेस प्रशिक्षण महाविद्यालय  1. सागर
 (ब) पुलिस वर्कशॉप प्रशिक्षण शाला  2. भोपाल
 (स) यातायात पुलिस प्रशिक्षण संस्थान   3. इन्दौर
 (द) जवाहरलाल नेहरु पुलिस अकादमी  4. रीवा

      

कूट : (अ) (ब) (स) (द)


A) 3, 4, 2, 1
B) 4, 3, 1, 2
C) 2, 4, 3, 1
D) 1, 2, 4, 3

View Answer

Related Questions - 2


नर्मदा नदी का अपवाह क्षेत्र है-


A) 93180 वर्ग किमी.
B) 94340 वर्ग किमी.
C) 95250 वर्ग किमी.
D) 96383 किमी.

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की प्रथम खेल नीति कब घोषित हुई?


A) 1985
B) 1989
C) 1992
D) 1997

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की नदियों के संबंध में निम्नलिखित में कौन सा कथन सत्य है?

 

(1) सोन नदी को स्वर्ण नदी भी कहा जाता है।

(2) चम्बल नदी का प्राचीन नाम चर्मावती था।

(3) बेनगंगा का उद्गम स्थल परसवाड़ा का पठार है।

(4) पूरणा ताप्ती की मुख्य सहायक नदी है।

 

सही कुटों का चयन करें-


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित कौन-सा जिला लिंगानुपात के मामले में नीचे है?


A) सतना
B) टीकमगढ़
C) छतरपुर
D) सागर

View Answer